Website या ब्लॉग को गूगल में #1पोजिशन पर रैंक कैसे करे जानिए प्रोसेस

वेबसाइट या ब्लॉग को हम कैसे गूगल में First Page पर Rank करे। दोस्तो आप लोगो के मन में ये कभी ना कभी  ये सवाल आया होगा हम कैसे अपने ब्लॉग को गूगल के First Page पर Rank कैसे करे आज हम उसी के विषय में बात करेंगे और कुछ Successful Blogger के Pro Tips देने वाले है जिससे आप का भी ब्लॉग या वेबसाइट गूगल में First Page पर Rank करने लगेगा।




ब्लॉग को गूगल में First Page पर रैंक कैसे करे?


ब्लॉग या वेबसाईट को रैंक करने के लिए आप कुछ निम्न बातों को ध्यान मे रखकर आर्टिकल लिखे तो आपका जरूर आर्टिकल गूगल मे रैंक करेगा।

1.सही Post Title से ब्लॉग को कैसे रैंक करे


Google में First Page पर रैंक करने के लिए सबसे पहले  सही तरीके से Post और Title के बारे में Research करके ही लिखना शुरू करे। तभी आपकी Post Google में दिखाई देगी।

यही आप Post लिखते भी है और अपने पोस्ट किसी और Topic पर लिखा और उसका Title किसी और टॉपिक पर डाल दिया तो ऐसे में भी आपका ब्लॉग गूगल पर रैंक नही करेगा। 


आप Title लिखते समय उसके बारे में थोड़ा सा Research जरूर करले और आपका Title SEO से Related हो तो आपके लिए और भी अच्छा रहेगा और आपका Title Unic होना चाहिए ताकि उसे गूगल में रैंक करने में  दिक्कत ना हो।


2. Meta Description से ब्लॉग को कैसे रैंक करे।


Google में ब्लॉग को रैंक करने के लिए Meta Description भी बहुत जरूरी होता है। जब भी कोई Google पर Search करता है तो Blue Title के बाद Meta Description ही होता है।


User के सामने आपके ब्लॉग को लाने के लिए ही ब्लॉगर खास तौर पर Meta Description का ही Use करते है। अगर आप Meta Description को Advance तरीके से लिखेंगे तो आपके ब्लॉग का रैंकिंग भी बढ़ेगा।


3. Permalink क्या है और कैसे Use करे।


Permalink हम उसे कहते जो हम Search करते है और उसका एक लिंक Generate होकर हमारे सामने आता है उसे ही Permalink कहा जाता है।




Permalink का भी बहुत उपयोग होता है अपने ब्लॉग को रैंक करने के लिए। बहुत से ब्लॉगर Permalink को Default ही छोड़ देते है आपको ऐसा बिल्कुल भी नही करना है। आपको इसे Edit करके छोटा बनाना है।


Permalink  जितना छोटा होगा आपके ब्लॉग को Google Search में उतना ही ऊपर लेके जायेगा। Permalink में Title से Related भीं Keyword को सामिल करे। 


दोस्तो अगर आपने पोस्ट लिखते समय Tittle,Meta , Permalink को सही से SEO Friendly लिखा है तो आपका ब्लॉग जरूर Google Search में First Page पर रैंक करेगा।


4. Website Speed


यदि आपके ब्लॉग या वेबसाइट का स्पीड सही नही है तो आप इसे ठीक करे। नहीं तो आपका ब्लॉग या वेबसाइट गूगल में कभी भी ठीक से रैंक नही करेगा।


इसलिए आपको ब्लॉग या वेबसाइट का स्पीड ठीक करने के लिए आप सही Web Hosting ले और उसके साथ कोई अच्छा सा Theme का चुनाव करे जिसका Loading अच्छा हो और उसे ठीक से ऑप्टिमाइज्ड करे।


5. SEO Friendly Post लिखे।


यदि आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट है तो आप उस पर SEO Friendly Post लिखने की कोशिश करे। कही से Copy Paste करने की कोशिश ना करे क्युकी आज कल गूगल भी होसियार हो चुका है।


अगर आप SEO Friendly Post लिखते है तो आपके ब्लॉग या वेबसाईट को गूगल सर्च में लेके आ जायेगा और आपके ब्लॉग पर अधिक से अधिक विजिटर आने की संभावना बढ़ जाएगी।


6. Sitemap बनाए Google Search Console मे Submit करे।


अगर आप गूगल में First Page पर रैंक करना चाहते है तो आप Sitemap जरूर बनाए। Sitemap आपकी वेबसाइट्स या ब्लॉग को बेहतर तरीके से क्राउल करने में मददत करता है।




यदि आपने वेबसाईट पर Yoast SEO या Jetpack ka उपयोग करते है तो आपकी वेबसाइट को आसानी से XML Sitemap बनाने की अनुमति मिल जाती है।


7. Broken Link को ठीक करे।


Broken Links (404 not found) रैंकिंग और user experience दोनो को प्रभावित करता है। यदि आपके साइट पर ब्रोकन लिंक्स है तो गुगल उसे क्रॉउल नही कर पाता है।


इसके अलावा जब भी विजिटर किसी के वेबसाइट पर जाते है और उन्हें वहा 404 not found का error देखने को मिलता है तो यूजर दुबारा इस वेबसाइट पर जाना पसंद नही करते है इससे भी गूगल में आपका ब्लॉग या वेबसाइट रैंक नही करेगा।


8.Hight -Quality Backlink बनाए


बैकलिंक का भी Google Ranking में बहुत बड़ा योगदान है High-Quality बैकलिंक आपके वेबसाइट गूगल सर्च में कभी हद तक बदलाव ला सकते है। यह Domain Authority को बढ़ाने में भी सहयोग करता है।


लेकिन Low Quality Backlink आपकी वेबसाइट की रैंकिंग पर परभाव डालता है। यदि आप फ्री में गूगल रैंकिंग बढ़ना चाहते है तो हमेशा High -Quality Backlink बनाने का प्रयास करे 100 High -Quality Backlink 1000 Low Quality Backlink के बराबर होता है।


9.Low Competition और High Volume Keyword चुने


अभी भी गूगल में ऐसे Low Competition Keyword सामिल है जिसे लोग लाखो में सर्च करते है अगर हम Low Competition Keyword Search करके उसपे हम पोस्ट लिखते है तो हमारे ब्लॉग फर्स्ट पेज पर रैंक करने के चांसेज काफी बढ़ जाते है।


जिससे हमारे ब्लॉग या वेबसाइट को ऑर्गेनिक ट्रेफिक मिलेगा उससे हमारे ब्लॉग की अथॉरिटी बढ़ने में बेहद सहायक साबित होगी। इससे हमारे ब्लॉग की रैंकिंग काफी हद तक बढ़ जाएगी इसलिए अगर आप नया ब्लॉग बनाते है तो Low Competition Keyword पर काम करे तो आपके ब्लॉग के लिए बहुत अच्छा रहेगा।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.