Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Blogging क्या है। Blogging Meaning In Hindi For Beginner

Meaning of Blogging in Hindi : आज के समय मे लोग ज्यादातर इंटरनेट का उपयोग कर रहे है, और घर बैठकर ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो दोस्तों आज के समय मे Blogging एक Genuine तरीका बन चुका है। पैसा कमाने के मामले मे आइए जानते है Blogging क्या है? "Blogging Meaning In Hindi,, ब्लॉगिंग मीनिंग इन हिन्दी? ब्लॉगिंग क्या होता है? ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए? और Blogging Hindi Meaning.


Blogging Meaning In Hindi


यही एक ऐसा Sector है जो बहुत तेजी से बढ़ रहा है, और आगे भी बढ़ता ही रहेगा आने वाले समय मे पूरी दुनिया काफी हद तक ऑनलाइन ही Shift हो चुकी होगी। इसलिए हम जानेंगे समूर्ण जानकारी के साथ Blogging Meaning In Hindi, तथा Blogging क्या है? 


Blogging Meaning In Hindi For Beginner?


जो लोग आज के समय मे ज्यादा पैसा कमा रहे है वो है Blogger, Freelancer, You Tubers, Content, Writers, Online Courses, Affiliate Marketers, Digital Marketers, Social Media Marketers इत्यादि ऐसे बहुत से माध्यम है ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए। इसलिए आज Blogging Meaning In Hindi को बारीकी से समझेंगे।



बहुत से ऐसे लोग है जो ऑफिस जाने के वजाय घर से ही काम करना पसंद करते है, ऐसे मे उन्हे ऐसे ही प्लेटफार्म का उपयोग करना चाहिए। क्युकी आगे भी डिजिटल मार्केटिंग, ब्लॉगिंग जैसी सेक्टर काफी हद तक आगे बढ़ेगी। 


यहाँ मै Blogging Meaning In Hindi के साथ -साथ ब्लॉगिंग से सही तरीके से पैसे कैसे कमा सकते है ये भी बताने वाले है अगर आपको भी जानना है ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए तो आप इस लेख को अंत तक पढे। 


आइए जानते है कुछ ऐसे काम जो आप घर बैठे बिना निवेश के आसानी से कर सकते है। 


  • Blogging
  • Affiliate Marketing
  • Freelancing
  • Content Writing
  • Copy Writing
  • You Tub
  • Digital Marketing
  • Facebook Ads
  • Ads Manager
  • Vlogging


अगर आपको इन सबके बारे मे डीटेल मे जानकारी प्राप्त करना है और इसका उपयोग कैसे करते है तो आप इस Website को Regular Visit करे आपको इसी वेबसाईट पर सब कुछ जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी। 


लेकिन आज हम Blogging Meaning In Hindi के बारे मे बात करेंगे, कैसे आप एक ब्लॉग के माध्यम से महीने का लाखों रुपए आसानी से घर बैठे बना सकते है, सबसे पहले हम जानेंगे ब्लॉगिंग का मतलब क्या होता है?



    Blogging Meaning In Hindi For Beginner?


    ब्लॉगिंग का मतलब किसी भी विषय के ऊपर अपने विचारों, ज्ञान, जानकारी और अपने Experience को लेख मे लिखकर Internet पर Publish करके वह जानकारी दूसरों तक पहुंचाना ही ब्लॉगिंग कहलाता है। 


    Blogging Meaning In Hindi


    ब्लॉगिंग मे आप ओ लिखते है जिसके बारे मे आपको पूर्ण ज्ञान हो जिस भी विषय मे आपको ज्यादा रुचि है आप उसी से संबंधित लेख लिखते है तो आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र मे सफलता प्राप्त कर सकते है। आइए अब हम जानते है ब्लॉगिंग क्या है?


    Blogging क्या है? (What is blogging Meaning in Hindi)


    एक Web Blog जिसे की हम Short Form मे Blog कहते है असल मे ब्लॉग एक वेब पेज होता है जिसपर Content या Blog Post मौजूद होता है, वही हम इन Blog Post को लिखने के कार्य को Blogging कहते है। 



    अगर किसी को ब्लॉगिंग करना आता है तो इसका मतलब ये होता है की उसके पास ओ सभी प्रकार के Skills मौजूद है जिससे के ओ अपने ब्लॉग को Run या Control करता सकता है। 


    वही आप अपने Web Page मे सही प्रकार से Tools का उपयोग करके आप ब्लॉग पोस्ट लिखने और Linking करने के साथ ही Blog के Content को इंटरनेट पर सही तरीके से Publish कर सकते है तो जरूर ब्लॉगिंग मे सफल हो पाएंगे। 


    Blog और Vlog में क्या अंतर है?


    Blog और Vlog में अंतर देखे तो किसी भी जानकारी को Text के रूप मे किसी भी वेबसाईट अथवा प्लेटफार्म पर शेयर करना ब्लॉग कहलाता है और किसी स्थान को अपने अनुभव के आधार पर विडिओ के माध्यम से दिखाना vlog कहलाता है। अब तो आप समझ चुके होंगे Blog और Vlog में क्या अंतर है? 


    Blog और Website में क्या अंतर है?


    ब्लॉग एक Online Journal होता है जो की बिल्कुल Website की तरह ही दिखता है। लेकिन ब्लॉग और वेबसाईट दोनों के उद्देश्य और काम अलग-अलग होते है। 


    1. ब्लॉग मे रेगुलर पोस्ट पब्लिश की जाती है जबकि वेबसाईट मे पोस्ट पब्लिश नहीं किया जाता है वेबसाईट मे कुछ जरूरी जानकारी और पेज बनाकर छोड़ दिए जाते है।  


    2.वेबसाईट जैसे को किसी Company या Organization या किसी Local Business की जानकारी उपलब्ध करती है जबकि एक ब्लॉग किसी विषय पर बनाया जाता है, और उसी विषय पर आर्टिकल पोस्ट किए जाते है। 


    Blogging के प्रकार (Types of Blogging Meaning In Hindi) 


    वैसे देखा जाए तो ब्लॉग के प्रकार अनेक हो सकते है, लेकिन सभी ब्लॉग को एक Category मे रखा जाए तो मुख्यतः 8 प्रकार के ब्लॉग होंगे जैसा की आप नीचे देख सकते है जो की निम्न प्रकार से है-


    • Niche Blog (विषय ब्लॉग)
    • Multi Niche Blog (कई विषयों पर बना ब्लॉग)
    • Micro Niche Blog (माइक्रो ब्लॉग )
    • Personal Blog (निजी ब्लॉग)
    • Group Blog (समूह ब्लॉग)
    • Corporate Blog (कॉर्पोरेट ब्लॉग)
    • Affiliate Blog (एफीलिएट ब्लॉग)
    • Media ब्लॉग (मीडिया ब्लॉग)


    अगर आप चाहते है इन सभी ब्लॉग के बारे मे जानकारी प्राप्त करना तो आप हमे कॉमेंट बॉक्स मे बोल सकते है मै आप लोगों के लिए इस सभी ब्लॉग के बारे मे सटीक जानकारी प्रोवाइड कर दूंगा इसी ब्लॉग पर। 


    ब्लॉगिंग के फायदे? (Benefits of Blogging Meaning In Hindi)


    आइए अब हम जानते है हमे एक ब्लॉग से क्या क्या फायदे हो सकते है हमने नीचे विस्तार से इसके बारे मे बताया हु आप देख सकते है और इसे पढ़ने के बाद जान सकते है की एक ब्लॉग से क्या क्या फायदे हो सकते है तो चलिए शुरू करते है। 



    1. ब्लॉग का सबसे बेहतरीन फायदा ये है की आप एक ब्लॉग बनाकर घर बैठे ही पैसा कमा सकते है ओ भी महीने के लाखों रुपए आपको कही भी किसी के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ती है । 


    2. आप एक बार ब्लॉग मे सफलता हासिल कर लिए तो आप हर महीने 10 लाख भी एक ही ब्लॉग से कमा सकते है जिसका उद्धारण - हर्ष अग्रवाल, भारतीय मूल के नील पटेल है। 


    3. एक सफल ब्लॉगर बन जाने के बाद आपको स्पॉन्सर डील भी मिलती है जिससे की आप अलग से भी पैसा बना सकते है। 


    4. आप चाहे तो किसी भी दुनिया के कोने मे भी बैठकर ब्लॉग कर सकते है, ब्लॉगिंग करने के लिए आपको एक ही स्थान की जरूरत नहीं पड़ती है, आप जब चाहे और जहा चाहे ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है। 


    5. ब्लॉग बनाने के बाद आप एफीलिएट आइटम या फिर किसी प्रकार के सर्विस को भी अपने ब्लॉग के माध्यम से प्रमोशन कर सकते है। अगर आपके एफीलिएट लिंक या सर्विस को लेता है तो आपको अच्छा खासा कमिशन मिलता है। 


    6. अगर आप एक सफल ब्लॉगर बन जाते है तो आपको ऑनलाइन की दुनिया मे एक अलग ही पहचान मिलती है और आप अपने ब्लॉग के जरिए दूसरों का भी मदद कर सकते है। 


    7. ब्लॉगिंग मे आप अपने हिसाब से काम कर सकते है आपको यह कसी की हुक्म मानने की जरूरत नहीं होती है और ना ही किसी प्रकार का समय की पाबंदी होती है।


    Blogging Meaning in Hindi: ब्लॉगिंग करने की प्रक्रिया


    ब्लॉगिंग करने के प्रक्रिया का मतलब ये होता है ब्लॉगिंग से जुड़े हर एक काम करना जैसे की आपको ब्लॉग बनाने से लेकर उसको कंट्रोल करने तक। 


    जैसे की हम सरल भाषा मे समझे तो ब्लॉगिंग मे आप एक ब्लॉग बनने से लेकर उस ब्लॉग पर कंटेंट लिखना उसको प्रमोशन करना ब्लॉग को कस्टमाइज करना ब्लॉग का SEO करना और और अपने ब्लॉग को Monetize करके उससे पैसे कमाना इसमें सब कुछ आता है। 


    Blogging Meaning in Hindi: फ्री मे ब्लॉगिंग कहा से कर सकते है?


    अगर आप शुरू मे पैसा इन्वेस्ट नहीं करना चाहते है और आप चाहते है बिना 1 रुपया लगाए ब्लॉगिंग शुरू करना तो बिल्कुल फ्री मे Blogger.com पर जाकर बना सकते है और आप उससे भी पैसा कमा सकते है। 


    जी हा दोस्तों आप फ्री मे भी ब्लॉग बनाकर पैसा कमा सकते है, Free Blogging करने के लिए आपको गूगल द्वारा दिया गया ब्लॉग पब्लिशिंग टूल का उपयोग करना होगा। 



    ब्लॉगर गूगल का ही फ्री टूल है जिसपर आप फ्री मे ब्लॉग बना सकते है। ब्लॉगर मे आपको डोमेन और होस्टिंग भी फ्री मे मिलता है जिसके लिए आपको एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है। 


    इसके लिए बस आपको अपना गूगल अकाउंट ओपन करना है वहा आपको ब्लॉगर का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करके फ्री मे ब्लॉग करना शुरू कर सकते है। 


    ब्लॉगिंग का इतिहास? (History of Blogging Meaning In Hindi)


    ब्लॉगिंग का इतिहास के बारे मे बात करे तो दुनिया का सबसे पहला ब्लॉग 1994 मे Justin Hall द्वारा Links.net पर बनाया गया था, लेकिन ब्लॉग बनाने के बाद भी इसका नाम ब्लॉग नही था मतलब अभी तक इसका नामकरण नहीं हुआ था, दिसंबर 1997 मे Jorn Barger के द्वारा Weblog शब्द का इस्तेमाल किया गया था। उसी Weblog को 1999 मे Peter Morholz के द्वारा शॉर्ट (blog) किया गया। 


    इसके बाद ऐसे ही वेब पेज दिन पर दिन बढ़ते गए और मार्केट मे नया नया टूल भी आने लगे जिसकी मदद से ऑनलाइन Journals और Personal Blogs को बनाया जाने लगा, इन टूल ने ब्लॉगिंग मे काफी इजाफा , किया और ऐसे ही लोगों को ये टेक्नोलॉजी ने काफी मदद की जिन्हे टेक्निकल जानकारी नहीं हुआ करती थी जिसके वजह से ब्लॉगिंग धीरे धीरे पोपुलर होता गया। 


    इसी के चलते 1999 मे ही Bloggr.com को लांच किया गया और आगे चलकर गूगल ने इसे 2003 मे खरीद लिया ब्लॉगिंग प्लेटफार्म पर ही वर्डप्रेस का भी निर्माण किया गया और 2003 मे ही वर्डप्रेस का पहला Version लांच किया गया था। 


    ब्लॉगिंग की परिभाषा क्या है? (What Is The Definition Of Blogging Meaning In Hindi) 


    ब्लॉगिंग का मतलब होता है ओ सभी कार्य जो एक ब्लॉगर अपने ब्लॉग मे नियमित रूप से करता है कैसे की अच्छे Information पोस्ट लिखना, उसकी डिजाइन को सुधारना, उसका SEO करना, ब्लॉग को linking करना और उसको शेयर करना इत्यादि। 


    ये सभी कार्यों को मिलकर ही इसे ब्लॉगिंग कहते है, ब्लॉगिंग करने के लिए जरूरत के हिसाब से सभी खूबियां मौजूद होना चाहिए अगर आपके पास किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है तो आप दूसरों से भी सिख कर भी कर सकते है । 


    ब्लॉगर की परिभाषा क्या है? ((What Is The Definition Of Blogger Meaning In Hindi) 


    ब्लॉगर असल मे ओ व्यक्ति होता है जो उस ब्लॉग का मालिक होता है वो वही इंसान है जो समय समय पर अपने ब्लॉग पर नए - नए जानकारी उपलब्ध कराते रहते है अपने ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से जिसे की किसी प्रकार का केस स्टडीज, अपनी ओपिनियन इत्यादि को लिखकर। 


    Personal Blog Meaning In Hindi


    दोस्तो अगर हम आसान भाषा में जानने की कोशिश करे तो हम personal Blog उसे कहते है जो एक व्यक्ति द्वारा चलाया जाता हो, और अपनी experiance को लोगो तक शेयर करता है।


    अपने भी कभी ना कभी कभी इंटरनेट पर ब्लॉग देखे होंगे तो इसका मतलब ये भी नही होता है, की वह ब्लॉग पर्सनल ब्लॉग ही हो।



    कभी कभी ब्लॉग को चलाने के लिए भी टीम की जरूरत पड़ती है, जैसे की न्यूज ब्लॉग हो गया न्यूज ब्लॉग को हम पर्सनल ब्लॉग नही कह सकते है क्योंकि एक न्यूज ब्लॉग को चलाने के लिए टीम की जरूरत पड़ती है।


    ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए किन किन चीजों का जरूरत पड़ती है


    अगर आप वास्तव में ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो आपको निम्न चीजों का ध्यान रखना चाहिए जो की निम्न प्रकार के है।


    1. एक स्मार्ट फोन/लैपटॉप/कंप्यूटर

    2. एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन जो की आज के समय में सबके पास है।

    3. और इन सब चीजों के बाद आपके पास धैर्य होना बेहद जरूरी है, ऐसा नहीं है आज अपने ब्लॉगिंग शुरू किया और कल से ही पैसों का बारिश होने लगे, आपको ब्लॉगिंग करने के लिए लगन और धैर्य की बेहद जरूरत पड़ेगी जो की आपको लाखो और करोड़ों कमाना है तो आपको उसी के हिसाब से धैर्य भी रखना पड़ेगा।


    आज अपने क्या सीखा 


    मुझे उम्मीद है की आपको यह मेरी लेख Blogging क्या है। Blogging Meaning In Hindi For Beginner जरूर पसंद आई होगी, मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की अपने Readers को ब्लॉगिंग के विषय मे जानकारी प्रदान की जाए जिससे उन्हे किसी जानकारी के लिए कही और नहीं भटकना पड़े। 


    इससे उनकी समय का भी बचत होगी और एकही जगह मे उनको सभी जानकारी मिल जाएंगे, यदि आपके मन मे इस लेख को लेकर किसी भी प्रकार की कोई Douts है या आप चाहते है इसमें और कुछ सुधार होनी चाहिए तो मुझे इसके लिए नीचे कॉमेंट लिख सकते है। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ