Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye - Secret Top 10+ आसान तरीके

नमस्कार दोस्तों आज की एक और लेख में आपका स्वागत है आज हम बात करेंगे Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye? आपने देखा होगा आज के समय में Reals Video काफी वायरल हो रही है।


Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye


इसी चीज को देखते हुए फेसबुक ग्रुप ने यूट्यूब और इंस्टाग्राम के बाद अब अपना खुद का Reals Video फीचर्स लॉन्च कर दिया है। Reels वीडियो एक प्रकार का शॉर्ट वीडियो होता है, जिसको अभी के समय में काफी पसंद किया जा रहा है।



यह फीचर्स मुख्य रूप से Entertainment को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है, रील्स वीडियो का फीचर्स फेसबुक के ऊपर कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया है, रील्स वीडियो के ऊपर रिच ज्यादा होने की वजह से इसके ऊपर व्यूज ज्यादा बढ़ रहे है। और इसी के वजह से आपके फॉलोवर्स बढ़ने के चांसेस भी बढ़ जाते हैं।


जैसे ही आपके पास फॉलोवर्स बढ़ने लगते हैं, तब आपके पास पैसे कमाने की अपॉर्चुनिटी भी बढ़ जाती है। मैं आपको सारे तरीके बताने की कोशिश करूंगा जिससे कि आप फेसबुक रील्स से पैसे कमा सकते हैं।


मुझे उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको किसी और आर्टिकल को पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी, तो चलिए बिना समय गवाएं हम बारीकी से जान लेते हैं। Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye?


  1. Facebook रील्स क्या है ? (What is Facebook Reels In Hindi)
  2. Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye In Hindi
  3. 1.एफीलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing In Hindi)
  4. 2.ब्लॉगिंग से पैसे कमाए (Blogging Se Paise Kamaye In Hindi)
  5. 3.Paid प्रमोशन करके फेसबुक रील्स से पैसे कमाए
  6. 4.फेसबुक एड्स के द्वारा पैसे कमाए
  7. 5.स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाए
  8. 6.छोटे क्रिएटर को प्रमोट करके पैसे कमाए
  9. 7.फेसबुक रील्स से यूट्यूब वीडियो को प्रमोट करके पैसे कमाए
  10. 8.रेफरिंग एप्स को प्रमोट करके पैसे कमाए
  11. 9. ऑनलाइन सेवाएं देकर फेसबुक रेल से पैसे कमाए
  12. 10. फेसबुक Reels में Play Bonus के जरिए पैसे कमाए
  13. 11. Facebook Page बेचकर पैसा कमाए
  14. फेसबुक पर रील्स वीडियो कैसे बनाए
  15. फेसबुक रील्स को बनाते समय कौन-कौन सी बातों का ध्यान चाहिए?
  16. FAQs - Facebook reels se paise kaise kamaye
  17. निष्कर्ष - Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye?


Facebook रील्स क्या है ? (What is Facebook Reels In Hindi)


Facebook Reels फेसबुक का ही एक फीचर है। जो अभी हाल मे ही लांच हुआ है। जहा पर लोग शॉर्ट रील्स वीडियो बनाकर अपलोड करते है। और इस रील्स के जरिए Reels Bonus, Affiliate Marketing, Refer And Earn, Product Selling इत्यादि के जरिए पैसा कमाते है।


वैसे देखा जाए तो फेसबुक पर वीडियो बनाने और अपलोड करने का फीचर बहुत पहले से था पर शॉर्ट वीडियो का फीचर अभी हाल ही मे फेसबुक ने लांच किया है। जिसमे Reels Bonus देने का भी फीचर दिया गया है। जिसका आप इस्तेमाल करके फेसबुक रील्स से पैसे कमा सकते है।


Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye In Hindi


फेसबुक रील्स से पैसे कमाने के आनेको तरीके हैं, जिसमें आप Reals को फेसबुक Add से Monetize करके पैसे कमा सकते हैं, इसके अलावा स्पॉन्सरशिप, एफिलिएट मार्केटिंग, रेफर एंड अर्न, URL शॉर्टनर, प्रोडक्ट सेलिंग और खुद का कोई सर्विस सेल्स करके फेसबुक रील्स से पैसे कमा सकते हैं।


लेकिन इसके लिए आपको फेसबुक पर बेहतर से बेहतर कंटेंट क्रिएट करना होगा, और अपने पास कुछ रियल फॉलोअर्स को लाना होगा। तभी आप फेसबुक रील्स से पैसे कमा सकते हैं।


फेसबुक रील्स पैसे कमाने के तरीके महीने की कमाई
Facebook Reels Bonus 1 से 5 लॉख रूपये
Facebook Ads के द्वारा 80 से 90 हजार रूपये
Affiliate Marketing करके 2 से 4 लॉख रूपये
Refer And Earn करके 25 से 30 हजार रूपये
प्रोडक्ट सेलिंग करके 40 से 60 हजार रूपये
Ebook सेल करके 1 लाख +
URL Shortener के जरिए 15 से 25 हजार रूपये
Sponsorship लेकर 70 से 90 हजार रूपये
ब्लॉगिंग करके 1 से 2 लाख
कोई सर्विस देकर लॉखो कमा सकते है


1.एफीलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing In Hindi)


एफिलिएट मार्केटिंग आज के समय में पैसा कमाने का एक अच्छा जरिया बन चुका है। अगर आपके रील्स पर 500 से 1000 तक व्यूज आते हैं तब भी आप बहुत ही आसानी के साथ एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छा इनकम कर सकते हैं।


एफिलिएट मार्केटिंग पैसे कमाने का एक ऐसा जरिया है। जिसमें आपको किसी अन्य कंपनी के प्रोडक्ट को एक यूनिक एफिलिएट लिंक द्वारा प्रमोट करना होता है। और जब कोई यूजर उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है। तो उसका कुछ प्रतिशत कमीशन आपको दिया जाता है।


प्रोडक्ट फाइंड करने के लिए आपको सबसे पहले एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना पड़ता है। इस समय मार्केट में बहुत सारे एफिलिएट प्रोग्राम मौजूद है। जहां ढेर सारे प्रोडक्ट उपलब्ध है जिन्हें आप प्रमोट कर सकते हैं। जैसे Amazon Associate, Clickbank, Hosting Affiliate इत्यादि।



आप अपनी Niche से Related एफिलिएट प्रोडक्ट को अपने फेसबुक रील्स पर प्रमोट कर सकते हैं। और अपने रील्स के डिस्क्रिप्शन में उस एफिलिएट का लिंक यूजर को प्रोवाइड कर सकते हैं। और जिस भी यूजर को वह प्रोडक्ट पसंद आता है और वह प्रॉडक्ट खरीद लेता है। तो आपको उसके बदले में एफिलिएट प्रोग्राम द्वारा कुछ प्रतिशत कमीशन मिल जाता है।


2.ब्लॉगिंग से पैसे कमाए (Blogging Se Paise Kamaye In Hindi)


दोस्तों आज के समय में पैसे कमाने का दुसरा बेस्ट तरीका ब्लॉगिंग है। ब्लागिंग में भी पैसे कमाने के लिए दो तरीके हैं पहला ऐडसेंस के जरिए आप पैसा कमा सकते हैं दूसरा एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते हैं।


इन दोनों तरीको में ट्रैफिक का होना बहुत जरूरी है, और आप अपने ब्लॉक पर ट्रैफिक, फेसबुक रील्स बनाकर ला सकते हैं। इसके लिए आपको करना क्या है। आपको अपने टॉपिक के ऊपर फेसबुक रील्स बनाना है और फेसबुक पर अपलोड कर देना है।


उसके बाद आपके द्वारा बनाए गए Reals वीडियो के डिस्क्रिप्शन में अपने टॉपिक से संबंधित आर्टिकल के लिंक देना है। जैसे ही आप के वीडियो पर ट्रैफिक बढ़ेगा उसके साथ ही आपके ब्लॉग पर भी ट्रैफिक बढ़ेगा। जिससे आप Adsense के add को दिखाकर या फिर एफिलिएट के प्रोडक्ट को सेल्स करके पैसे कमा सकते हैं।


3.Paid प्रमोशन करके फेसबुक रील्स से पैसे कमाए


अगर आपकी फेसबुक पेज पर फॉलोवर्स ज्यादे है, और आपके रील्स वीडियो पर अच्छे खासे व्यूज आ रहे हैं। तो आप Paid प्रमोशन करके फेसबुक रील्स से पैसे कमा सकते हैं। Paid प्रमोशन करने के लिए कंपनियां आपको ऑफर देंगे।


आप अपने फेसबुक पेज पर रील्स वीडियो बनाकर Paid प्रमोशन कर सकते हैं, और आप इसे आसानी से पैसे भी कमा सकते हैं। इसमें आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने वीडियो के द्वारा प्रमोट करना होता है।



अगर आपके फेसबुक Reals पर अच्छे व्यूज आ रहे हैं, और आपके पास किसी प्रकार का Paid प्रमोशन नहीं आ रहे है। तो ऐसे में आप खुद से भी किसी कंपनी को Paid प्रमोशन के लिए अप्रोच कर सकते हैं।


4.फेसबुक एड्स के द्वारा पैसे कमाए


फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको अपने फेसबुक पेज को Monetize करना होता है। फेसबुक पेज को Monetize करने के लिए कुछ Criteria होती है। जिसको आपको पूरा करना होता है।


फेसबुक का पहला Criteria यह है। सबसे पहले आपके पास एक पेज होना चाहिए। और दूसरा आपके पेज पर वॉच टाइम कंप्लीट होना चाहिए अथवा 10000 फॉलोअर्स भी कंप्लीट होने चाहिए।


और जब आप यह Criteria को पूरा कर लेते हैं तब आप अपने पेज को Monetize कर सकते हैं। Monetize करने के बाद आप अपने फेसबुक रील्स से पैसा कमा सकते हैं। यह Criteria फेसबुक रील्स से आसानी से पूरा हो जाता है।


5.स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाए


दोस्तों इंस्टाग्राम यूट्यूब और फेसबुक के ऊपर क्रिएटर अधिकांश स्पॉन्सरशिप से ही मोटे पैसे छापते हैं। स्पॉन्सरशिप प्राप्त करने के लिए आपको दो कंडीशन को फील फुल करना होगा।


पहले आपके फेसबुक पेज पर ज्यादा फॉलोअर्स होने चाहिए और दूसरा आपके रील्स वीडियो पर ज्यादा व्यूज तथा इंगेजमेंट अच्छा होना चाहिए। अगर आप यह दोनों कंडीशन को पूरा करते हैं तो आपको स्पॉन्सरशिप आसानी से मिल जाएगी।


6.छोटे क्रिएटर को प्रमोट करके पैसे कमाए


दोस्तों जब आप एक बड़े क्रिएटर बन जाओगे तो आपके पास छोटे क्रिएटर के कमेंट और मेल या फिर मैसेज आएंगे। जिसमें वह अपने वीडियो को प्रमोट करने के लिए कहेंगे।


आप उन सभी छोटे क्रिएटर के वीडियो को भी प्रमोट करके उनसे अच्छा खासा पैसे चार्ज कर सकते हैं। यह भी एक अच्छा तरीका है फेसबुक रील्स से पैसे कमाने के लिए।


7.फेसबुक रील्स से यूट्यूब वीडियो को प्रमोट करके पैसे कमाए


दोस्तों अगर आपका कोई यूट्यूब चैनल है। को की Monetize है, जिस पर कोई ट्रैफिक नहीं आता है और ना ही वीडियो पर कोई ट्रैफिक आता है। तो ऐसे में आप फेसबुक रील्स से भी अपने वीडियो को या फिर यूट्यूब चैनल को प्रमोट कर सकते हैं।



इससे आपके यूट्यूब पर या फिर वीडियो पर ट्रैफिक बढ़ाने के चांसेस बढ़ जाते हैं जिससे कि आपका इनकम में भी इंप्रूवमेंट होता है।


8.रेफरिंग एप्स को प्रमोट करके पैसे कमाए


दोस्तों अगर आप फेसबुक Reels से पहले दिन से ही पैसा कमाना चाहते हैं तो आप रेफरिंग Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। आपको ऐसे बहुत सारी Apps मिल जाएंगे जिसे प्रमोट करने पर आपको कमीशन दी जाती है।


इन App को ज्वाइन करके आप अपना रेफरल लिंक ले सकते हैं, और उसे Apps से संबंधित फेसबुक Reels बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर सकते हैं। और उस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में उस Apps का रेफरल लिंक यूजर को प्रोवाइड कर सकते हैं। जैसे ही उस एप्स को लोग इंस्टॉल करना शुरू कर देंगे तो आपको कमीशन मिलना शुरू हो जाएगा।


9. ऑनलाइन सेवाएं देकर फेसबुक रेल से पैसे कमाए


यह भी एक बेहतरीन तरीका है पैसे कमाने के लिए आप ऑनलाइन सेवाएं देखकर फेसबुक Reels से पैसे कमा सकते हैं। आज के समय में बहुत ऐसे काम है जो ऑनलाइन तरीको से किया जाता है। जैसे फोटो एडिटिंग वीडियो एडिटिंग कंटेंट राइटिंग तथा वीडियोग्राफी जैसे बहुत सारे ऐसे काम है जो आप इन्हें ऑनलाइन सेवाएं देकर पैसे कमा सकते हैं।


इसके लिए आपको एक फेसबुक पेज की जरूरत पड़ेगी और उस पेज पर अच्छा से अच्छा कंटेंट पब्लिश करना पड़ेगा। जिसे आप ऑनलाइन सेवा में देना चाहते हैं। आप उसी से रिलेटेड कंटेंट को शेयर करें। और जब अधिक से अधिक लोगों के पास आपका वीडियो जाना शुरू हो जाएगा। तब आप उन्हें ऑनलाइन सेवा देकर अधिक से अधिक पैसे कमा सकते हैं।


10. फेसबुक Reels में Play Bonus के जरिए पैसे कमाए


आप फेसबुक रील्स Play Bonus के भी जरिए पैसे कमा सकते हैं, आपको बोनस के जरिए पैसे कमाने के लिए आपकी वीडियो पर अच्छा खासा वीडियो आना चाहिए तभी आप इसका लाभ उठा सकते है।


अगर आपका कोई वीडियो वायरल हो जाता है और उस पर अच्छा व्यूज आने लग जाता है। तब जाकर आपको एक Play Bonus मिल सकता है। साथ में आपको उस Bonus में आपको अच्छा खासा Amount देखने को मिल सकता है। अगर आप फेसबुक रील्स से पैसा कमाने की सोच रहे तो आप फेसबुक Play Bonus से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।


11. Facebook Page बेचकर पैसा कमाए


अगर आप बिना Page Monetize करे पैसा कमाना कहते है तो आप अपने Facebook Page को बेचकर भी पैसा कमा सकते है। अगर आपके कोई Facebook Page पर ज्यादा Followers है तो आप उससे Related और भी Page बनाकर उस पर Follower को बढ़ाकर आप उसे किसी और को अच्छे दामों मे बेच सकते है, ये भी पैसा कमाने के लिए एक अच्छा तरीका है।


Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye


अभी तक हमने जाना Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye। जिसका इस्तेमाल करके आप अच्छा खासा पैसा बना सकते है, तो चलिए अब हम कुछ Facebook Reels से जुड़ी बातों को भी जान लेते है, जिसको आप अपने Facebook Reels बनाने मे इस्तेमाल कर सकते है।


फेसबुक पर रील्स वीडियो कैसे बनाए


Facebook पर Reels बनाने के लिए आप किसी प्रकार का भी वीडियो बनाने वाला App का इस्तेमाल कर सकते है। और आप 15 Second से लेकर 60 Second तक का वीडियो बनाकर Facebook Reels मे अपलोड कर सकते है। या फिर आप डायरेक्ट वीडियो को शूट करके उसमें थोड़ा बहुत एडिट करके फेसबुक पर अपलोड कर सकते हैं। जिसका प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।


  • फेसबुक पर रील्स बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने फेसबुक App को ओपन करें।
  • अब आपको नीचे की तरफ बहुत सारे फेसबुक रील्स की वीडियो दिखाई देंगे जिसमें आपको "Create Reels के ऊपर क्लिक करना है।
  • फिर आपके सामने आपके मोबाइल का कैमरा खुल जाएगा जिसमें आपको "Video Recording,, के ऊपर क्लिक करना है।
  • अब आप अपने फोन में 15 सेकंड से लेकर 30 सेकंड तक कोई भी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं फिर आपको "Stop,, के बटन पर क्लिक करना है।
  • जब आप स्टॉप के बटन पर क्लिक करते हैं तब आपके सामने वीडियो एडिटिंग का ऑप्शन दिखेगा। जिसमें आप अपने वीडियो में स्टीकर अथवा कलर को भी चेंज कर सकते है
  • उसके बाद अपने वीडियो में Hashtag का उपयोग करके अपने Video को Publish कर देना है।


इतना करने के बाद आपके फेसबुक पर आपके वीडियो अपलोड हो जाएंगे। जो की इस वीडियो को सब कोई देख पाएंगे और अपने वीडियो को Monetize करके इससे पैसे कमा सकते हैं।


फेसबुक रील्स को बनाते समय कौन-कौन सी बातों का ध्यान चाहिए?


अगर आप फेसबुक पर रील्स वीडियो बनाकर पैसा कमाने चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित प्रकार की बातों को ध्यान में रखना है। जो कि कुछ इस प्रकार है।


  • जो चीज Trend में चल रहा है, आप कोशिश करें कि आप उस पर वीडियो बना सके।
  • अपनी पेज पर एक ही टॉपिक से रिलेटेड वीडियो डालें जिससे कि आपकी पेज का अथॉरिटी बढ़ेगी अगर आप हर प्रकार की वीडियो डालते हैं तो आपका पेज Grow नहीं कर पाएगा।
  • आपको अपने फेसबुक पर रेगुलर अपडेट रहना है और रेगुलर Reels अपलोड करना है।
  • वीडियो की क्वालिटी अथवा कंटेंट की क्वालिटी को उच्च स्तर का रखें ताकि आपके यूजर को वह वीडियो पसंद आए
  • आप अधिक से अधिक कोशिश करें कि आपका कंटेंट ओरिजिनल हो किसी भी प्रकार का कॉपी करके आप कंटेंट ना डालें नहीं तो आपके कंटेंट पर कॉपीराइट भी आ सकता है।


Read More 


FAQs - Facebook reels se paise kaise kamaye


Q. फेसबुक कितने व्यूज पर पैसे देता है?

Ans. पिछले 60 दोनों के अंदर 30000 के आसपास व्यूज होने चाहिए तभी आपकी अर्निंग शुरू होगी।


Q. फेसबुक पेज कितने दिन में मोनेटाइज होता है?

Ans. 60 दिनों में कम से कम 30000 व्यूज 1 मिनट की हो जाते हैं तब जाकर आपकी फेसबुक पेज मोनेटाइज के लिए eligible हो जाते है।


Q. क्या मैं फेसबुक रीलों से पैसे कमा सकता हूं?

Ans. यदि आपकी फेसबुक रेल सफल होती है तो आप प्रति माह 35000 तक कमा सकते हैं।


निष्कर्ष - Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye?


तो दोस्तों कैसा लगा आज का हमारा यह लेख उम्मीद है हमारे द्वारा जो इस आर्टिकल में जानकारी दी गई है आप लोगों को पसंद आई होगी। इस लेकर जारी आज हमने जाना Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye? इसलिए के जरिए हमने वह सभी तरीके बताए हैं जिससे आप फेसबुक रेल से पैसे कमा सकते हैं।


अगर हमारा लेख फेसबुक से पैसे कैसे कमाए पसंद आया होगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि और भी लोग इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.