अगर आप इंटरनेट का उपयोग करते हैं तो आपने VPN का नाम तो जरुर सुना होगा, यह इंटरनेट पर काफी चर्चित है, और जब इंटरनेट पर सुरक्षा की बात होती है तो VPN का नाम जरूर आता है, लेकिन क्या आपको पता है। VPN Kya Hai In Hindi? और कैसे काम करता है? और इंटरनेट पर सुरक्षा के लिए VPN का इस्तेमाल कैसे करते हैं? इसके अलावा साथ में हम जानेंगे VPN के उपयोग करने के क्या फायदे हैं?
अगर नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं आज के लेख में हम जानेंगे VPN Kya Hai In Hindi? और VPN से जुड़ी हर एक सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे, तो चलिए बिना समय गवाएं हम जानते हैं VPN Kya Hai?और कैसे काम करता है?
VPN Kya Hai In Hindi (What is VPN In Hindi)
VPN का फुल फॉर्म (Virtual Private Network) होता है, यह एक ऐसा नेटवर्क टेक्नोलॉजी है जो Unsecure Network को Secure Network में आसानी से परिवर्तन करने का काम करता है, इसके अलावा यूजर के लोकेशन और ऑनलाइन आइडेंटिटी तथा आईपी एड्रेस छिपाने में भी मदद करता है।
जिससे कि यूजर के इंफॉर्मेशन हैकरों के पास नहीं जाती है, VPN यूजर की पहचान को बिल्कुल गुप्त रखता है, जिससे कि इंटरनेट एक्सेस करने पर यूजर की डाटा बिलकुल सेफ और सुरक्षित रहता है। VPN से डाटा सुरक्षित रखने के अलावा किसी भी प्रकार के ब्लॉक वेबसाइट पर भी पहुंचा जा सकता है।
जैसे कि आप इंडिया में रहते हैं और ऐसे वेबसाइट को एक्सेस करना चाहते हैं, जो इंडिया में बैन हो या फिर ब्लॉक हो, तो आप VPN का इस्तेमाल करके किसी दूसरे देश के लोकेशन का उपयोग करके आप उस ब्लॉक वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं।
ऐसी बहुत सारी कंपनी और संस्थाएं हैं जो Individual VPN का इस्तेमाल करते हैं, आप किसी भी डिवाइस में जैसे कि लैपटॉप, कंप्यूटर, स्मार्टफोन, आईफोन आदि में VPN का इस्तेमाल कर सकते हैं।
VPN कैसे काम करता है? (How Does VPN Work In Hindi)
जब भी आप अपने ब्राउज़र में किसी वेबसाइट या फिर किसी भी प्रकार के URL को सर्च करते है। तो सबसे पहले आपकी रिक्वेस्ट आपके Internet Service Provider (ISP) के पास पहुंचता है।जहां आपकी लोकेशन, आईडेंटिटी, डिवाइस आईडी तथा रिक्वेस्ट जैसी तमाम जानकारी को पहले चेक किया जाता है।
सब चेक करने के बाद आपको उस वेबसाइट के सर्वर पर जोड़ा जाता है, सरवर से जुड़ने के बाद आपके और उस सर्वर के बीच में जो भी डाटा का आदान-प्रदान होता है, वह सब Internet Service Provider (ISP) के द्वारा ही किया जाता है। ऐसे में आपका किसी भी प्रकार का डाटा गुप्त नहीं रहता है।
इसके अलावा आपका नेटवर्क भी सुरक्षित नहीं रहता है। जिससे कि आपके डाटा को हैकरों के हाथ में लगने का डर बना रहता है। और उसके अलावा डाटा चोरी होने का भी डर रहता है। और फिर आपको Restriction में भी खतरा बना रहता है। जो आपके ब्लॉक वेबसाइट को एक्सेस करने में दिक्कतो का सामना करना पड़ता है।
कुल मिलाकर हम देखे तो VPN का उपयोग न करने से इंटरनेट पर फ्रीडम प्राइवेसी और सिक्योरिटी जैसी प्रॉब्लम को झेलना पड़ता है, लेकिन VPN इन सभी समस्याओं का एक बेहतर समाधान है। क्योंकि VPN का काम करने का तरीका बिल्कुल भी अलग है।
VPN का इस्तेमाल कैसे करते है? (How To Use VPN In Hindi)
VPN का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है आप कंप्यूटर में अपने मोबाइल फोन में बिलकुल आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, VPN का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप एक अच्छा VPN सर्विस प्रोवाइडर का चयन करें।
और उसके बाद उसकी वेबसाइट पर जाकर अपने हिसाब से VPN को डाउनलोड करें, अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको VPN डाउनलोड करने के लिए Play Store या फिर App Store पर जाना होगा और अपने हिसाब से एक VPN को अपने डिवाइस में इंस्टॉल करना होगा।
अगर आप चाहे तो Chrome-Extension में भी VPN को डाउनलोड कर सकते हैं, उसके बाद अपना एक VPN अकाउंट बनाइए फिर उसमें लॉगइन कीजिए, और अपना VPN अकाउंट का लाइसेंस एक्टिवेट कीजिए।
VPN का लाइसेंस एक्टिवेट होने के बाद बस आप अपने हिसाब से लोकेशन को सेट कीजिए, और फिर इंटरनेट का इस्तेमाल कीजिए। अब आपको इंटरनेट पर ना ही कोई पहचान सकता है, और ना ही आपके ऊपर किसी प्रकार का नजर रख सकता है, और ना ही आपका किसी प्रकार का डाटा को चोरी कर सकता है।
मतलब आप बिल्कुल स्वतंत्र होकर तथा बेफिक्र होकर इंटरनेट का मजा ले सकते है, और इंटरनेट पर अपने आजादी को दिल से महसूस कर सकते हैं।
VPN किसे यूज करना चाहिए? (Who Should Use VPN In Hindi)
वैसे देखा जाए तो VPN का इस्तेमाल हर एक व्यक्ति कर सकता है, जो इंटरनेट का उपयोग करता है। लेकिन अगर आप हल्के-फुल्के ब्राउज़र को इस्तेमाल करते हैं, अपनी मनोरंजन के लिए तो VPN आपके लिए उतना जरुरी नहीं है।
वहीं अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग, ट्रेडिंग, क्रिप्टो करेंसी, डाटा सेंटर अथवा किसी भी प्रकार के संवेदनशील कामों को करते हैं तो आपको VPN का इस्तेमाल करना जरूरी होता है, और ऐसे कामों के लिए आपको हर हाल में VPN का इस्तेमाल करना चाहिए।
इसके अलावा इंटरनेट एक्सेस करने के दौरान खुद के डाटा को सुरक्षित रखना चाहते हैं, या फिर किसी भी प्रकार के ब्लॉक वेबसाइट को एक्सेस करना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको VPN का इस्तेमाल करना जरूरी होता है, अब आप खुद भी निर्णय ले सकते हैं। आपको VPN यूज़ करना चाहिए या नहीं।
VPN के फायदे (Advantages of VPN In Hindi)
अगर हम VPN को एक यूजर के नजरिए से देखें तो VPN को यूज़ करने का बहुत सारे फायदे हैं, लेकिन यहां एक ही लेख में सब के बारे में बता पाना नामुमकिन है, इसलिए हम सिर्फ कुछ प्रमुख फायदाओं के बारे में ही बात करेंगे, इसके बारे में हर एक VPN यूजर को पता होना चाहिए।
1. Privacy
जो लोग हमेशा अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंतित रहते हैं उनके लिए Privacy एक वेस्ट तरीका है, क्योंकि Privacy का इस्तेमाल करने से यूजर का लोकेशन और आईडेंटिटी गोपनीय रहता है। साथ ही यूजर के डिवाइस का आईपी एड्रेस भी हाइड हो जाता है, जिससे कि वह पूरी तरह Anonymous रहकर अपना काम कर सकता है, मतलब उसने किस वेबसाइट पर गया, क्या देखा या फिर क्या डाउनलोड किया? किसी को भी पता नहीं चल पाता है।
2. Security
VPN का उपयोग करने से आपको सिक्योरिटी की भी चिंता नहीं रहती है। क्योंकि इंटरनेट पर आए दिन ऑनलाइन फ्रॉड हैकिंग, डाटा का चोरी होना तथा स्कैम आदि जैसे खबर सुनने को मिलते रहते हैं, ऐसे में आपको VPN का इस्तेमाल करना और भी जरूरी हो जाता है। क्योंकि VPN आपको ऑनलाइन सुरक्षा प्रदान करता है, आपको इंटरनेट पर सिक्योर कनेक्शन उपलब्ध कराता है। और साथ ही आपकी डाटा को Encrypt करके हैकरों से भी बचाता है।
3. Bypass Restrictions
VPN आपको Internet Service Provider (ISP) द्वारा लगाए गए Restriction को Bypass करके प्रतिबंधित सेवाओ को Access करने में मदद करता है, साथ ही Geographical Restrictions को भी Bypass कर देता है, जिससे की आप उन सभी वेबसाइट को Access कर सकते हैं। जो वेबसाइट आपके देश में प्रतिबंधित कर दिया गया हो, जैसे कि मान लीजिए अगर मैं इस वेबसाइट के आर्टिकल को केवल भारत के लिए Visibility कर दू, तो इसे केवल भारत में ही Access किया जा सकता है, लेकिन VPN का उपयोग करके इसे किसी भी देश से Access किया जा सकता है।
4. High Quality Performance
आप कभी ना कभी किसी वेबसाइट को Access करते वक्त देखा होगा उस वेबसाइट का Performance काफी Slow होता है, दरअसल इसे हम Bandwidth Throttling या Data Throttling कहते है। यह आपके इन्टरनेट कनेक्शन को धीमा कर देता है। जिससे Performance पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है। लेकिन VPN इस समस्या को दूर करने में काफी सक्षम है। क्योंकि VPN आपके ट्रैफिक को encrypt कर देता है, जिससे आपको इंटरनेट पर अच्छा Performance देखने को मिलता है।
5. Freedom Of Internet
जो लोग इंटरनेट की आजादी (Freedom Of Internet) मैं विश्वास रखते हैं, उनके लिए VPN किसी ब्रह्मास्त्र से कम नहीं है, क्योंकि VPN आपको सेंसरशिप से बचाता है। और आपको पूरी आजादी के साथ इंटरनेट को Access करने में मदद करता है।
6. ऑनलाइन गेमिंग और Torrent में मददगार है।
आपने अभी हाल ही में सुना होगा भारत सरकार ने PUBG गेम पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिससे कि भारत में इसे Access करना मुश्किल था, लेकिन फिर भी कुछ लोग भारत में इसे खेल रहे थे, ऐसा सिर्फ VPN से ही संभव हो पाया था। क्योंकि VPN का इस्तेमाल करके भारत के लोग किसी ऐसे देश का लोकेशन रखते थे जहां पर PUBG प्रतिबंधित नहीं था।
Torrent एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर सभी Paid Content मुफ्त में मिलते हैं, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते है। लेकिन इस वेबसाइट पर कई सारे देशों ने प्रतिबंध लगाया है। जिसका एकमात्र कारण है। सेंसरशिप लेकिन VPN की मदद से इस वेबसाइट से आज भी लोग काफी आसानी से Content को डाउनलोड करते हैं।
VPN के नुकसान (Disadvantages of VPN In Hindi)
इस दुनिया में किसी भी चीज के दो पहलू होते हैं वैसे ही VPN के भी दो पहलू है। जैसे VPN के अनेकों फायदे हैं तो वही VPN के अनेकों नुकसान भी है। जिसे आपको अच्छे से जानना चाहिए। तो चलिए अब हम VPN के नुकसान के बारे में चर्चा करते हैं।
1. सभी VPN आपकी प्राइवेसी की सुरक्षा नहीं करते हैं।
ऐसी कई सारे Apps इंटरनेट और प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। जो दावा करते हैं आपकी प्राइवेसी को लेकर कि यह आपकी प्राइवेसी की सुरक्षा करता है, लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं होता है, आपको किसी ऐसे एप्लीकेशन को गलती से भी इंस्टॉल करना काफी महंगा पड़ सकता है, यह आपकी प्राइवेसी के बजाय आपकी डाटा को किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को बेच सकते हैं। इसलिए किसी भी VPN की सेवा देने वाले एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने से पहले उसके बारे में थोड़ा सर्च कर ले तभी आप उसका उपयोग करे।
2. Subscription Fees
VPN की दूसरी सबसे बड़ी कमियां यह है। ये काफी बड़े पैमाने पर महंगे मिलते हैं। अगर फ्री सर्विसेस की बातें किया जाए। तो इसमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जैसे की स्पीड लिमिट, समय की पाबंदी, VPN सर्वर्स की कमी, इत्यादि। कभी-कभी ऐसा भी होता है फ्री VPN सर्विस प्रोवाइड करने वाले ही आपके डाटा को किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को बेच देती है। इस समस्या को लेकर भी आपको काफी सावधान होना पड़ेगा।
3. सभी डिवाइस सपोर्ट नहीं करते है।
VPN की अन्य सबसे बड़ी कमी यह है, इसके सॉफ्टवेयर आपके सभी डिवाइस को शायद ही सपोर्ट करे। जिसके लिए आप Paid Version Subscription के लिए रकम ही क्यों न चुकाया हो, इस कमी से बचने के लिए आपके पास सिर्फ एक ही तरीका है, इसके किसी भी प्रकार के Paid Version लेने से पहले आप Internet पर इसके बारे में बारीकी से जानकारी प्राप्त करले उसके बाद ही आप Paid या Subscription लेने को सोचे।
4. Slow इन्टरनेट स्पीड
VPN का अब तक का सबसे बड़ा कमी यही है, चाहे आप Paid Version या Free Version का इस्तेमाल करे, आपके ब्राउजिंग स्पीड में काफी कमी देखने को मिलता है। भले आपके इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर की तरफ से 50MB की स्पीड क्यों ना मिलती हो लेकिन VPN का इस्तेमाल करते समय यह घटकर 2 या 3 MBPS तक पहुंच जाती है।
Best VPN Service
अभी तक तो आपने जाना VPN क्या है? VPN कैसे काम करता है? VPN इस्तेमाल कैसे करते है तथा इसके फायदे और नुकसान के बारे में अब सवाल आता है सबसे Best VPN का चुनाव कैसे करे? आपको मालूम होगा इस समय मार्केट में बहुत सारे VPNs उपलब्ध है। और हर एक VPN की अलग-अलग विशेषताएं हैं,
आपको सिर्फ इस बात का ध्यान देना है कि आप जिस सर्विस के लिए भुगतान कर रहे हैं। वह आपको मिल रही है या नहीं अगर मिल रही है तो वह किस कीमत पर मिल रही है। आप अलग-अलग VPN के बीच तुलना करें। इसके बाद जो भी VPN कम कीमत में अच्छा सर्विस प्रोवाइड करा रहा है उस वीपीएन का चुनाव करें।
Top 15 VPNs
चलिए अब हम जान लेते है सबसे बेस्ट Top 15 VPNs के बारे में जो वर्तमान समय में अच्छी सर्विस दे रही है। यहां पर आपको Top 15 VPNs के लिस्ट मिलेंगे अगर आपको इसके बारे विस्तृत जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है मैं आप लोगो के लिए अलग से इस पर आर्टिकल प्रोवाइड कर दूंगा इसी ब्लॉग पर।
- Express VPN
- Surf Shark VPN
- Nord VPN
- IPVanish VPN
- Cyber Ghost VPN
- Proton VPN
- Private VPN
- Vypr VPN
- Private internet Access
- Hotspot shield VPN
- Tiger VPN
- Safer VPN
- Buffered VPN
- Finch VPN
- Total VPN
आप अधिक से अधिक कोशिश करें फ्री वीपीएन के चक्कर में ना पड़े क्योंकि यह आपको बहुत महंगा पड़ सकता है। इसलिए यही बेहतर होगा कि आप एक Paid VPN का ही इस्तेमाल करें। क्योंकि फ्री VPN में ना तो आपको ठीक से फीचर्स मिलते हैं और ना ही प्राप्त मात्रा में प्राइवेसी मिलती है। और ऊपर से आपकी डाटा चोरी होने की संभावना भी होती है। तो फिर आपको ऐसे VPN को इस्तेमाल करने से क्या फायदा।
FAQs - VPN Kya Hai In Hindi
Q. VPN का पूरा नाम क्या है?
Ans. इसका पूरा नाम Virtual Private Network होता हैं जिसे हम हिंदी में आभासी निजी नेटवर्क भी कहते हैं।
Q. VPN क्या करता है?
Ans. VPN यूजर के डाटा को गोपनीय रखना है तथा प्रबंध वेबसाइट को एक्सेस करने में मदद करता है।
Q. VPN किस देश में बैन है?
Ans. चीन रूस और ईरान में VPN को प्रतिबंधित किया गया है।
निष्कर्ष - VPN Kya Hai In Hindi
इस लेख में हमने पूरी कोशिश किया है VPN Kya Hai In Hindi के बारे में पूरी जानकारी देने की, मुझे उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद VPN के बारे में समझ गए होंगे। आशा करते हैं दोस्तों यह आलेख आपको जरूर पसंद आया होगा अगर आपको यह वाले पसंद आया है इस लेख से आपको थोड़ी भी सीख मिली है तो आप इस लेख को सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि और भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सके।
0 टिप्पणियाँ