Google Adsense Pin And Address Verification कैसे करे?

दोस्तो आज हम जानेंगे Google AdSense Pin और Google AdSense Address कैसे Verification करेंगे। अगर आप पहले से Google AdSense का उपयोग कर रहे है या फिर करना चाहते हैं। तो आप सबसे पहले ये जान ले Google AdSense अप्रूव मिलने के बाद Google AdSense Pin Verification करना बहुत जरूरी होता है।


Google AdSense Pin And Address Verification कैसे करे


AdSense यूजर को साथ में ये भी जानना बहुत जरूरी है अगर आप Google AdSense Advertising Service से Earning करना शुरु किया है। या फिर आप Google AdSense से Earning करना चाहते है। तो आप जब तक Google AdSense pin verify और AdSense Bank Method Add नही करेंगे तब तक आपके Bank Account में Google AdSense की payment जमा नही होगा।

Google AdSense Pin Verification


Google AdSense से पैसा कमाने के लिए AdSense Advertising Company एक सबसे Best तरीका है। हालाकि बहुत से Company है Advertising लाईन में पर Google AdSense एक बेहद secure और Trusted Advertising Company में से एक है


इन्हे भी पढे 


करोड़ो यूटबर, ब्लॉगर्स Google AdSense से पैसा कमा रहे है बहुत से ऐसे यूजर है जो हर रोज सर्च करते रहते है Internet se paise kaise kamaye, online earning kaise kare, उन सभी के लिए Google AdSense बेहतरीन कमाई का जरिया बन 

चुका है। जिससे हर रोज हजारों डॉलर कमाते है


Google AdSense का Approval कैसे ले


दोस्तो क्या आपको पता है Google AdSense को कैसे अप्रूव करे। Google AdSense का अप्रूवल लेना इतना भी आसान नहीं है अगर आप Google AdSense का Approval लेना चाहते है तो आप सबसे पहले अच्छे से Google AdSense का Terms and Conditions को समझ ले उसके बाद ही आप Google AdSense से Approval लेने की कोशिश करे।


Google AdSense Address Pin Verification Apply kaise kare


Google AdSense Pin Code Apply करने का कोई ऑप्शन show नही करता है। अगर आपके Google AdSense में $10 हो जाते है तो आपको अपने आप ही आपके Google AdSense के रजिस्टर Address पर By Post Letter भेज देता है।


Google AdSense Pin And Address Verification कैसे करे


मान लीजिए अगर आपका Address Change हो गया है तो इस condition में $10 Doller होने से पहले उसे बदल ले उसके बाद आपका उसी address पर Latter भेज दिया जाएगा


Address Pin Verification Letter 6 Digits का होता है, उन्हे आपको अपने Google AdSense Account में डालना होता है लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना होता है Letter आने में 3 या 4 हफ्ते भी लग सकते है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं आप धैर्य रखे, आपके Address पर यह डाक द्वारा आ जायेगा।


Google AdSense Pin Verification kaise kare


Google AdSense जब Verification Pin आपके पते पर भेजती है, उसके बाद आपके Google AdSense Account में अपने आप ही आ जाता है।


  • सबसे पहले आप अपना Google AdSense Account Open करे।

  • Homepage पर ही आपको Verify your billing address का option देखने को मिलेगा, आपको नीचे दिए गए verify के ऊपर क्लिक करना होगा।

  • उसके बाद आपके address पर जो latter भेजा गया था उसमे 6 digits का कोड होगा उसको your pin के ऑप्शन में दर्ज करे।

  • उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करना है, और आपका Google AdSense Address Pin Verification का प्रोसेस पूरा हो जायेगा।


AdSense Pin Verification Letter nahi aaya to kya karenge?

अगर आपको 1 या 2 महीने  wait करने के बाद भी आपके पास Google AdSense का letter नही आया तो ऐसे में आपको Google AdSense की तरफ से 3 बार अपको Resend का मौका देता है, अगर आपको उसके बाद भी Letter नही आता है तो वैसे में आपको मोबाईल से OTP Verification का विकल्प मिलता है।


Google AdSense Pin Verification के लिए आपको अपना मोबाईल नंबर डालना होगा, उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTO आएगा उस OTP को डालकर Submit पर क्लिक करना होगा उससे भी अपका Google AdSense Pin Verification हो जायेगा


Google Adsense का पिन कितने दिनों में प्राप्त हो जाता है।


दोस्तो मैं आपको बता देता चाहता हु अगर आप शहर में रहते है तो आपका Google Adsense Pin 10 या 12 दिन में आ जाते है


वही अगर आप ग्रामीण इलाको में रहते हैं तो आपका Google Adsense Pin को आने में थोड़ा ज्यादा समय लग जाता है शहर के मुकाबले ये ग्रामीण इलाको में लगभग 2 या 3 हप्तो का समय लग सकता है।


ये सब कुछ आपके इलाके की Postal सर्विस के उपर निर्भर करता है, वह कितनी फास्ट Service प्रोवाइड करती है जितनी अच्छी आपके इलाके के Postal सर्विस होगा आपको उतना जल्दी ही Google Adsense का पिन मिल जायेगा।


Pin Verification के बाद क्या करे


दोस्तो कैसे ही आपका Google Adsense का पिन वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा हो जाता है, उसके कुछ दिन के बाद आपके Google Adsense Account में Bank Account Add करने के लिए ऑप्शन खुल जायेगा,

आपको अपने Google Adsense Account में Bank Account को Add कर लेना है, जैसे ही आपके Adsense Account में $100 का Threshold पुरा हो जायेगा वैसे ही Adsense Account से आपके बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिए जाते है


Pin Verification से जुड़े सवाल और जवाब (FAQs)


Verification पिन क्या होता है?


ये एक 6 अंकों का पिन होता है जो खाताधारक को Address Verification के लिए भेजा जाता है।


कितने डॉलर पूरा होने के बाद Address Verification होता है?


जब आपके खाते में $10 डॉलर हो जाते है तभी आपको Address Verification के लिए कहा जाता है


Address Verify नही होने पर क्या होता है?


अगर आप दिए गए समय से पहले आप अपने खाता में Address Verification नही करते है तो आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर Ads दिखाना बंद कर दिया जाता है


निष्कर्ष


दोस्तो मुझे उम्मीद है आज के इस लेख में Google Adsense Pin Verification kaise kare अच्छे से समझ में आ गया होगा, आज मैंने आपको डिटेल में बताया है ताकि आप आसानी से Adsense Pin Verification कर पाए, अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करे ताकी उन्हें भी किसी प्रकार की दिक्क्तो का सामना ना करना पड़े 'धन्यवाद,




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.