How to apply instant pan card only 10 minutes

दोस्तो जैसे की आप सभी लोगो को पता ही होगा हमारे भारत देश मे आधार कार्ड की उपयोग हर एक अहम दस्तावेज के रूप में होती है।आधार कार्ड का उपयोग बैंक से लेकर सिम कार्ड लेने और पासपोर्ट जैसे दस्तावेज बनवाने के लिए जरूरी होती है।

आधार कार्ड से आपको यह फायदा है की आपको कई दस्तावेज साथ में लेकर नही घूमना पड़ेगा।यदि आप भी उन लोगो में से एक है जिसके पास।पैन कार्ड नहीं हैं और आप पैन कार्ड तुरन्त बनवाना चाहते हैं और अपना पैन कार्ड 10 minutes के अंदर पाना चाहते है तो ये जरूरी information आपके लिए है।आइए जानते है कैसे 10 minutes मे हम पैन कार्ड बनवा सकते है।



घर बैठे पैन कार्ड कैसे बनाए एक स्मार्ट फोन से?


दोस्तो आप सभी लोगो को पता होगा पहले हमे पैन कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म भरना पड़ता था और हमे महीनो इंतजार करना पड़ता था पैन कार्ड पाने के लिए।पर भारत सरकार ने इस समस्या का समाधान निकाल लिया है।आपके सामने आयकर विभाग ने एक नई सुविधा लेके आया है जिसके तहत आप आधार कार्ड की help से आप सिर्फ 10 minutes मे पैन कार्ड बना सकते है ओ भी एक samrt फोन से ऑनलाइन।आइए जानते है कैसे करे हम अप्लाई।

1.सबसे पहले आपको आयकर विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पे जाना पड़ेगा।वेबसाइट पे जाने के लिए यहाँ क्लिक करे।


2.इसके बाद आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे( "Get New PAN") और ("Check Status/Download PAN") अगर आपको न्यू पैन कार्ड अप्लाई करना है तो"Get New PAN" पर क्लिक करें।



3.आपके सामने एक फॉर्म आएगा उसमे आपको अपना आधार कार्ड का नंबर डालके और कैप्चा कोड को सही से फील करके genrate adhar otp पे क्लिक करना होगा।आपका आधार veryfai होने के बाद अपना ईमेल और उसके साथ कुछ जरूरी जानकारियां भी फील करले।




4.आपको सारी जानकारियां फील करने के बाद आपको केवल 10 minutes में आपको पैन कार्ड PDF फाइल में अपने रजिस्टर्ड ईमेल में भेज दिया जाएगा।अगर आप पैन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो आप दुबारा उसी वेबसाइट पर जाके check status/download pan पर क्लिक करके आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।यदि आप हार्ड कॉपी पाना चाहते है तो आपको इसका 50 रू शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.