Keyword kya hai what is keyword density in hindi

दोस्तो आज हम इस लेख में जानेंगे Keyword kya hai Keyword density in SEO in hindi  और हम कीवर्ड का उपयोग कैसे करते है, अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपको कीवर्ड के बारे में अक्सर सुनने को मिलता होगा। और आपको जरूर जानना चाहिए Keyword kya hai.

Keyword क्या है SEO के लिए Keyword Research क्यों जरूरी है?


Keyword का मतलब क्या होता है और SEO ( Search Engine Optimization) के लिए क्यू जरूरी होता है, आज के लेख में ये सारी बाते करेगें और उसके साथ जानेंगे
कीवर्ड की परिभाषा क्या है, और  कीवर्ड कितने प्रकार के होते है

    कीवर्ड क्या है - What is keyword density in hindi?


    जब हम किसी भी जानकारी को ढूंढने के लिए कोई भी Search Engine में उस जानकारी से जुड़ी सब्द्द को लिखकर Search करते है, हम उसे ही कीवर्ड कहते है ये छोटा भी हो सकता हैं और लंबा भी हो सकता है। आपके ब्लॉग या वेबसाइट के पेज को रैंक करने के लिए कीवर्ड का बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होता है।


    जी हा अपने सही समझा आप सर्च इंजन में किसी भी प्रकार का सेंटेंस की सर्च करते है या उसके बारे में जानना चाहते है और इसके लिए अपने जो भी सेंटेंस गूगल में सर्च किया हम उसे ही कीवर्ड कहते है।


    कीवर्ड की परिभाषा - Keyword Definition in Hindi



    कीवर्ड एक खास शब्द या वाक्य होता है, जो पुरे वेबेपेज का वर्णन करा देती है, एक तरह से कीवर्ड एक सांटेंसे का शॉर्ट फॉर्म भी होता है ये वेबपेज के संबंध की जानकी हमे प्रदान करा देती है, और इसी के आधार पर सर्च इंजन द्वारा ढूंढे गए क्वेरी का जवाब ढूंढता है और और मैच करके विजिटर के सामने प्रस्तुत करता है।

    चलिए इसे हम उदाहरण के साथ समझते है जैसे आपको ब्लॉगिंग के बारे में जानना है तो आप सर्च इंजिन में क्या सर्च करेंगे 


    • ब्लॉग क्या है

    • ब्लॉगिंग कैसे करे

    • मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करे

    • SEO क्या है


    जी हा दोस्तो आप इसी प्रकार के सेंटेंस को गूगल में सर्च करेंगे और इससे संबंधित जो भी गूगल में 1 पेज पर आएगा उसका सेंटेंस में ये कीवर्ड जरूर सामिल होगा।


    अब आप थोड़ा तो समझ ही गए होंगे कीवर्ड क्या होता है गूगल में सर्च करते हुए आपके सामने गूगल जो भी Automatic और भी query देता है जो रेगुलर सर्च किया जाता है, कुछ टॉपिक पर suggest sentence भीं कीवर्ड होता है, आप ऐसे सेंटेंस की किसी भी तरह के इंफॉर्मेशन किए सर्च करते है, लेकिन आप के मन में ये सवाल जरूर आता होगा ये पोस्ट और कंटेंट के लिए क्यों जरूरी होता है।


    अगर आप ब्लॉगिंग में कैरियर बनाना चाहते है तो इस के बारे में आपको जानना बहुत जरूरी होता है, किसी आर्टिकल को लिखने के लिए कीवर्ड का सही इस्तेमाल करना सर्च इंजन ओटिमाइजेशन के लिए इंपोर्टेंट होता है, ब्लॉग या वेबसाईट को रैंक करने के लिए ये बहुत जरूरी फैक्टर होता है।


    SEO के लिए कीवर्ड का क्या महत्व है


    On Page SEO करने के लिए कीवर्ड का बहुत बड़ा महत्व है, SEO (Search Engine Optimization), Search Engine Result Page (SERP) में आर्टिकल को गूगल में पोजिशन बताता है, SEO में हम एक phrase को टारगेट करते है जिसको टारगेट कीवर्ड भी कहा जाता है


    अगर आप कोई एक नया पोस्ट लिखते है तो गुगल को कैसे पता चलेगा की आपका पोस्ट किस टॉपिक पर लिखा गया है, और ये आप SEO की मदद से कर सकते है, और आप कॉन्टेंट को सर्च इंजन के लिए optimization कर सकते है जिससे आपके साइट या ब्लॉग पर ट्रेफिक बढ़ेगा।


    इससे आपका आर्टिकल पहले पेज पर आएगा और ज्यादा से ज्यादा विजिटर आएंगे और आपका domain Authority के साथ साथ रैंकिंग भी बढ़ेगा, पर इसके लिए आपको SEO Friendly आर्टिकल लिखने के लिए कीवर्ड का अच्छे से उपयोग करना होगा, अपने ब्लॉग को SEO Friendly बनाने के लिए कीवर्ड को किसी एक जगह डिफाइन करना होगा, और उसके लिए आपको meta description का सहायता लेना पड़ेगा।


    अब आपके मन में एक और सवाल आता होगा ये पेज रैंकिंग करता कौन है तो मैं आपको बता दूं पेज रैंकिंग ना तो गुगल करता है और ना ही गूगल का कोई Employee करता है, ये सब एक machine करती है जिसको आप algorithm भी बोल सकते है Algorithm step by step प्रोसेस करता है जिसको डिसीजन लेने की अनुमति रहती है

    रैंकिंग का मतलब आपका साइट सर्च इंजन में आपका पोस्ट कहा दिखाई दे रहा है, वही आपका पेज रैंक है आप चाहो तो SEO के किसी भी Tool में अपना साइट का नाम डालकर चेक कर सकते है, आप किन किन कीवर्ड को अपने साइट में रैंक किए हो 


    Keyword कितने प्रकार के होते है - Types of keyword


    हम देखे तो आम तौर पर कीवर्ड 2 प्रकार के होते है


    • Short Tail KeywordLong
    • Tail Keyword
    • LSI Keyword


    Short Tail Keyword


    Short Tail Keyword में देखा जाए तो 1 से 3 words का होता है, इसलिए इसे Short Tail Keyword बोला जाता है जैसे की ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए इस प्रकार का कीवर्ड short Tail Keyword होता है।


    Long Tail Keyword


    Long Tail Keyword की Length 3 Word से अधिक होती है इसलिए इसे Long Tail Keyword कहते है, जैसे की हम how to earn money online in facebook ऐसे कीवर्ड को हम लोग Tail keyword कहते है। इसमें कीवर्ड का Length ज्यादा होता है


    आप हमेशा यही कोशिश करे Long Tail keyword का इस्तमाल हो इसमें Short Tail Keyword भी रैंक कर सकता है अगर आपका Long Tail keyword रैंक करेगा तो उसमे Short Tail Keyword भी सामिल होगा।


    LSI Keywords


    LSI का पूरा नाम (Latent Semantic Indexing) है ये एक गूगल का Method है, इसके जरिए आप ये पता लगा सकते है पोस्ट में इस्तेमाल किए गए कीवर्ड और कॉन्टेंट के बीच में क्या संबंध है, आपके पेज या कॉन्टेंट की गूगल जब crawl करता है तो एक पोस्ट में जितने कॉमन शब्द का उपयोग हुआ है, उसे गूगल Identify करता है।

    Keyword क्या है SEO के लिए Keyword Research क्यों जरूरी है?


    LSI Titles के साथ मिलते जुलते शब्द को कॉन्टेंट के अंदर ढूंढता है, जिससे LSI को ये पता चलता है आप कॉन्टेंट में उस शब्द का कितना बार इस्तेमाल किए है, आप कही भी अपने Tittle या phrase का इस्तेमाल करके गूगल को बेवकूफ नहीं बना सकते है।


    Keyword Density क्या है?


    जब आप अपने पोस्ट के अंदर एक कीवर्ड का उपयोग कितनी बार किए है इसकी percentage को ही SEO की भाषा में Keyword Density या Keyword Frequency कहा जाता है, इसे Calculate करना बहुत ही आसान होता है। इसका Formula कुछ इस प्रकार है: Keyword Density= Keyword की उपयोग होने की संख्या/ कुल शब्दों की संख्या, इसके लिए आप online Tool का भी उपयोग कर सकते है।

    अब आपके मन में एक सवाल आता होगा की हम की हम बेहतर SEO के लिए Keyword Density का उपयोग कितना करे, तो हम बता दे गूगल के द्वारा ऐसा कुछ निर्धारित नहीं किया गया है,आपको इसे लेकर परेशान होने की जरूरत नही है पर इसका ये मतलब नहीं है की आप एक Keyword को जरूरत से ज्यादा use करे।


    Keyword Placement


    पोस्ट में सही स्थान पर Keyword Placement करना अपने आप में एक बहुत बड़ा कला है, और ये अद्भुत कला आपको ब्लॉगिंग करते करते अपने आप ही मिल जाएगी


    • कीवर्ड को Tittle में रखे।

    • अपने पहले Paragraph में Keyword का उपयोग करे।

    • Image Alt Tag में Keyword का उपयोग करे।

    • Heading और Subheading (H2 और H3 Tag) का उपयोग करे।


    Keyword Stuffing क्या होता है?


    जब आप एक ही keyword का जरूरत से ज्यादा बार बार उपयोग करते है उसी को हम Keyword Stuffing कहते है, Keyword Stuffing करना भी SEO को प्रभावित करता है गूगल के नजरो में भी ये गलत है।

    Read Also


    निष्कर्ष


    दोस्तो आज की जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है नए या पुराने ब्लॉगर के लिए अब आप जान ही गए होंगे
    keyword kya hota hai और SEO के लिए Keyword Research क्यों जरूरी है, उम्मीद है ये लेख आपको पसंद आया होगा, अगर आप अभी भी कोई सवाल पूछना चाहते है तो नीचे दिए गए Comment Box में पूछ सकते है 'धन्यवाद,

    Tags

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.