नया ब्लॉग पर भर भर के traffic कैसे और कहा से लेके आए?

क्या आप जानना चाहते है नया ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे और कहा से लेके आए मुझे पूरा उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आपको सारी जानकारी प्राप्त हो जायेगी।


यहां पर हम आपको ब्लॉग के traffic के बारे में कुछ महत्व पूर्ण बाते करेंगे जिससे आपको आसानी से समझ में आ जाए जिस नियम के बारे में हम बात करने जा रहे है उस नियम को अगर आप follow करते है तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जायेगा ओ भी बहुत जल्द मैं भी उसी नियम को फॉलो करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लता हूं।


नया ब्लॉग पर traffic कैसे लाए?


  • अपने जिस टॉपिक पर Balog बनाया है आप बस उसी के विषय में ना कवर करके हमे उन सभी टॉपिक के बारे में आर्टिकल लिखना है जिससे थोड़ा भी हमारा ब्लॉग का कैटगरी मैच करता है आप उस पर यूट्यूब से भी जुड़ी जानकारी प्रदान कर सकते है जिससे आपका ब्लॉग टॉपिक से मिलता जुलता हो।इससे आपका ब्लॉग का नेटवर्क बढ़ेगा और आपके पास लिखने के लिए बहुत से टॉपिक पर आर्टिकल होंगे।

  • अगर आपको ब्लॉग की दुनिया में नाम और शोहरत कमाना है और उसके साथ साथ पैसा भी कमाना चाहते हैं तो आप सबसे पहले फ्री डोमेन ले आपको ब्लॉगस्पॉट पर शुरू करना चाहिए ऐसे बहुत से कंपनी है जो आपको फ्री में domain देता है। अगर आपके पास थोड़ा पैसा है अगर आप थोड़ा पैसा खर्च कर सकते है तो आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाए और कोई अच्छी से होस्टिंग प्लान लेके अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है। आपके पास स्टार्टिंग में ब्लॉग पर विजिटर नही आते है उस समय आप शेयर होस्टिंग से काम चला सकते है। आपके पास अगर कुछ विजिटर आना स्टार्ट हो जायेंगे तो आप अपना विजिटर के हिसाब से प्लान बदल सकते है।



  • अगर आपने किसी भी प्लेटफार्म पर ब्लॉग बना लिया है तो आप एक अच्छी से theme का सिलेक्शन करे। किसी प्रकार का heavy theme का उपयोग ना करे इससे आपके ब्लॉग का लोड बढ़ जायेगा इससे आपका ब्लॉग अच्छा प्रोफार्मेंस नही कर पाएगा। गूगल उन्हीं ब्लॉग को भी सपोर्ट करता है जिसका स्पीड फास्ट होता है। आप कोई भी अनावश्यक plugin का उपयोग ना करें इससे भी आपके ब्लॉग पर असर पड़ता है।

  • आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखते समय उसी पोस्ट के बारे में लिखे जिसके लिए आपका ब्लॉग कैटगरी सयुक्त हो। ऐसे में अगर आप किसी और कैटगरी में पोस्ट लिखा और उसको किसी और कैटगरी में डाल दिया तो आपके ब्लॉग का स्ट्रेक्चर खराब हो सकता है। आप अपने ब्लॉग का स्ट्रेक्चर पहले से ही सही बनाए रखे जिसे गूगल सर्च इंजन समझ सके।

  • आपको ब्लॉग पोस्ट में title, description और URL पर खास करके ध्यान देना होगा। अगर आपका ब्लॉग WordPress पर हैं तो इसका ध्यान हम एक tool से रख सकते है जिसका नाम है yoast seo plugin, अगर आपका ब्लॉग किसी ब्लॉगर पर है तो इसका ध्यान आपको खुद से रखना होगा।

आपके ब्लॉग पोस्ट का title, description और URL SEO-Friendly होना चाहिए। जिससे गूगल सर्च इंजिन को समझ में आए आपका ब्लॉग किस विषय में है।

  • पोस्ट लिखने से पहले आप सबसे पहले keyword research करे। क्युकी। यदि आप बिना keyword research किए अगर पोस्ट लिखते है तो अंधेरे में तीर चलाने जैसा होगा इसलिए पोस्ट लिखने से पहले सबसे पहले आप। keyword research जरूर करले। फ्री में keyword research करने के लिए थोड़ी से आपको मेहनत करनी पड़ेगी अगर आप चाहे तो keyword research करने के लिए tool का भी उपयोग कर सकते है
 
Google keyword planet
• keyword everywhere
• Long Tail keyword

  • जब हम नया ब्लॉग बनाते है तो जल्दी से जल्दी रैंकिंग और ट्रेफिक का नशा चढ़ा रहता है पर हमे बिल्कुल ऐसा नहीं करना है हमे बस अपनी आर्टिकल के ऊपर ही काम करना है और पोस्ट लिखते रहना है बाकी का काम गूगल खुद पे खुद कर लेता है। पोस्ट हमे SEO करके ही लिखना चाहिए ताकि हमारे पोस्ट को कोई भी पढ़कर आसानी से समझ सके और उस समस्या का समाधान मिल सके। क्युकी गूगल भी यही चाहता है उसके प्लेटफार्म पर क्वाल्टी कॉन्टेंट हो और उससे लोगो को फायदा हो और लोग सर्च करे तो आपका पोस्ट सबसे ऊपर rank कर सके।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.