Facebook Se Paise Kaise Kamaye 11 सबसे आसान तरीके

Facebook Se Paise Kaise Kamaye: आज के लेख मे हम Facebook के बारे मे डिटेल्स मे जानेंगे, आज के समय मे बहुत से लोग Facebook का इस्तेमाल करते होंगे पर पर उनमे से कुछ ही लोग जानते है Facebook Se Paise Kaise Kamaye के बार मे, शायद आपको यह सुनकर आश्चर्य होगा Facebook की मदद से हम अच्छा पैसा कमा सकते है। वह भी बिना किसी इनवेस्टमेंट के


Facebook Se Paise Kaise Kamaye 11 सबसे आसान तरीके



आज कल के लगभग सभी लोग Facebook का इस्तेमाल फोटो को लाइक करने तथा विडिओ और स्टैटस देखने के लिए करते है ,लेकिन बहुत ऐसे यूजर है जो Facebook का इस्तेमाल करके महीने का लाखों रुपये आसानी से घर बैठे कमा रहे है। 

अगर आप लोग भी सोच रहे है Facebook का इस्तेमाल करके इंटेरटेन्मेंट के साथ साथ अच्छा पैसा मिल जाए तो आप सही लेख पर आए है, इस टेक्नॉलजी के युग मे Facebook का इस्तेमाल हर रोज किया जाता है, तो मैंने सोचा क्यू ना आप लोगों को Facebook के माध्यम से पैसे कमाने के बारे  मे बताया जाए। 


तो चलिए हम बिना देरी किए शुरू करते है और जानते है Facebook Se Paise Kaise Kamaye, Facebook क्या है, Facebook अकाउंट कैसे बनाए इत्यादि। 


Facebook क्या है?


यह एक सोशल मीडिया नेटवर्क है जिसका हम इस्तेमाल करके अपने दोस्तों और रिस्तेदारो से जुड़ सकते है,  और इससे हम बिना किसी चार्ज के बात भी कर सकते है, यू कहे तो यह दूसरे लोगों से जुडने का एक बेहतर प्लेटफॉर्म है, Facebook बिल्कुल फ्री है इसमे हम फ्री मे Facebook अकाउंट तथा Facebook पेज बना सकते है, और इसका इस्तेमाल जितना चाहे कर सकते है। 

जैसा की हमने पहले ही बताया यह एक सोशल मीडिया नेटवर्क है, जहा पर बहुत सारे एक दूसरे से जुड़े रहते है, अगर हम इसकी लॉन्च डेट की बात करे तो यह 4 फरवरी 2004 को लॉन्च किया गया था तब से लेकर ये पूरी दुनिया का लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है, इसके फाउन्डर Mark Zuckerberg है। 

आप सभी लोग जानते है Facebook से करोड़ों लोग जुड़े हुए है, औरत इसका इस्तेमाल आप पैसे कमाने के लिए कर सकते है, क्युकी इसके द्वारा हम बहुत ही आसानी से करोड़ों लोगों तक पहुच सकते है, तो चलिए हम जानते है Facebook से पैसे कैसे कमाए। 

Facebook से पैसे कमाने के लिए क्या जरूरी है?


फेसबूक से पैसे कमाने के लिए हमारे पास कुछ चीजों का होना अनिवार्य है जो की हमने नीचे बताया है:

  • Facebook Account 
  • Mobile, Laptop, Computer 
  • Target Audience 
  • Internet Connection 

अगर आपके पास ऊपर बताए गए चीजों मे सभी चीज मौजूद है तो आप Facebook की मदद से आसानी से पैसे कमा सकते है 

फेसबुक अकाउंट कैसे बनाए?


हम फेसबुक से पैसे कमाने के तरीकों को जानने से पहले ये जान लेते है फेसबूक अकाउंट कैसे बनाए, अगर आपने पहले से ही फेसबूक अकाउंट बना लिया है तो आपको फेसबुक अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है आप उसी अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते है, जिन लोगों ने अभी तक फेसबुक अकाउंट नहीं बनाया है उनके लिए कुछ सिम्पल स्टेप नीचे बताया गए है जिसका उपयोग करके एक नया फेसबूक अकाउंट बना सकते है। 


फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे:

  1. सबसे पहले आप फेसबुक की वेबसाइट पर जाएं - www.facebook.com
  2. वहां पहुंचकर, साइन अप फॉर्म भरें। आपका पहला नाम, अंतिम नाम, मोबाइल नंबर या ईमेल पता, पासवर्ड, जन्मतिथि आदि जानकारी दर्ज करें।
  3. सभी जानकारी भरने के बाद, 'साइन अप' या 'रजिस्टर' बटन पर क्लिक करें।
  4. उसके बाद आपको अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए कुछ और जानकारी देने के लिए कहा जाएगा, जैसे कि मोबाइल नंबर पर एक कोड भेजा जाएगा जिसे आपको दर्ज करना होगा।
  5. अब आपका अकाउंट बन गया है, आप अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर और अन्य जानकारी को Add कर सकते हैं।

Facebook से पैसे कैसे कमाए?


फेसबूक एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल बचे, बूढ़े, जवान सभी लोग करते है, अभी के समय मे फेसबूक पर पैसे कमाने के लिए बहुत सारे आसान तरीके भी आ चुके है जिसका इस्तेमाल करके बहुत से लोग पैसे कमा भी रहे है हम आपको कारगर तरीके बताने जा रहे है जिससे आप फेसबूक से पैसे कमा सकते है।  

  • फेसबूक ग्रुप बनाकर हर दिन 2000 कमाए
  • फेसबूक रील्स से पैसे कमाए 
  • फेसबूक द्वारा विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाए 
  • AI की मदद से फेसबूक से पैसे कमाए 
  • फेसबूक पेज बनाकर फेसबूक से पैसे कमाए
  • फेसबूक पर विडिओ कंटेन्ट के जरिए पैसे कमाए 
  • PPD साइट द्वारा  फेसबूक से पैसे कमाए 
  • अकाउंट मैनेज करके फेसबूक से पैसे कमाए
  • URL Shortner से फेवबुक पर पैसा कमाए
  • Freelancing के द्वारा फेसबूक से पैसे कमाए
  • रेफरल प्रोग्राम प्रमोट करके फेसबूक से पैसे कमाए

चलिए अब हम  Facebook से पैसे कैसे कमाए के सभी तरीकों के बारे मे डिटेल्स से समझते है जिससे आप भी फेसबूक से पैसे कमा पाए। 

#1. फेसबूक ग्रुप से पैसे कैसे कमाए


आप फेसबूक पर अनेकों प्रकार के ग्रुप देखे होंगे और आप उस पर चैट के साथ मस्ती भी किए होंगे पर क्या आपको पता है की आप फेसबूक ग्रुप से भी अच्छा खाशा Income कर सकते है 

फेसबूक मे अपने विचारों, भावनाओ को साझा करने के लिए फेसबूक ग्रुप को बेहतरीन प्लेटफॉर्म माना जाता है, क्युकी इसमे अपने जैसे बहुत सारे लोग जुड़े होते है, और आप भी किसी ना किसी ग्रुप का सदस्य होंगे, जिसमे आप चैट तथा मस्ती भी करते होंगे, पर क्या आप जानते है मस्ती के साथ साथ आप फेसबूक ग्रुप से पैसे भी कमा सकते है। 

यदि आपके पास ऐसा कोई ग्रुप है जिसका सदस्य की संख्या 10000 या उससे अधिक हो चुके हो तो आप इससे घर बैठे आसानी से अछे पैसे कमा सकते है, लेकिन पैसे कमाने के लिए आपका ग्रुप का ऐक्टिव होना बहुत जरूरी है, अगर हम इसे सरल भाषा मे कहे तो आपको उस ग्रुप मे पोस्ट करते ही आपके पोस्ट पर प्रतिक्रिया मिलनी शुरू हो जाना चाहिए तभी आप अपने फेसबूक ग्रुप से अच्छा पैसा कमा सकते है।


फेसबूक ग्रुप बनाने के बाद पैसे कमाने के अनेकों साधन है जैसे की:

  • अपना ग्रुप Rent पर देकर 
  • Event Create करके 
  • URL Shortener की Help से 
  • Cross Promotion करके 
  • अपने किसी बिसनेस के लिए Leads को Generate करके 
  • Paid Post के Publish करके 
  • Premium Group बनाकर 

#2. फेसबूक रील्स से पैसे कमाए


आज कल फेसबूक रील्स काफी ट्रेंडिंग मे चल रहा है फेसबूक रील्स को बहुत लोग देखना पसंद करते है, और यह दूसरों के मुकाबले जल्दी वायरल भी हो जाती है, आप फेसबूक रील्स की मदद से अपने फेसबूक अकाउंट पर फॉलोअर्स और Views को आसानी से बढ़ा सकते है

लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फेसबूक अकाउंट को एक प्रोफेशनल अकाउंट मे तब्दील करना होगा उसके बाद आप अपने फेसबूक पर रील्स अपलोड करके अकाउंट को मोनेटाइज कर सकते है और फिर उससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। पर इसके लिए सबसे पहले आपको Facebook Criteria को पूरा करना होगा। 

Facebook Criteria क्या है? 


आपके अकाउंट पर कम से कम 5 विडिओ उपलोडेड होना चाहिए 
60 दिनों मे आपके विडिओ पर 60,000 मिनट्स का Watch Time होना चाहिए 
आपके फेसबूक पेज या अकाउंट पर कम से कम 5,000 फॉलोवर्स होना चाहिए

#3. फेसबूक द्वारा विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाए


फेसबूक बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, फेसबूक पर केवल बहरतीय यूजर 32 करोड़ के आस पास है, इसका मतलब ये हुआ आपको अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए बहुत सारे कस्टमर मिल जाएंगे, 

आप अपने फेसबूक पर प्रोडक्ट के विज्ञापन या Ads दे सकते है जिससे आपके प्रोडक्ट की सेल बढ़ने की चेंजेस जयद हो जाती है, इसके पहले फेसबूक पर केवल बड़ी बड़ी कंपनी ही विज्ञापन देती थी, लेकिन अभी के समय मे कोई भी फेसबूक पर विज्ञापन दे सकता है चाहे उसका बिसनेस छोटा हो या बड़ा। 


आपको फेसबूक पर Ad दिखाने के लिए कुछ पैसे भी देने पड़ेंगे और उसके बाद आपको एक यूनिक और ओरिजनल Ad बनानी होगी, जिसे फेसबूक पर दिखाई जाएगी, ऐसे ही बहुत सारे ऐसे Digital Marketers है जो दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करते है और कमीशन कमाते है। 

फेसबूक विज्ञापन के फायदे 

  • इससे अपने प्रोडक्ट या किसी भी सर्विस का सेल बढ़ा सकते है
  • इसमे आप Word Wide मे अपने विज्ञापन दिखा सकते है
  • फेसबूक मे विज्ञापन देना बहुत ही आसान है 
  • इससे आप अपने फेसबूक पेज को भी प्रमोट कर सकते है

#4. AI की मदद से फेसबूक से पैसे कमाए


फेसबुक से पैसे कमाने के लिए एक तरीका है ऐप डेवलपमेंट। आप एक AI (Artificial Intelligence) पर आधारित ऐप का डेवलपमेंट कर सकते हैं जो उपयोगकर्ताओं को सहायता प्रदान करता है, सेवाएं प्रदान करता है, या फिर उनकी जरूरतों को पूरा करता है। यह ऐप आपके द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का विज्ञापन कर सकता है और उपयोगकर्ताओं से पैसे कमा सकता है। 

इसके अलावा, आप AI तकनीक का उपयोग करके उत्पादों की विपणन स्ट्रैटेजी तैयार कर सकते हैं। AI के उपयोग से आप उपयोगकर्ताओं की पसंद और रुझानों को समझ सकते हैं और उन्हें उनकी आवश्यकताओं के अनुसार उत्पादों या सेवाओं की पेशकश कर सकते हैं। इससे आपकी व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सकता है और फिर आप पैसे कमा सकते हैं।

#5. . फेसबूक पेज बनाकर पैसे कमाए 


यदि आप फेसबूक पेज की मदद से पैसा कमाना चाहते है तो आपको सबसे पहले एक फेसबूक पेज बनाना होगा, फेसबूक पेज एक बेहतर तरीका है पैसे कमाने के लिए, अगर आपके पास पहले से ही फेसबूक पेज है तो अच्छा बात है आप उसका इस्तेमाल करके लाखों कमा सकते है , अगर आपके फेसबूक पेज नहीं है तो आपको हमने नीचे कुछ स्टेप बताए है जिसको आप फॉलो करके अपना एक खुद का फेसबूक पेज बना सकते है। 

  • फेसबूक एप को ओपन करे। 
  • इसके बाद आपको अपने प्रोफाइल आइकान पर क्लिक करना होगा। 
  • क्लिक करने के बाद आपको सामने पेज का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसको आपको चयन करना होगा। 
  • पेज को चयन करने के बाद आपको Create का ऑप्शन मिलेग आप उसे क्लिक करे 
  • उसके बाद आपको Get Started पर क्लिक करना है और अपने पेज के लिए एक युनीक नाम का चयन करे। 
  • अब आपको  कैटेगरी चुनकर “Create” पर क्लिक करके आगे बढ़ना है 
  • इसके बाद आपको अपना एक Goal को सिलेक्ट करना है और एक अच्छा सा फोटो अपलोड करना है। 
  • सभी चीज होने के बाद आपको अपने दोस्तों को इन्वाइट करना है और फिर अंत मे आपका फेकबूक पेज बनाकर रेड्डी हो जाएगा। 

फेसबूक पेज बनाने के बाद आपको अपने फेसबूक पेज पर ज्यादा से ज्यादा रीच लाना है और साथ ही अपने पेज पर रील्स विडिओ को अपलोड करके Views बढ़ाना है, अगर आप एक बार क्रिटेरिया को पूरा कर लेते है तो आप Monetization Tool Facebook पर जाकर अपने फेसबूक पेज को मोनेटाइज कर सकते है। 

इसके अलावा आप अपने फेसबूक पेज पर बड़ी बड़ी कंपनी की Advertising के लिए प्रोडक्ट और सर्विस को भी प्रमोट कर सकते है, यदि आपके पास अपने फेसबूक पेज को मांगे करने के लिए समय नहीं है तो आप उसे बेचकर भी पैसा कमा सकते है। 

फेसबूक से पैसे कमाने के तरीके अनेक है जैसे की-

  • फेसबूक पेज पर Paid Post डालकर 
  • अपने फेसबूक पेज को Rent पर देकर 
  • अपने किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट को बेचकर
  • किसी भी प्रकार का कोर्स या डिजिटल कंटेंट को बेचकर 
  • अपने फेसबूक पेज को बेचकर

#6. फेसबूक पर विडिओ कंटेन्ट के जरिए पैसे कमाए


आज के समय मे फेसबूक यूट्यूब के बाद दूसरा सबसे बड़ा विडिओ प्लेटफॉर्म बन गया है, अभी के समय मे देखा जाए तो करोड़ों लोग रोज फेसबूक पर विडिओ देखते है, ऐसे मे अगर आप विडिओ बनाना पसंद करते है तो फेसबूक पर विडिओ डालकर अच्छा पैसा कमा सकते है। 

फेसबूक पर विडिओ कंटेन्ट के जरिए पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक फेसबूक पेज की जरूरत पड़ेगी, और आप फेसबूक पेज कैसे बनाएंगे ऊपर विस्तार से बताया गया है देख सकते है, अगर आप विडिओ डालना शुरू कर देते है तो आपको प्ले स्टोर से फेसबूक स्टूडियो एप डाउनलोड करना होगा। आप अपनी फेसबूक पेज को उसी से हैन्डल कर सकते है। 


फेसबुक स्टूडियो को कम्प्लीट सेटअप करने के बाद आप पेज पर रोजाना विडिओ पब्लिश कर सकते है, जब आपके पेज पर 10,000 हजार लाइक कम्प्लीट हो जाते है तो आप आपने पेज को मोनेटाइज कर सकते है मोनेटाइज करने के बाद आप अपने विडिओ पर विज्ञापन दिखा सकते है जिसके जरिए आपको अर्निंग होगी। 

#7. PPD साइट द्वारा  फेसबूक से पैसे कमाए


अगर आपके पास अच्छे खासे फॉलोअर्स वाले फेसबुक ग्रुप या पेज है और आप उसमें प्रीमियम कंटेंट पोस्ट करते हैं तो यह तरीका आपके लिए बहुत सही होने वाली है

PPD का फूल फॉर्म Pay Per Download होता है, असल में यह एक ऐसी वेबसाइट होती है जहां पर हम किसी भी प्रकार की फाइल सॉफ्टवेयर या एक आदि को अपलोड करके सुरक्षित स्टोर कर सकते हैं और किसी के साथ भी इसे शेयर कर सकते हैं।

अगर कोई यूजर आपके लिंग से उसे फाइल को डाउनलोड करता है तो वह फाइल डाउनलोड होने से पहले उसे यूजर को विज्ञापन दिखाई देता है जिससे आप अर्निंग करते हैं। बिना विज्ञापन देखे यूजर फाइल को एक्सेस नहीं कर पाएगा।

माली जी आपके पास कोई ऐसा ग्रुप है जिसमें आप कोई कोर्स को साझा करते हैं तो उसमें आप उसे कोर्स के फाइल्स को भी शेयर करते होंगे।


उन फाइल्स को आप PPD वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं और उससे अच्छा खासा इनकम कर सकते हैं इससे लोगों को फाइल्स भी मिल जाएगी और आपके कुछ आरंग भी हो जाएंगे हमने कोर्स का केवल उदाहरण ही दिया है आप किसी भी प्रकार का कंटेंट इसमें अपलोड कर सकते हैं जिससे यूजर को हेल्प मिले।

भारत में कुछ मशहूर PD वेबसाइट है जो कि कुछ इस प्रकार है:

  • ShareCash
  • UploadOcean
  • Up-load.io
  • DollarUpload
  • AdscendMedia
  • DoUploads
  • UserUpload
  • UploadSmith
  • UserCloud
  • UserDrive

#8.अकाउंट मैनेज करके फेसबूक से पैसे कमाए


Account Manage करके भी आप एक अच्छा इनकम कर सकते हैं और यह कैसे संभव है जो बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज होते हैं उनके पास फेसबुक चलाने का समय नहीं होता है लेकिन उन्हें मार्केट में अपनी पहचान बनाने के लिए हमेशा एक्टिव होने की जरूरत होती है।

इसी समस्या से बचने के लिए बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज फेसबुक मैनेजर को हायर करते हैं जो उनके लिए रेगुलर पोस्ट अपलोड कर सके

 कमा सकते हैं परंतु इससे संबंधित जो भी प्रतिक्रिया होती है उन्हें आपको फेसबुक पर पोस्ट करने की जरूरत होती है इसके लिए आपको हर महीने सैलरी मिलती है जो इंटरव्यू के दौरान तय की जाती है।

#9. URL Shortner से फेवबुक पर पैसा कमाए


फेसबुक से पैसे कमाने में अगर आप ज्यादा अपना दिमाग नहीं लगाना चाहते हैं तो यूआरएल शॉर्ट नोट एक बेहतरीन तरीका है पैसे कमाने के लिए।

फेसबुक पर आपको ऐसे कई ग्रुप मिल जाएंगे जहां पर प्रीमियम कंटेंट डाला जाता है और यूजर को दूसरी वेबसाइट पर ट्रांसफर किया जाता है आप भी इस तरह के ग्रुप को बना सकते हैं और उसमें डाले जाने वाले लिंक से लाभ उठाकर कमाई कर सकते हैं।

अगर हम इसे सरल भाषा में कहे तो जो लंबे URLs होते हैं उन्हें छोटे URL में तब्दील किए जाते हैं जब कोई यूजर इस लिंक पर क्लिक करता है तो वेबसाइट के लोड होने से पहले कुछ ही सेकंड में विज्ञापन दिखाया जाता है जिससे आपकी कमाई होती है


फेसबुक पर अर्निंग करने के लिए कुछ फेमस यूआरएल शार्टनर्स है जो कि कुछ इस प्रकार है:

  • ShrtFly 
  • Shorte.st
  • Za.gl
  • Linkvertise

#10.Freelancing के द्वारा फेसबूक से पैसे कमाए


फेसबुक पर पैसे कमाने के लिए फ्रीलांसिंग का भी जरिया बेहतर जरिया है, फ्रीलांसिंग के लिए फेसबुक पर ग्रुप आजकल बहुत ही आसानी से मिल जाते हैं, अगर आप भी किसी स्कूल में माहिर है तो आप भी अपनी सर्विस को फ्रीलांसिंग के रूप में यूजर को दे सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने टारगेट ऑडियंस टूटने होंगे, आप जिस भी स्केल में माहिर होंगे उस रिलेटेड फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करें और आप उसे स्केल के बारे में पोस्ट करें इसके बाद आप कस्टमर से कमेंट या चैटिंग के माध्यम से बात कर सकते हैं और अपनी डील को फिक्स कर सकते हैं।

अगर आप सोच रहे हैं हमें तो कोई स्किल आती ही नहीं है तो चिंता करने वाली कोई बात नहीं है, आप यूट्यूब के माध्यम से भी किसी भी अपने मन पसंदीदा स्किल को सीख सकते हैं और उसको फ्रीलांसिंग के तौर पर उपयोग कर सकते हैं।

#11. रेफरल प्रोग्राम प्रमोट करके फेसबूक से पैसे कमाए


आपको शायद नहीं पता होगा पर यह सही है हम रिफेरल प्रोग्राम प्रमोट करके भी फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं, लेकिन क्या आपको पता है One Code, 5 Paisa, Jupiter, Phone Pe, Meesho, Google Pay जैसे एप्स के बारे में, पर बहुत सी ऐसे लोग हैं जो इन एप्स के बारे में नहीं जानते हैं पर इन एप्स के रिफेरल लिंक को शेयर करके भी हम पैसे कमा सकते हैं।

इन एप्स के लिए कुछ कंडीशन होते हैं जैसे कि आप मान लीजिए आप किसी यूज़र को अपनी रिफेरल लिंक को शेयर करते हैं और वह यूजर आपके ही लिंग से उसे एप्स को डाउनलोड करता है और अपना अकाउंट सफलतापूर्वक उसमें खोलना है और अपनी KYC को पूरा करता है। 

तो यहां आपको एक रेफर का 100 से₹1000 तक मिल सकते हैं आप इन एप्स को जितना ही रेफर करेंगे आप उतना ही अच्छा कमाई कर सकते हैं।

FAQs - Facebook Se Paise Kaise Kamaye


Q. फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स पैसे कमाने के लिए?
Ans. आपको फेसबूक पर पैसे कमाने के लिए कम से कम 10k फॉलोवर होने के बाद आप फेसबुक पेज पैसे कमाने के लायक हो जाता है।

Q. फेसबुक रील्स प्रति व्यू कितना भुगतान करता है?
Ans.आप फेसबुक रील्स पर प्रति Views पर $0.01 से $0.10 तक कहीं भी कमाई की कर सकते हैं। लेकिन, ऐसी रिपोर्टें आई हैं कि कुछ यूजर प्रति View पर $10 तक भी कमाते हैं।

Q. Facebook पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं
Ans. Cristiano Ronaldo और इनके फेसबुक एकाउंट पर 163 मिलियन फॉलोअर्स है। 

निष्कर्ष - Facebook Se Paise Kaise Kamaye


हमने आपको बताया फेसबूक से पैसा कैसे कमाए? हमने जो तरीके बताए है वह सभी पोपुलर तरीकों मे से परमुख तरीके है, पैसा कमाने के लिए आपके पास स्किल और समय होना चाहिए, इससे आप महीने के 50 हजार से 1 लाख तक भी कमा सकते है। 

मुझे आशा है आपको हमारे द्वारा लिखा गया लेख जरूर पसंद आया होगा अगर आपको हमारे द्वारा बताए गए तरीकों मे से आप पैसा कमाते है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि ओ भी अनलाइन पैसा कमा सके धन्यवाद.
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.