Best Gaming Smartphones Under ₹35,000: बाप रे ! यह इतना बेहतरीन कैसे हो सकता है

Best Gaming Smartphones Under ₹35,000

Best Gaming Smartphones Under ₹35,000: भारत मे गेमिंग का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है, इसलिए गेमिंग का क्रेज बढ़ने के कारण गेमिंग स्मार्ट फोन का डिमांड भी काफी तेजी से बढ़त जा रहा है, अगर आप अपने बजट मे गेमिंग फोन को खोज रहे है तो आप बिल्कुल घबराइए नहीं, क्योंकि आज के इस टेक न्यूज मे 4 ऐसे बेहतरीन गेमिंग स्मार्ट फोन के बारे मे बात करने वाले है जो आपके बजट के अनुकूल साबित होगा और इस गेमिंग फोन मे 16 GB तक का रैम देखने को मिल रहा है.

अगर आप भी एक बेहतरीन गेमिंग फोन के तलाश मे है, तो आज के इस टेक न्यूज मे POCO, OnePlus, IQOO और Realme कंपनी गेमिंग फोन्स के बारे मे बताया गया है. जिसमे काही बेहतरीन और दमदार प्रोससेस देखने को मिलता है, जिससे उस फोन मे गेमिंग बड़े ही स्मूद तरीके से खेल सकते है, चलिए आज के लेख मे इस गमंग फोन्स के बारे मे विस्तार से जानते है.


#1. POCO F5


POCO F5 स्मार्ट फोन एक बेहतरीन गेमिंग स्मार्ट फोन है, इसमे 6.67 इंच के साथ AMOLED डिस्प्ले को भी दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz का है. POCO F5 की 12 GB रैम और 256 GB वेरिएंट की प्राइस Flipcart पर  33,999 रुपये है. जिसमे Octa Core प्रोससेर के साथ Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 2 (4nm) प्रोससेर ऑफर करती है, इस फोन मे लंबे समय तक गेम खेलने के लिए 5000 mAh पावर की बैटरी इन्सर्ट किया गया है, इस फोन मे आपको Primary Camera
64MP (OIS) + 8MP + 2MP और Secondary Camera
16MP Front Camera के साथ Internet Connectivity
5G, 4G, 3G, Wi-Fi, EDGE, GPRS को भी देखने को मिलेगा.


Best Gaming Smartphones Under ₹35,000


#2. OnePlus Nord 3 5G


गेमिंग फोन की इस लिस्ट के OnePlus Nord 3 5G ने भी अपना जगह मुकमल किया है, इस स्मार्ट फोन की 16 GB रैम (LPDDR5X) और 256 GB वेरिएंट की प्राइस Flipcart पर 37,949 रुपये की कीमत पर खरीद सकते है, इसमे आपको Octa Core प्रोससेर के साथ Mediatek Dimensity 9000 MT6893 (4nm) जैसे दमदार प्रोससेर देखने को मिलेगा, कंपनी इस स्मार्ट फोन को 6.74 इंच के Super Fluid AMOLED को ऑफर करती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है. फोन की रेसोल्यूशन 1240 x 2772 पिक्सल का है, जिसका पिक्सल डेन्सिटी 451 ppi का है. फोन में 1450 निट्स ब्राइट्निस मिलता है, जिसमे आप बिल्कुल आसानी से सूरज के उजाले मे भी गेमिंग का लुफ़त उठा सकते है. 


Best Gaming Smartphones Under ₹35,000


#3. IQOO Neo 7 Pro 5G


इस गेमिंग लिस्ट मे IQOO के तरफ से आने वाले IQOO Neo 7 Pro 5G स्मार्ट फोन है. इस फोन मे आपको 6.78 इंच की बड़ी साइज़ का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz का है. फोन की 12 जीबी रैम और 256 जीबी वेरिरंत प्राइस Flipcart पर 35,999 रुपये है। इस फोन मे आपको Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 (4nm) प्रोसेसर भी देखने को मिलेगा, जो गेमिंग मे कोहराम मचाता है, इसमे लंबे समय तक गेम खेलने के लिए 5000 mAh पावर की लिथीअम – पॉलीमर बैटरी को लगाया गया है. इस फोन की खास बात यह है इसमे 1300 निट्स ब्राइट्निस दिया गया है.


Best Gaming Smartphones Under ₹35,000


#4. Realme GT 2 Pro 5G


गेमिंग की आखिरी लिस्ट मे Realme GT 2 Pro 5G फोन को शामिल किया गया है, इस फोन मे आपको Quad HD Display के साथ 17.02 cm (6.7 inch) दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz का है, इस फोन मे न्यू जनरेशन के Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 (4nm) प्रोसेसर भी दिया गया है , इस फोन को 12 GB रैम और 256 Storage की प्राइस Flipcart पर 32,999 रुपये है, फोन मे ज्यादा समय तक गेमिंग करने के लिए 5000 mAh लिथीअम – पॉलीमर बैटरी दिया गया है, इस फोन का बैटरी चार्ज करने के लिए 65 W सुपर डार्ट चार्जर का सपोर्ट मिलता है, जिससे बैटरी को चार्ज होने मे 0-100% मात्र 33 मिनट ही लगते है जो की काफी सांदार है 


Best Gaming Smartphones Under ₹35,000


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.