Successful और Professional ब्लॉगर कैसे बने जानिए पूरा प्रोसेस

दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि ब्लॉग क्या हैं और ब्लॉग कैसे बनाए और एक कामयाब ब्लॉगर कैसे बने। आज कल हर कोई ब्लॉगिंग करना चाहता है और अच्छा खासा पैसा बनाना चाहता है।



बहुत से लोग पैसा कमाने के लिए ब्लॉगर बनाते है और असफल होकर ब्लॉगिंग छोड़ देते है पर आज मैं आपको बताऊंगा एक सफल ब्लॉगर कैसे बने 


Successful Blogger कैसे बने।


अगर आप एक ब्लॉगर बनना चाहते है तो इस बात का ध्यान रखे ब्लॉग बनाना तो बहुत सरल काम होता है पर एक Successful ब्लॉगर बनना उतना ही मुस्कील होता है।


आपको सफल ब्लॉगर बनने के लिए सही niche और सही पोस्ट सही निर्णय और बहुत सारा धैर्य और कड़ी मेहनत की जरूरत पड़ती और उसके साथ साथ ब्लॉगिंग के प्रति लगन की भी आवस्यकता पड़ती है तभी आप एक सफल ब्लॉगर बन पाएंगे। Google Trends kya hai (What is Google Trends)-Hindi


एक Successful Blog कैसे बनाए


सबसे पहले जानेंगे ब्लॉग कैसे बनाते है और ब्लॉग बनाने के लिया क्या क्या होना जरूरी है। हमे एक ब्लॉग बनाने के लिए होस्टिंग और एक domain की जरूरत पड़ती है उसके बाद ही हमारा balog बनाकर Reddy होगा।


दोस्तो ब्लॉग बनाने की Full प्रोसेस पिछले पोस्ट में बताया है अगर आपको उसके बारे में जानना है तो Techukthi.blogspot.com पर जाकर पढ़ सकते है।


Professional ब्लॉगर कैसे बने जानिए पूरा प्रॉसेस


इस पोस्ट में एक सफल ब्लॉगर बनने के कुछ टिप्स और ट्रिक्स बताए गए है जिसे आप फॉलो करके आसानी से एक Pro ब्लॉगर बन सकते है।


1.सही Blogging platform का चयन करे।


अगर आप एक सफल ब्लॉगर बनना चाहते है तो आपको ब्लॉग के लिए एक सही platform का चुनाव करना होगा।




आज के समय में बहुत से प्लेटफार्म इंटरनेट पर मौजूद है आप free और paid दोनों तरीकों से ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते है 


पर हम आपको WordPress Platform पर ब्लॉग बनाने की सलाह देते है क्युकी यह प्लेटफार्म secure प्लेटफार्म है कर यह आपको paid ही मिलेगा 


अगर आपके पास उतना source नही है तो आप free Blogger.com पर भी बना सकते है। Also read नया ब्लॉग पर भर भर के traffic कैसे और कहा से लेके आए?


2. सही niche का चुनाव करे


दोस्तो आप उसी niche का चुनाव करे जिस Topic पर आपका इंट्रेस्ट हो। और उसे भली भाती लिख सके और दुसरो को भी समझा सके। 


आज कल हर कोई एक दूसरे को देख के ही niche चुनते है पर आपको ऐसा नहीं करना है ऐसा करने से आपको टॉपिक ढूंढने में काफी परेसानियो का सामना करना पड़ सकता है।


3. ब्लॉग के लिए unic domain का चयन करे


ब्लॉगिंग में सफल होने के लिए unic domain का चयन करे ताकी लोग आपको उस domain से ही जाने और आपका domain नाम अधिक से अधिक छोटा बनाने की कोसिस करे।


आप अपने domain नाम को एक brand बनाने की कोशिश करे अगर आपका domain नाम brand me तपदील हो गया तो आप समझ लीजिए आप ब्लॉगिंग में successes हो रहे है।


4. अच्छा होस्टिंग का चयन करे


ब्लॉगिंग में successes होने के लिए आपके पास एक अच्छा सा होस्टिंग का भी होना बहुत जरूरी है। होस्टिंग ही आपके ब्लॉग को secure रखता है। यदि आपके ब्लॉग पर lite server speed होगा तो ब्लॉग का लोडिंग भी काम होगा जिससे यूजर experience बेहतर होगा।


यदि आपने गलत होस्टिंग खरीदी लिए है तो आपको ब्लॉगिंग में सफल होने का chance बहुत कम हो जायेगा। आज कल मार्केट में बहुत से ऐसे कंपनी आ चुकी है जो ग्राहक को गलत होस्टिंग दे रही है। आप होस्टिंग लेने से पहले उसके बारे में थोड़ा रिसर्च कर ले उसके बाद ही होस्टिंग खरीदे।


5. ब्लॉग पर बढ़िया theme install करे


अगर आपके ब्लॉग पर बढ़िया theme install होगा तो आपका ब्लॉग का स्पीड बेहतर रहेगा। और Google Search रैंकिंग में काफी हद तक सुधार होगा। और एक यूजर experience भीं सही होगा।


एक बढ़िया theme आपके ब्लॉग को बहुत उप्पर ले जा सकता है गूगल सर्च रैंकिंग में। आज कल बहुत theme internet पर मौजूद है।


जिनमें Generatepress, Newspaper, Astra, Divi इत्यादि सामिल है। आप अपने इस्छा अनुसार इनमे से कोई भी theme को इंस्टॉल करे।


6. Blog को अपडेट करे


ब्लॉगिंग में सफल होने के लिए आपको अपने ब्लॉग या वेबसाईट को हमेशा अपडेट करते रहना होगा। WordPress में ब्लॉग को अपडेट करने के लिए plugins आते है।


यदि आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर है तो वह आपको खुद से अपडेट करना होता है। यदि ब्लॉग के सभी पोस्ट को आप अपडेट करते रहेंगे तो आपका ब्लॉग जरूर सफल होगा। और जो पोस्ट आपके गूगल में रैंक कर रहे है तो आप उसमे जानकारी add करते रहे।


7. Long और useful content लिखे 


अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखते समय Long Post लिखने का प्रयास करे और इसके साथ यूनिक कॉन्टेंट लिखे जिससे आपके ब्लॉग का बाउंस रेट कम होगा और यूजर experience भीं बढ़ेगा।





Long post लिखने का मतलब ये नही आप अपने ब्लॉग में कुछ भी लिखकर Long करदे आप उतना ही लिखे जितना यूजर को समझ में आ जाए।


8. Multi Topic पर ब्लॉग मत बनाए


आप जब भी अपना ब्लॉग शुरू करे तो आपके दिमाग में बस एक ही Topic होना चाहिए। जिसे लगे की आपको इसके बारे में जनाकारी है और आप उस पर पोस्ट लिख सके। किसी अन्य ब्लॉगर को देखकर अपना टॉपिक का चयन ना करे।


और Multi Topic पर ब्लॉग बिल्कुल न बनाए अगर आप ऐसा करते है और आपको ऐसा लगता है Multi Topic blog पर काम करना चाहिए। तो आप ये बहुत बड़ी भूल कर रहे है ऐसे में आपका ब्लॉग ज्यादा दिन तक चलेगा नही और आपका Multi Topic पर ब्लॉग बनाना नुकसानदायक साबित होगा।


9. Quality Backlink बनाए


एक ब्लॉग के लिए Quality Backlink का होना बहुत जरूरी होता है। अगर आप Backlink बनाते है तो आपके ब्लॉग का Authority बढ़ जाती है । Backlink 2 प्रकार की होती है Dofollow Backlink, Nofollow Backlink यदि आप Dofollow Backlink बनाएंगे तब गूगल में ज्यादा से ज्यादा organic ट्रैफिक मिलेगा।


जब भी आप Backlink बनाते है तो आप एक ही Domain से ना बनाए आप अनेक Domain के साथ Backlink बना सकते है इससे आपका Authority भी बड़ेगा और साथ में ट्रैफिक भी बढ़ेगा।

आप 10 में से 3 Nofollow Backlink और 7 Dofollow बैकलिंक बनाने की कोशिश करे। आप एक दिन में कम से कम 15 या 20 ही बैकलिंक बनाए यही सही नियम होता है Backlink बनाने का।


10. Real Visitor s को Target करे


यदि आपके ब्लॉग पर गलत विजिटर विजिट करते है तो आपका ब्लॉग कभी सफल नहीं हो पाएगा। क्युकी विजिटर आपके ब्लॉग पर आएंगे और कॉन्टेंट बिना Read किए चले जाएंगे तो इससे आपका Bounce Rate बढ़ेगा 


बहुत से लोग मानते है Bounce Rate एक Google का फैक्टर है पर इस बिल्कुल भी नही है अगर आपका बाउंस Rate बढ़ता है तो आपके ब्लॉग रैंकिंग में प्रभाव पड़ेगा।


निष्कर्ष


दोस्तो आज के लेख में जान चुके है Successfull Blogger kaise Bane, अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया है तो आप अपने दोस्तो के साथ शेयर करे ताकी उन्हें भी पता चले अगर आपको इससे जुड़ी कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है 'धन्यवाद


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.