5 Best Camera Phones 2025 Under 20k: DSLR फेल है इनके सामने जानिए ओ कौन सा है स्मार्टफोन

5 Best Camera Phones 2023 Under 20k


5 Best Camera Phones 2025 Under 20k: आज के इस टेक न्यूज में ऐसे 5 स्मार्टफोन के बारें में हम बात करने वाले है जिसका कैमरा क्वालिटी काफी शानदार और बेहतरीन है और इसके अलावा ये स्मार्टफोन 20 हजार रुपये के अंदर ही मिल रहा है। खास बात यह है की आज के इस लिस्ट में 108 मेगापिक्सल वाला फोन भी शामिल है जिसका कैमरा क्वालिटी काफी ज्यादा दमदार और लजाबाब है। इसके साथ साथ ये सब स्मार्टफोन में काफी बढ़िया स्पेसिफिकेशन भी दिया गया है। 


आज के इस लिस्ट में Samsung, OnePlus, Xiaomi, Realme और POCO के तरफ से आने वाला स्मार्टफोन है। इन सभी स्मार्टफोन में कैमरा क्वालिटी तो बेहतरीन ही है लेकिन इसके अलावा इन सभी स्मार्टफोन में काफी अच्छा बैटरी पैक भी दिया गया है। अगर काम बजट के रेंज में कैमरा वाला स्मार्टफोन खोज रहे है तो इस निम्नलिखित लिस्ट को ध्यान से पढ़ें-


1. OnePlus Nord CE 3 Lite 5G


5 Best Camera Phones 2023 Under 20k


इस लिस्ट की सबसे पहला स्मार्टफोन OnePlus कंपनी का है OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्ट फोन है। सबसे पहले हम इसके कैमरा क्वालिटी का बात कर तो, इस स्मार्टफोन में 108MP वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और विडिओ कॉलिंग, सेल्फ़ी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। जो काफी लाजवाब इसके अगर हम इसके फीचर्स पर नजर डाले तो, इसमें Snapdragon 695 प्रोसेसर को लगाया गया है।



अगर हम इसके डिस्प्ले की बात करे तो OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन में 6.72 इंच का IPS LCD डिस्प्ले लगा है जो 120 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में 5000 mAh पावर का बैटरी पैक लगा है जो आराम से एक बार चार्ज होने पर 1 दिन का समय निकाल सकता है। जो काफी बेहतरीन है. 


Features Specifications
Display 6.72-inch (1800x2400)
Processor Qualcomm Snapdragon 695
Front Camera 16MP
Rear Camera 108MP + 2MP + 2MP
RAM 8GB
Storage 128GB, 256GB
Battery Capacity 5000mAh
OS Android 13
Colours Charcoal grey, Pastel lime
Price in India ₹19,998


2. Samsung Galaxy M34


5 Best Camera Phones 2023 Under 20k


आज के इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Samsung के तरफ से आने वाला Samsung Galaxy M34 स्मार्टफोन है। इस फोन में कैमरा क्वालिटी तो बेहतर है, ही लेकिन इसके अलावा इसका बैटरी पैक भी बहुत तगड़ी है। Galaxy M34 में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और सेल्फ़ी के लिए इसमें 13MP सेन्सर वाला कैमरा दिया गया है।


अगर हम इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करे तो, यह स्मार्ट फोन 6.5 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 120 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में 6000 mAh की बैटरी लगा है। जो इस फोन में काफी अच्छा है.


Features Specifications
Display 6.50-inch (1080x2400)
Processor octa-core
Front Camera 13MP
Rear Camera 50MP + 8MP
RAM 6GB, 8GB
Storage 128GB
Battery Capacity 6000mAh
OS Android 13
Colours Midnight Blue, Prism Silver, Waterfall Blue
Price in India ₹19,950


3. Xiaomi Redmi Note 12


5 Best Camera Phones 2023 Under 20k


इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर Xiaomi Redmi Note 12 स्मार्टफोन है, जिसमे 48 मेगापिक्सल का कैमरा सपोर्ट देखने को मिलता है। इसके अलावा इसके डिस्प्ले भी काफी बेहतरीन है । इसका डिस्प्ले 6.67 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले है जो 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।



अगर हम इस फोन की बैटरी की बात करे तो इसमें 5000 mAh पावर की बैटरी पैक डला है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। Redmi Note 12 में Snapdragon 4 Gen 1 का प्रोसेसर दिया गया है। जो काफी बेहतरीन है.


Features Specifications
Display 6.67-inch (1080x2400)
Processor Qualcomm Snapdragon
Front Camera 13MP
Rear Camera 48MP + 8MP + 2MP
RAM 4GB, 6GB, 8GB
Storage 128GB, 256GB
Battery Capacity 5000mAh
OS Android 12
Colours Lunar black,frosted Ice Blue,marvel Sunrise Gold.
Price in India ₹15,499


4. Realme 11


5 Best Camera Phones 2023 Under 20k


Realme के ओर से आने वाला काफी बेहतरीन कैमरा स्मार्टफोन है, इस फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा है इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में सेल्फ़ी के लिए 16MP का कैमरा सेन्सर दिया गया है। जो दूसरों के मुकाबले काफी बेहतरीन है.


इन सब के अलावा इस स्मार्टफोन में 5000 mAh पावर का बैटरी पैक लगा है जिसको चार्ज करने लिए Super VOOC चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 6100 Plus का प्रोसेसर लगा है।


Features Specifications
Display 6.72-inch (2400x1080)
Processor MediaTek Dimensity 6100+
Front Camera 16MP
Rear Camera 108MP + 2MP
RAM 8GB
Storage 128GB, 256GB
Battery Capacity 5000mAh
OS Android 13
Colours Dawn Gold, Moon Night Dark
Price in India ₹18,999


5. POCO X5 Pro


5 Best Camera Phones 2023 Under 20k


आज के इस आखिरी और 5 वें लिस्ट में POCO X5 Pro स्मार्टफोन शामिल है, इस फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा सेन्सर देखने को मिलता है। कैमरा के अलावा भी इस फोन में काफी अच्छा बैटरी पैक देखने को मिलता है।


इस फोन में 5000 mAh पावर की बैटरी और 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले लगा है, जो 120 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। ये भी काफी दमदार स्मार्ट फोन है.


Features Specifications
Display 6.67-inch (1080x2400)
Processor Qualcomm Snapdragon 778G
Front Camera 16MP
Rear Camera 108MP + 8MP + 2MP
RAM 6GB, 8GB
Storage 128GB, 256GB
Battery Capacity 5000mAh
OS Android 12
Colours Horizon Blue, Astral Black, Yellow
Price in India ₹18,499


ये भी पढ़े:



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.