Adsense Account Suspended Invalid Activity से कैसे बचे-Hindi

दोस्तो आज हम इस लेख में जानेंगे Adsense Invalid Activity kya hai और हम Adsense Invalid Activity से कैसे बचे,


जो लोग ब्लॉगिंग के दुनिया में पहले से ही कदम रख दिए है उनको ये पहले से ही पता होगा Adsense Invalid Activity kya hai, आज के समय में हम बात करें तो 95% Adsense account केवल Invalid Activity से सस्पेंड कर दिया जाते है।


                                 Adsense Account  Invalid Activity-Hindi



जिनमें से New Blogging करने वाले लोग ज्यादा Earning के लालच में आकर खुद के ad पर क्लिक करते है या फिर अपने Relative से Ad पर क्लिक करातें है, जिसके वजह से Adsense account पर खतरा बना रहता है, आज के समय में Google को बेवकूफ बनाना इतना आसान नहीं है, क्युकी Google कोई छोटी मोटी कंपनी नही है, आज के समय में 80% से ज्यादा Google का कब्जा है।



यदि आप भी एक ब्लॉगर है तो आपको Invalid Activity के बारे में विस्तार से जानना होगा ताकि आप सही समय पर उसका समाधान ढूंढ सके, और आपका एडसेंस भी सेफ रहे।



    Adsense Invalid Activity kya hai



    Adsense Invalid Click को किसी एक सब्द में बताना बहुत मुस्किल है, इसी वजह से आपको नीचे Adsense Invalid Click के प्रकार के बारे में बताया गया है और उसके साथ साथ Invalid क्लिक से बचने के समाधान भी है, आप उससे बहुत आसानी से पता लगा सकते है आपके Adsense पर कैसे और कहा से Invalid Click आ रहे है, और आप उसका तुरंत समाधान निकला पाएंगे।


    1.Accidental Click


    Accidental Click ऐसा Click होता है जिसका सामना हर किसी को करना पड़ सकता है, आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर अगर कोई विजिटर आता है और अनाजने में Ad पर क्लिक करके वापस चला जाता है उसे ही हम Accidental Click कहते है, 


    मान लीजिए अगर आप हेडर में या फिर ऐसी जगह Ad लगा के रखे है, जहा विजिटर आपके साइट पर आते ही अचानक से Ad पर क्लिक हो जाए, पर ध्यान रहे इसका हमे कोई पैसा नहीं मिलता है। इससे हमे नुकसान ही होगा, और आपका Adsense Account Invalid Activity की वजह से सस्पेंड हो जायेगा।


    Accidental Click से कैसे बचे


    Accidental Click को पहचाना काफी मुस्कील होता है, Accidental क्लिक से बचने के लिए आपको हर आधे घंटे में अपने ब्लॉग को चेक करते रहना होगा, अक्सर जब आपका अर्निंग अचानक से बढ़ जाए या अचानक से घट जाए उसमे आपके Invalid Activity का बढ़ने का संभावना होता है, 


    Accidental Click का समस्या ये है हम किसी भी प्रकार के IP address को ब्लॉक नही कर सकतें है, क्युकी Accidental क्लिक का आना आपके Ads Placement की गलती की वजह से होता है नाकी किसी भी प्रकार के विजिटर के आने से होता है, अगर आप Accidental Click से बचना चाहते है तो आप Ads का Placement ठीक से करे। Accidental Click भीं आपके Adsense Account पर प्रभाव डालता है।


                                       Adsense Account  Invalid Activity-Hindi



    2.Self Click


    अगर कोई ब्लॉगर अपने ही ब्लॉग या साइट के ads पर क्लिक करता है तो उसे हम Self Click कहते है, और ये भी एक प्रकार का Invalid Activity में ही आता है, कुछ नए ब्लॉगर और युट्यूनर इस प्रकार का गलती करते है, ये लोग VPN का उपयोग करके Self Click करते है, उनको ऐसा लगता है ये Google को पता नही चलेगा पर ऐसा नहीं है दोस्तो गूगल को सब पता चलता है, इससे भी आपके Google Adsense पर प्रभाव पड़ता है।


    Self Click से कैसे बचे


    Self Click से बचने के उपाय आप के पास ही है, आप कभी भी अपने Ads पर Self Click ना करे, यदि आपको लगता है आप ऐसा करके Earning कर लेंगे तो ये आपका सबसे बड़ी भूल होगी। आप Self Click ना करके अपने काम पर Focus करे इससे आपका Earning भी बढ़ेगा और आपका Google Adsense भी Safe रहेगा।


    Software Robot Click


    दोस्तो जिस तरह youtube और instagram Facebook जैसे बड़े प्लेटफार्म पर सॉफ्टवेयर फर्जी तरीके से लाइक और डिसलाइक उपयोग करते है वैसे ही Adsence के लिए भी स्फेटवेयर के द्वारा फर्जी क्लिक के चक्कर में न पड़े, क्युकी दोस्तो सॉफ्टवेयर के मदद से अगर ऐसा करते है तो Google को पता चला जायेगा, Google सारे क्लिक का विश्लेषण करता है, ऐसे में अगर Google को कुछ पता लगता है तो आपके Adsense के लिए खतरा साबित हो सकता है।


    Invalid Click रोकने के लिए plugin का use करे


    दोस्तों अगर आप WordPress का उपयोग करते है, तो Invalid Activity Click को रोकने के लिए सबसे अच्छा तरीका Adsense Click Fraud Monitoring Plugin ka उपयोग करे, यह आपके Adsense Account को Invalid Click से Safe रखता है और साथ में Adsense account को Disabled होने से भी बचाता है।


    निष्कर्ष


    दोस्तो आज हमने इस लेख में जानने की कोशिश किया Google Adsense Invalid Click क्या होता है और हम Invalid Click से कैसे बचे और अपना Adsense account को कैसे सेफ रखे मुझे उम्मीद है आप लोगो को ये लेख अच्छा लगा होगा, अगर अच्छा लगा है तो आप इस लेख को अपने दोस्तो के साथ शेयर करे ताकी फ्यूचर में उन्हें इन दिक्कत का सामना ना करना पड़े 'Thanks,

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.