Hosting Meaning In Hindi: सफलता के लिए बेस्ट तरीके यहां जाने

नमस्कार दोस्तों आज के लेख में हम जानेंगे Web Hosting kya hai?, "Hosting Meaning In Hindi?,, होस्टिंग का क्या मतलब होता है.


अगर हम होस्टिंग को डिजिटल मार्केटिंग के भाषा में समझे तो इसका मतलब वेब होस्टिंग होता है, अब आपके मन में एक सवाल उठता होगा कि अब यह वेब होस्टिंग क्या होता है। इंटरनेट पर वेब होस्टिंग का क्या रोल है, और वेबसाइट के लिए होस्टिंग का क्या काम होता है?


Hosting Meaning In Hindi: सफलता के लिए बेस्ट तरीके यहां जाने


तो चलिए अब बिना समय गवाएं हम जानने की कोशिश करते हैं वेब होस्टिंग क्या होता है? Hosting Meaning in Hindi, होस्टिंग मीनिंग इन हिंदी, What is Hosting Meaning In Hindi?


किसी भी वेबसाइट को बनाने के लिए सबसे जरूरी चीज होता है एक होस्टिंग, पर बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनको होस्टिंग के बारे में पता नहीं होता है, बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं जो एक वेबसाइट और ब्लॉग बनाना चाहते हैं But उनको होस्टिंग के बारे में नहीं पता होता है।


लेकिन आप भी एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहते है। तो आपको सबसे पहले होस्टिंग क्या है? Hosting Meaning in Hindi के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। अगर आप भी जानना चाहते हैं होस्टिंग के बारे में तो आप सही जगह आए हैं।


हमने इस लेख में होस्टिंग से संबंधित सभी जानकारी देने का प्रयास किया है, परंतु मुझे उम्मीद है इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपके मन में जितना भी होस्टिंग से रिलेटेड सवाल होंगे आपको उन सभी सवालों का जवाब मिल जाएंगे।



होस्टिंग का मतलब क्या है? (Hosting Meaning in Hindi)


होस्टिंग का मतलब मेजबानी होता है, मेजबानी मेजबान का काम होता है, यानी आपके घर में कोई भी अगर मेहमान आता है तो उसका ख्याल रखना ही मेजबान का काम होता है। But मेजबान को इंग्लिश में Host कहते हैं। और Host करने को Hosting कहा जाता है।


इसी प्रकार इंटरनेट पर भी होता है, इसलिए इंटरनेट पर आए हुए लोगों को इंटरनेट पर मौजूद चीजों को दिखाना होता है। जैसे की फोटो, ऑडियो, वीडियो, टेक्स्ट इत्यादि। यह सब काम में होस्टिंग द्वारा ही संभव हो पाता है। पर इंटरनेट पर काम करने वाले होस्टिंग को वेब होस्टिंग कहा जाता है।

वेब होस्टिंग क्या है? (What is Web Hosting In Hindi)


वेब होस्टिंग सभी वेबसाइट को इंटरनेट पर जगह देने की सेवा प्रदान करता है, इसकी वजह से किसी एक व्यक्ति ऑर्गेनाइजेशन के वेबसाइट को पूरी दुनिया में इंटरनेट के जरिए एक्सेस कर सकते हैं,

इसका मतलब यह है की किसी भी वेबसाइट का Photos,Videos, Audios etc. को एक स्पेशल कम्प्यूटर में स्टोर करके रखा जाता है। इसको हम वेब सर्वर भी कहते है।

यह कंप्यूटर हर वक्त 24×7 कंप्यूटर से कनेक्ट होकर रहता है, होस्टिंग की सेवा हमें कई कंपनियां प्रदान करती है Example - GoDaddy, Hostinger, Bluehost etc.

इनको हम Web Host भी कहते हैं। अगर आप एक ब्लॉग और वेबसाइट को शुरू करना चाहते हैं तो आपको किसी भी एक कंपनी से होस्टिंग को लेना पड़ेगा होस्टिंग आपको महीने और साल के हिसाब से रेंट पर मिलता है।

होस्टिंग के प्रकार (Types of Hosting In Hindi)

अभी तक तो आपने जाना वेब होस्टिंग क्या? Hosting Meaning in Hindi चलिए अब जानते है वेब होस्टिंग कितने प्रकार का होता है। 
  • Shared hosting (शेयर्ड होस्टिंग)
  • VPS hosting (वर्चुअल प्राइवेट होस्टिंग)
  • Cloud hosting (क्लाउड होस्टिंग)
  • WordPress hosting (वर्डप्रैस होस्टिंग)
  • Dedicated hosting (डेडिकेटेड होस्टिंग)
अपनी वेबसाइट को शुरुआत करने के लिए छोटी होस्टिंग ले यह सबसे बेहतर साबित होता है जब आप की वेबसाइट पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाए तब आप एक बड़ी होस्टिंग ले सकते हैं, 

शेयर्ड होस्टिंग: (Shared Web Hosting Meaning In Hindi)


जैसा कि नाम से ही पता चलता है शेयर वेब होस्टिंग एक ऐसा होस्टिंग है जो अनेक वेबसाइटों के साथ शेयर किया जाता है,इस होस्टिंग में एक ही सर्वर के रिसोर्स को अनेक वेबसाइटों के साथ शेयर किया जाता है, अगर इसे हम सरल भाषा में कहें तो एक ही सरवर पर अनेक वेबसाइट Host होती है।

Shared Web Hosting को लाने का एक ही मुख्य उद्देश्य था कि सर्वर की Cost को कम करना Shared Web Hosting खाने से पहले एक वेबसाइट को पूरा सर्वर प्रदान करता था।

लेकिन यह इतना खर्चीला होता था कि एक सामान्य व्यक्ति इस होस्टिंग को अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए खरीदना Afford नही कर पता था। और साथ में एक वेबसाइट पूरे सर्वर के रिसोर्स को यूज नहीं कर पाती थी।

इसी समस्या के लिए होस्टिंग कंपनियों ने शेयर्ड होस्टिंग को लांच किया, हालांकि शेयर्ड होस्टिंग में एक ही सर्वर में अनेक अनेक वेबसाइट Host रहती थी,


इसलिए सभी को सर्वर रिसोर्स इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने होते थे। So इसमें सर्वर की Cost कम हो जाती थी।

वर्चुअल प्राइवेट होस्टिंग: (VPS Hosting Meaning In Hindi)


हमे आगे बढ़ने से पहले ये जान लेना चाहिए VPS होस्टिंग मीनिंग इन हिंदी का फुल फॉर्म क्या होता है? VPS का फूल फॉर्म Virtual Private Server होता है,VPS होस्टिंग एक ऐसी होस्टिंग होती हैं।

जिसमे एक Physical server को अलग अलग भागो में बाट दिया जाता है, और ये सभी भाग एक सर्वर की तरह काम करने लगती है, इसमें हर एक वेबसाइट को Physical Server का पूरा भाग दे दिया जाता है।

जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है की यह एक आभासी प्राइवेट सर्वर है, जो वास्तविक या भौतिक रूप से उपलब्ध नहीं होता है।

लेकिन इसका मुख्य सर्वर एक ही होता है फिर भी इसे Virtualization टेक्नोलॉजी के द्वारा कई Virtual भागो में बाट दिया गया है। अब तो आप समझ ही गए होंगे VPS होस्टिंग मीनिंग इन हिंदी क्या होता है।

क्लाउड होस्टिंग: (Cloud hosting Meaning In Hindi)


Cloud होस्टिंग एक ऐसा होस्टिंग होता ही जो वेबसाइटों को होस्ट करने के लिए Virtual Server का इस्तेमाल करती है इसमें वेबसाइट Single Physical Server पर होस्ट ना होकर Multiple Virtual Server पर होस्ट रहती है.

अन्य सभी होस्टिंग से क्लाउड होस्टिंग अलग होता है, अन्य होस्टिंग में वेबसाइट के एक Server पर होस्ट कर दिया जाता है।

जिससे Website पर अधिक ट्रैफिक आने पर वेबसाइट डाउन हो जाता है, इसी समस्या का समाधान निकलने के लिए होस्टिंग कंपनियों ने क्लाउड होस्टिंग को लांच किया।

क्लाउड होस्टिंग का इस्तेमाल करने पर वेबसाइट हर समय ऑनलाइन रहती है, और किसी एक सर्वर पर लोड भी नही पड़ता।

जिससे की वेबसाइट की Performance भी अच्छी रहती है। इसलिए अधिकांश वेबसाइट क्लाउड होस्टिंग का ही इस्तेमाल करती है।


वर्डप्रेस होस्टिंग: (WordPress hosting Meaning In Hindi)


यह एक Share Hosting है, इस होस्टिंग को वर्डप्रेस के हिसाब से ऑप्टिमाइज करके बनाया गया है, वर्डप्रेस में वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के लिए जितने भी plugin और Tool kit की जरूरत होती है वह सब वर्डप्रेस की होस्टिंग के साथ दे दिया जाता है।


वर्डप्रेस होस्टिंग में वर्डप्रेस वेबसाइट की होस्ट किया जाता है, इसलिए वर्डप्रेस की वेबसाइट स्पीड अच्छा मिलता है, यदि आप भी वर्डप्रेस वेबसाइट बनाना चाहते तो आपको वर्डप्रेस होस्टिंग लेना उचित होगा।

डेडिकेटेड होस्टिंग: (Dedicated hosting Meaning In Hindi)


यह एक ऐसा होस्टिंग होता है जिसमे एक ही वेबसाइट को होस्ट किया जाता है। Dedicated का मतलब समर्पित होता है इस लिए यह एक ही वेबसाईट के लिए समर्पित होता है।

एक होस्टिंग में जितने प्रकार के भी मशीन लगे होते है जैसे प्रोसेसर, स्टोरेज सब कुछ एक ही वेबसाइट के लिए काम करता है, Dedicated hosting Ecommerce वेबसाइट के लिए होती है, जिसपर मिलियन की ट्रैफिक आती है जैसे की Amazon, Flipkart etc.

यह होस्टिंग बहुत सारे ट्रैफिक को आसानी से मैनेज कर लेता है, इसलिए से सर्वर भी बहुत कम डाउन होता हैं, ऐसे होस्टिंग में वेबसाइट की स्पीड बहुत अच्छा होता हैं।


और साथ में वेबसाइट की Security भी अच्छा रहता है इसलिए ऐसा होस्टिंग बहुत महंगे दाम पर मिलते है जिसे सामान्य व्यक्ति अफोर्ड नही कर सकता है।

होस्टिंग कैसे काम करती है? (How does Hosting Work In Hindi)


यहां तक आप होस्टिंग क्या है Hosting Meaning In Hindi समझ ही गए होंगे तो चलिए अब हम जान लेते है होस्टिंग कैसे काम करती है? 

एक ऑनर अपने वेबसाइट को चलाने के लिए होस्टिंग या सर्वर खरीदता है, उसके बाद इस वेबसाइट का डाटा इस होस्टिंग में अपलोड करता है।

होस्टिंग में डाटा अपलोड होने के बाद हर एक डाटा जैसे की Photos, Videos, Audios, Documents इत्यादि का अलग अलग एक Unique URL बन जाता है। वेबसाइट की डाटा होस्टिंग में अपलोड करते ही वह डाटा ऑनलाइन हो जाता हैं जिसे कभी भी इन्टरनेट से ऐक्सेस किया जा सकता है।


उसके बाद किसी भी एक ब्राउजर में उस वेबसाइट का डाटा टाइप करके सर्च करेंगे तो Web Browser HTTP/HTTPS protocol के जरिए us URL के अनुसार सर्वर को एक रिक्वेस्ट भेजता है।

उसके बाद होस्टिंग या सर्वर इस URL के अनुसार डाटा को होस्टिंग के डाटाबेस के ढूंढ के ब्राउजर को भेज देता है। उसके बाद वह डाटा आपके सामने दिखा देता है। इसी प्रकार एक होस्टिंग काम करता है


वेब होस्टिंग के लाभ: (Advantage of Web Hosting in Hindi)

  • Web Hosting वेबसाइट की चलाने की गति को कुशलतापूर्वक बढ़ा देती है।
  • Web Hosting प्रभावी डाटा प्रबंधन का प्रदान करता है।
  • वेब होस्टिंग के माध्यम से किसी भी वेबसाइट को ऑनलाइन करना बहुत ही आसान है।
  • उच्च गुणवत्ता वाले वेब होस्टिंग वेबसाइट ने सुरक्षा प्रदान करती है।
  • बेस्ट वेब होस्टिंग वेबसाइट में SEO में मदद करती है।
  • वेब होस्टिंग से वेबसाइट क्रैश होने का चांस बहुत कम होता है।
  • अगर आप एक भी अब होस्टिंग खरीदते हैं तो आपको उसमें टेक्नोलॉजी की जानकारी की आवश्यकता नहीं होती है।

होस्टिंग से जुड़े कुछ Feature जान लीजिए

जब होस्टिंग खरीदने जायेंगें तो आपको होस्टिंग की फिचर के बारे में सुनने को या देखने को मिलेगा, आपको ये सभी फीचर के बारे में पता होगा तभी आप एक अच्छा होस्टिंग का चयन कर पाएंगे।


Hosting Meaning In Hindi: सफलता के लिए बेस्ट तरीके यहां जाने



अगर नही पता है होगा तो आप भ्रमित हो जाएंगे की आपके वेबसाइट के लिए कौन सा होस्टिंग अच्छा और कौन सा कंपनी अच्छा है और कौन कम्पनी अच्छा सर्विस प्रोवाइड करता है।

अगर आप फीचर के बारे में अच्छे से समझ पाएंगे तो आपको एक अच्छा होस्टिंग खरीदने में मदद मिलेगा तो चलिए होस्टिंग के फिचर के बारे में जान लेते है।

SSD Storage Meaning In hindi


Hosting में वेबसाइट की डाटा को स्टोर करने के लिए एक स्टोरेज की जरूरत पड़ती है, सभी होस्टिंग में आपको SSD का ऑप्शन मिलता है जैसे 100GB Storage SSD का फुल-फॉर्म Slid State Drive, SSD एक Advance Storage Device हैं।

SSD Storage वाला लैपटॉप,कंप्यूटर,मोबाइल खरीदते होगे उसमे भी यह Storage सामिल होता है, उसे आपका स्पीड काफी अच्छा होता है।

ठीक उसी प्रकार होस्टिंग के लिए भी SSD का होना बहुत ही अनिवार्य होता है, जिस होस्टिंग में अच्छा SSD होता है उसका स्पीड भी काफी अच्छा होता है।

क्योंकि होस्टिंग में SSD डाटा ट्रांसफर का काम करती है, इसलिए जब आप होस्टिंग खरीदने जाए तब जरूर से जरूर उसको चेक कर ले कि इस होस्टिंग में SSD का सुविधा है की नही।

Bandwidth Meaning In Hindi


Bandwidth डाटा ट्रांसफर रेट को दर्शाता है, मतलब एक समय में एक जगह से दूसरी जगह कितनी डाटा ट्रांसफर होता है उसका मैप को Bandwidth कहा जाता है।

Bandwidth MBPS मैं मापा जाता है और आपकी वेबसाइट को अच्छे से चलने के लिए एक अच्छा Bandwidth वाला होस्टिंग लेना चाहिए। 

cPanal Meaning In Hindi


 इससे  यूजर्स अपने सरवर से रिलेटेड सभी चीजों को कंट्रोल और उन्हें मैनेज कर सकते है, cPanal एक सामान्य शब्द है जिसका मतलब यह होता है कि जहां से आप सभी चीजों को मैनेज कर सकते हैं।

cPanal से आप अपनी वेबसाइट से जुड़ी हर एक चीज को मैनेज कर सकते हैं Example- Storage, Database, Domen, Security etc.

cPanal से आप एक ही क्लिक में किसी भी फाइल को Configure कर सकते हैं,cPanal मैं दो इंटरफ़ेस होते हैं एक यूजर इंटरफेस 

जिसको cPanal कहा जाता है, और दूसरा सरवर मैनेजमेंट इंटरफेस जिसको WHM ( Web Host Manager) कहा जाता है।

Backup Meaning in Hindi 


Backup Meaning in Hindi का मतलब है किसी भी डाटा को अलग से सेव करके रखना, इसका मतलब यह हुआ वेबसाइट की डाटा को बैकअप करके रखना बहुत ही जरूरी होता है, 

क्योंकि किसी भी वक्त किसी भी कारण से आप अपने वेबसाइट की डाटा को खोने के बाद भी उस डाटा को बाद में सफलतापूर्वक रिकवर भी कर सकते हैं।


होस्टिंग कंपनी बैकअप के लिए अलग से पैसे लेते हैं पर बहुत ऐसे कंपनी है जो ऑस्टिन के साथी बैकअप फ्री में दे देते हैं, इसलिए अगर आप होस्टिंग लेते हैं तो सबसे पहले इसका ध्यान दें।

Email Meaning In Hindi


आप ईमेल के जरिए किसी के भी साथ कांटेक्ट कर सकते हैं और उसके साथ ही फोटो वीडियो डॉक्यूमेंट इत्यादि को भी आसानी से भेज सकते हैं, Email का फुल फॉर्म Electronic Email होता है।

अगर आप की वेबसाइट पर किसी प्रकार से कोई भी दिक्कत आती है विजिटर को तो विजिटर ऑनर से ईमेल के द्वारा ही संपर्क करता है, हर वेबसाइट का Email अलग अलग होता है।

पर यह ईमेल जीमेल अकाउंट में ना बनाकर वेबसाइट के होस्टिंग में बनाया जाता है, जैसे की help@spgtechinfo24.in कुछ इसी प्रकार हेल्प ईमेल होता है,

इस तरह के ईमेल बनाने के लिए बहुत होस्टिंग कंपनी अलग से चार्ज करते हैं पर कुछ ऐसे भी होस्टिंग कंपनी है जो उस दिन के साथ इस को फ्री में प्रोवाइड करा देती है, तो आपको इस बात को भी ध्यान में रखकर होस्टिंग लेना चाहिए।

SSL Meaning In Hindi


यह एक Encryption Protocol हैं, इसके जरिए डाटा को सुरक्षित रखा जाता है SSL का फुल फॉर्म Secure Sockets Layer होता है, यह Website और Browser के बीच Data को Encryption करके Data को सुरक्षित रखता है।

SSL की वजह से वेबसाइट में HTTPS Protocol का इस्तेमाल होता है, इसलिए वेबसाइट को सुरक्षित रखने के लिए वेबसाइट में SSL Certificate का होना बहुत जरूरी है। 

इसलिए आप पोस्टिंग खरीदते वक्त इस बात का जरूर ध्यान रखें की होस्टिंग लेने के समय हमको या SSL Certificate फ्री में मिल रहा है या नहीं।

24×7 Customer Support In Hindi


24×7 Customer Support का मतलब है दिन के 24 घंटे और हफ्तों के 7 दिन एक्टिव ग्राहकों का मदद करना, इसका मतलब यह हुआ ग्राहकों को कभी भी 24×7 मदद करना।

यह होस्टिंग के साथ होना बहुत जरूरी है इसलिए होस्टिंग में कभी भी कोई ना कोई प्रॉब्लम आ सकती है तो हमें कस्टमर सपोर्ट का भी बहुत जरूरत होती है।

इसलिए किसी भी प्रकार का Problem Solved करने के लिए कस्टमर सपोर्ट का भी होना बहुत जरूरी है, इसलिए किसी भी कंपनी का होस्ट खरीदने से पहले ये जानकारी हासिल करके की इस होस्टिंग में कस्टमर सपोर्ट है की नही।

Server Down Meaning in Hindi


सर्वर डाउन का मतलब जब वेबसाइट पर एक साथ बहुत सारे विजिटर आ जाते हैं, तब सर्वर में बहुत लोड पड़ता है, लोड पड़ने के कारण सर्वर ठीक से काम नहीं करता है इसीलिए आपकी वेबसाइट ठीक से ओपन भी नहीं होती है।

आपने बहुत सारे वेबसाइट को देखा होगा। जब आप उस वेबसाइट को ओपन करते होंगे। तब आपका नेटवर्क ठीक रहने पर भी वेबसाइट ओपन नहीं होती है, तो ऐसे में सर्वर डाउन होने के कारण ही वेबसाइट ठीक से ओपन नहीं होती है।

जब वेबसाइट पर से विजिटर थोड़े कम हो जाते हैं। तो सरवर भी अपने आप ठीक हो जाता है। और आप बिल्कुल आसानी से वेबसाइट को खोल पाते है।

सर्वर डाउन को ठीक करने के लिए आपको अपने होस्टिंग के प्लान को अपग्रेड करना होता है.




Read More -:


FAQ - Hosting Meaning In Hindi 

Q. Hosting क्या है?

Ans. Hosting एक कंप्यूटर है जिसके माध्यम से वेबसाइट को इंटरनेट पर ऑनलाइन लाया जाता है।


Q. Hosting कितने प्रकार के होते है?

Ans. Hosting विभिन्न प्रकार के होते है जिसमे ज्यादा उपयोग होने वाले होस्टिंग कुछ इस प्रकार है Shared hosting,VPS hosting, Cloud hosting, WordPress hosting, Dedicated hosting 


Q. Hosting और Domen में क्या अंतर है?

Ans. जहा पर वेबसाइट के डाटा को स्टोर करके वेबसाइट इंटरनेट पर चलाया जाता है उसे होस्टिंग कहा जाता है।और जिससे हम वेबसाइट का पता लगाते है ओ डोमेन होता है।

 

अंतिम शब्द - Hosting Meaning In Hindi


आज के इस लेख मैने आपको Hosting kya hai? Hosting Meaning In Hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया है, मुझे उम्मीद है होस्टिंग के बारे में आपको सही जानकारी प्रदान किया।


मैं इस लेख में कोशिश किया हु आपको होस्टिंग के बारे में जितनी भी जाकारी है एक ही जगह पर मिल जाए, अगर आपको होस्टिंग से जुड़े कुछ सवाल या फिर इस लेख में कुछ बदलाव करना है तो आप मुझे कॉमेंट बॉक्स में बता सकते है।

अगर आपको मेरा लेख पसंद आया है और आपको थोड़ा भी होस्टिंग के बारे में जानकारी मिली है.तो इस लेख को सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि और भी लोग होस्टिंग मीनिंग इन हिंदी के बारे में जान सके।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.