Google Adsense क्या हैं ? गूगल ऐडसेंस पर एकाउंट कैसे बनाए?

Google AdSense : गूगल एडसेंस एक ऐसा फ्लैटफॉर्म है जहा से लोग ऑनलाइन पैसे कमाते है । अगर आप भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो गुगल ऐडसेंस से पैसा कमा सकते है। यह एक ऐसा जरिया है जहा से आप लाखो रुपया महीना कमा सकते है। पूरी दुनिया में जितने भी ब्लॉगर या युट्यूबर है सब लोग एडसेंस से ही पैसा कमाते है।


 

Google AdSense क्या है. Google AdSense काम कैसे करता है और गुगल ऐडसेंस पर एकाउंट कैसे बनाए अगर आपको ये बात नही पता है तो पहले आप इसके बारे में जान ले क्युकी इसके बारे में जानना बहुत ही जरूरी है ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए।


अगर आप एडसेंस कर बारे में जानना चाहते है तो आप सही पोस्ट पर आए है आज हम गूगल एडसेंस कर बारे में बहुत ही आसान सब्दो में बताएंगे ताकि आप लोगो को बारीकी से गॉगल एडसेंस कर बारे में पता चल सके।


गुगल ऐडसेंस क्या है? (What is Google AdSense)


Google AdSense गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जो की CPC (Cost par click) ad network हैं। गूगल एडसेंस दुनिया की सबसे बड़ी विज्ञापन नेटवर्क में से एक है। यू ट्यूब या फिर कोई ब्लॉग या वेबसाइट पर अप्रूव करके अपने प्लेटफार्म पर गूगल एडसेंस का ad दिखाकर ऑनलाइन पैसों की कमाई कर सकते है।

Google AdSense काम कैसे करता है?


गूगल एडसेंस विज्ञापन और publisher के बीच में एक intermediate का काम करता है। publisher उन्हें कहते जो यू ट्यूब या वेबसाइट पर कॉन्टेंट प्रोवाइड करते है। या फिर गूगल को अपनी प्रोमोशन के लिए विज्ञापन देते है।


विज्ञापन publisher को गूगल पर विज्ञापन दिखाने के लिए पैसे देने पड़ते है।जिसे गूगल अधिक से अधिक लोगो के पास गूगल विज्ञापन दिखता है।




जो publishers होते है उन्हे अपनी वेबसाइट या ब्लॉग यू ट्यूब पर विज्ञापन दिखाने के लिए गूगल एडसेंस का अप्रूव लेना पड़ता है। अप्रूव मिलने के बाद publishers अपने कॉन्टेंट के बीच में विज्ञापन दिखाते है। अपने अक्सर देखा होगा यू ट्यूब देखते समय गूगल बीच बीच में विज्ञापन दिखाते हुए। गूगल अक्सर आपको वही विज्ञापन दिखता है जिसमे आपको रुचि हो। अगर आप विज्ञापन देखते है या फिर उसपे क्लिक करते है गूगल हमे उसी का पैसा देता है।


Google AdSense में एकाउंट कैसे बनाए?


आज के समय में गूगल एडसेंस का अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है पर जो नही जानते है उनके लिए भी बहुत आसान है आपको बस गूगल में एडसेंस सर्च करना होगा।


• सबसे पहले आप गूगल एडसेंस को ओपन कर लीजिए।
• इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा आप Get Started पर क्लिक करे।
• अब आप उस ईमेल आईडी को सेलेक्ट करले जिससे आप गूगल एडसेंस बनाना चाहते है।
• अब आपके सामने एक और पेज खुलकर आएगा जहा आपसे एक वेबसाइट या यू ट्यूब का लिंक पूछा जायेगा आप वहा पे अपना लिंक पेस्ट कर दे और गूगल की Terms and Conditions को एक्सेप्ट करके स्टार्ट युसिंग ऐडसेंस पर क्लिक करे
• इसके बाद आपको अपनी पर्सनल डीटेल भरनी है। और प्रोसेस को। comolete करना है।


इस प्रकार से आपका एडसेंस का अकाउंट बन जायेगा और आप उसमे यूट्यूब या ब्लॉग को जोड़कर उसमे विज्ञापन दिखाकर पैसा कमा सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.