आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते हैं? जानिए पूरा प्रोसेस

दोस्तो आप लोगो पता ही होगा आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है । जिसका उपयोग हम बहुत सारे कामों में करते हैं हमारा देश धीरे धीरे डिजिटल प्रणाली को ओर बढ़ रहा है।


 ज्यादातर काम ऑनलाइन हो रहा है चाहे ओ सरकारी काम हो या फिर कोई बैंक का काम हो या हमे कोई दस्तावेज बनाना हो आज कल सब में आधार कार्ड का उपयोग किया जा रहा हैं।

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते हैं?


 क्या आपने कभी सोचा था आधार कार्ड से भी पैसा निकल सकते है। हा दोस्तो आज हम बात करेंगे आधार कार्ड से पैसा कैसे निकाले जाते है। और हमे आधार कार्ड से पैसा निकालने के लिए किन किन चीजों का ध्यान रखना होगा और हमारे पास क्या क्या होना चाहिए। Also read Blog Post को गूगल पर fast index कैसे करें?


पैसा निकलते समय हमे किन परेसानियों का सामना करना पड़ता है?


आज कल हम आधार कार्ड का उपयोग लगभग सारे कामों में करते है। पहले लोगो को पैसा निकालने के लिए बैंक में जाना पड़ता था Withdrow फॉर्म को भरकर लंबे लाइन में खड़ा होना पड़ता था। जिससे को लोगो का समय बहुत बर्बाद होता था। लेकिन आज के समय में ATM का उपयोग करके पैसा निकाले जाते है। लेकिन आज भीं ATM ग्रामीण छेत्रो में ठीक से उपलब्ध नहीं है। ATM से पैसा निकालना बहुत ही आसान है पर हमे ATM का PIN भूल जाना ATM का कही गुम जाना ऐसे परेसानियो का सामना करना पड़ता था 


आज भी लोगो को पैसा निकालने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है। लेकिन कई बार ATM में पैसा खत्म हो जाना या कोई तकनीकी परेशानी के कारण लोगो को खाली हाथ आना पड़ता है। इसलिए इस तकनीक में सुधार लाने के लिए सरकार अब लोगो को आधार कार्ड से पैसा निकालने का सहूलियत प्रदान किया है। जिससे लोगो को धोखा धडी और बहुत से परेसानियो से छुटकारा मिल जाएगा। Also read Google Adsense क्या हैं और ये कैसे काम करता है ? गूगल ऐडसेंस पर एकाउंट कैसे बनाए?

आधार कार्ड से पैसा निकालने का हमे क्या क्या फायदा है?



सरकार ने अब तक 108 करोड़ से ज्यादा लोगो को आधार कार्ड प्रदान करा चुकी है। इस लिए इस सुविधा का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगो को प्रदान किया जाएगा। और इससे धोखा धडी और FRAD से बच पाएंगे और इस सुविधा से लोगो के लिए आधार कार्ड ही ATM की तरह काम करेगा। इस सुविधा में सरकार को ग्रामीण इलाको में ज्यादा से ज्यादा माइक्रो एटीएम लाना होगा। इससे हमारे समय के साथ साथ बहुत कुछ कार्य सरल हो जायेगा हम आसानी से आधार कार्ड से पैसा निकल सकते है।

माइक्रो एटीएम क्या है?


माइक्रो एटीएम का निर्माण National Payment Corporation of India (NPCI) के द्वारा किया गया है। यह एक तरह का स्वाइप मशीन है जिस प्रकार एटीएम मशीन काम करता है उसी प्रकार से माइक्रो एटीएम भी काम करता है। यह बेहद छोटी और हल्की होती है इसे आप आसानी से कही भी ले जाया जा सकता है। इसका उपयोग करने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। इसे खास तौर पे ग्रामीण छेत्रों के लिए है तयार किया गया है। इसको आयोग करने के लिए आपके बैंक अकाउंट में आधार लिंक होना जरूरी है।

आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए आवश्यक चीजे कौन कौन सी है?


• स्मार्ट फोन (android mobile)
• माइक्रो बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट स्कैनर
• ओटीजी डाटा केबल
• आधार कार्ड से पैसा निकालने के लिए एक app की जरूरत है।
• एक अच्छा सा इंटरनेट कनेक्शन

आधार कार्ड Money Withdrawal App


आधार कार्ड से पैसा निकालने के लिए आपके पास 2 apps होना बहुत जरूरी है। वैसे तो आजकल बहुत से app lunch हो गए पैसा निकालने के लिए पर हम यह आज Pay Nearby के बारे में बात करेंगे।



PayNearby रिटेलर पर एकाउंट बनाने की प्रोसेस


  • सबसे पहले प्ले स्टोर से Pay Nearby को इंस्टॉल करना है।
  • डाऊनलोड करने के बाद इसे open करना है और अपनी इच्छा अनुसार भाषा सेलेक्ट करना है।
  • उसके बाद प्रोसीड बटन पर क्लिक करे और दुबारा Next बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद आपको Get Started वाले पेज पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्टर बटन पर क्लिक करना  है।
  • इसके बाद आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी आपको सारी परमिशन को Allow करना है।
  • Allow करने के बाद आपसे ईमेल आईडी के बारे में पूछा जायेगा आपको वह सेलेक्ट करनी है।
  • सेलेक्ट करने के बाद आपके मोबाइल पर One Time Password (OTP) भेजा जायेगा आपको वह OTP डालकर  सबमिट पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर से अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्टर पर क्लिक करना है।
  • अब आपको पासवार्ड डालना हैं आप जिस भी मोबाइल नंबर से रजिस्टर किए है उसी नंबर को डालकर लॉगिन पर क्लिक करना है।
  • अब अपने नंबर पर फिर से एक OTP आएगा आप OTO दर्ज करके वेरीफाई पर क्लिक करे।
  • इस पेज पर आपको पासवर्ड सेलेक्ट करना है। इंटर ओल्ड पासवर्ड पर क्लिक करने अपना मोबाइल नंबर डाले।
  • इंटर न्यू पासवर्ड में आप जो पासवार्ड रखना चाहते है इस पासवर्ड को दर्ज करले।
  • अब आपको अपने अकाउंट में लॉगिन करना है आप  मोबाइल नबर और पासवार्ड डालकर लॉगिन करले।
  • उसके बाद Next page पर आपका नाम आपके दुकान का नाम डालकर प्रोसीड पर क्लिक करे।
  • उसके बाद आपको pan card verification करना पड़ेगा आपको अपना pan card नंबर और उसका फोटो अपलोड करना होगा।
  • अब आपको बैंक एकाउंट add करना होगा इसके बाद आपको KYC complete करना होगा बिना KYC के आप आधार कार्ड से पैसा नही निकाल सकते है।
  • 2 प्रकार से KYC कर सकते है Do Self Degital KYC , distributer के साथ कॉनेक्ट करके अपना KYC करा   सकते है।

आधार कार्ड से पैसा निकालने का फुल प्रोसेस

  • Aadhar Withdrawal पे क्लिक करे।
  • अब आपके सामने मोर्फो डिवाइस का ऑप्शन देखेगा उस पर क्लिक करे।
  • अब आपको स्क्रीन पर कुछ जानकारियां दर्ज करनी है आप उसे दर्ज करले
  1.     अपना आधार नंबर डाले।
  2.     बैंक अकाउंट सेलेक्ट करे।
  3.     अमाउंट डाले।
  4.     अब ग्राहक का मोबाइल नंबर डाले।

  • अब Next बटन पर क्लिक करके स्कैन फिंगर प्रिंट पर क्लिक करके मोर्फो डिवाइस पर उंगली रखे। 
  • इतना करते ही आपके बैंक खाता में से पैसा Withdrow हो जायेगा।

अगर आप मेरी दी गई जानकारी अच्छा लगा है तो आप इसे आगे तक पहुंचाए ताकि लोगो पता लगा सके हम आधार कार्ड से पैसा कैसे निकाल सकते है। और आपको कुछ इसके बारे में पूछना है तो आप कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.