Google Trends kya hai (What is Google Trends)-Hindi

क्या आप जानते है Google Trends kya hai, अगर आप नही जानते है Google Trends kya hai, और आप इसके बारे में जानने के लिए इस्छुक है तो आप इस लेख को पूरी तरह पढ़े हम आपको इस लेख के द्वारा बताने की कोशिश करेंगे


Google Trends kya hai (What is Google Trends)-Hindi


Google Trends kya hai (what is Google Trends) और ये ब्लॉग या वेबसाइट के लिए कितने फायदेमंद है।


जब हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए कोई पोस्ट लिखते है, तो सबसे पहले हम KeyWord Research करते है, हम ऐसे KeyWord के हमेशा तलाश में रहते है जो Google पर ज्यादा से ज्यादा Search किया जाता हो, Google Trends वैसा ही काम करता है Google Trends हमे वही KeyWord Provide करता हैं जो हमेशा ज्यादा से ज्यादा Search होता है।


Google Trends कैसे काम करता है?


जिस तरह से आपको किसी भी टॉपिक या या किसी चीज के बारे में समझना चाहते है, तो आप Google Search का इस्तेमाल करते है और आप आसानी से उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते है, ठीक ऐसे ही पूरी दुनिया में कुछ ना कुछ जानने का सिलसिला जारी रहता है और लोग Google पर कुछ ना कुछ जानकारी प्राप्त करने के लिए गूगल पर Search करते रहते है।


Google Trends हम सभी के द्वारा जो भी Google में Search किया जाता है, उसका Data Google Trends में Save हो जाता है, और उसी Date के आधार पर हमे Google Trends का पता लगता है।


Google Trends 2004 से लेकर अभी 1 घंटा पहले का किया गया Search का Information दे सकता है, ये एक ग्राफ के द्वारा सभी जानकारी दिखता है, आप इसमें Search Box में Target Keyword को डालकर देख सकते है।


Google Trends कैसे इस्तेमाल करे?


आप Google Trends का इस्तेमाल बहुत आसानी से कर सकते है इसे एक प्रकार का Tool भी कह सकते है, Google Trends का इस्तमाल करने के लिए सबसे पहले आपको Google Trends के वेबसाइट पर जाना होगा जाने के लिए यह क्लिक करे Click Here


इसके बाद अगर आपको ट्रेंडिंग्स का पता लगाना है, तो आप बाए की तरफ बटन पर Click करके आप Search Box में Keyword डालकर भी पता लगा सकते है।

Also Read

यदि आप किसी विशेष टॉपिक के बारे में पता लगाना चाहते है तो आप ऊपर दिए गए Search Box मे अपना टॉपिक डालकर भी उसका पता लगा सकते है, आपको सभी information ग्राफ के द्वारा ही दिखाया जायेगा 


नोट:


ग्राफ में ये किसी भी कीवर्ड की populiry को 0 से 100 के बीच में नंबर से एक्सप्लेन करता है अगर आपका 0 हैं तो आपका कीवर्ड populirity काम है, अगर आपका 50 है तो उसका पोपुलिर्टी मीडियम है, वही अगर 100 है तो उसका keyword popularity सबसे ज्यादा है।


Google Trends Tool के फायदे


Google Trends Tool बहुत मायने रखता है एक ब्लॉगर के लिए, ये एक ब्लॉग या वेबसाइट के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है, इसका मकसद यही होता है ज्यादा से ज्यादा लोगो तक information पहुंचना अगर आपका ब्लॉग ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचेगा तो अपके ब्लॉग का populirity बढ़ जायेगा।


Google Trends की स्थापना कब हुई थी?


Google Trends एक Google का प्रोडक्ट है, ये Google Platform के द्वारा ही शुरू किया गया एक सर्विस है।


Google Trends kya hai (What is Google Trends)-Hindi


Google Trends की स्थापना 5 अगस्त सन् 2008 में हुई थी, Google Trends का नाम पहले Google Insights Search के नाम से सुरु किया गया था, 27 दिसंबर 2012 में Google ने इसका नाम Google Insights Search से बदलकर Google Trends रख दिया, Google Trends में Search होने वाली सभी कीवर्ड की डाटा सेव करके रखता है और हमे ग्राफ की मदत से दिखता है, कौन सा कीवर्ड रैंक कर रहा है और कौन सा कीवर्ड रैंक नही कर रहा है।


Best Content Creation


Google Trends Tool से हमे ये भी फायदा होता है इसमें अच्छे से अच्छा high quality content लिखने में हमे मदद मिलता है, यहां  से हम बेस्ट कीवर्ड का उपयोग करके लोगो के बीच में किए जाने वाले सर्च कर हम Best Quality Content लिख सकते है, जब कॉन्टेंट हाई क्वालिटी का होगा तो ट्रेफिक तो जरूर आएगा।


दोस्तो ये Tool हमारे KeyWord Research के हर प्रोब्लम का सॉल्यूशन है, इसका इस्तमाल करने से हमारे ब्लॉग की अथॉरिटी बढ़ने का भी संभावना होती है जो।ब्लॉग या वेबसाईट के लिए फायेदमंद साबित होता है।


Real Time Data


ये Tool Real Time Data को समय के अनुसार ट्रैक करता है, को आपके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए बहुत फायदेमंद होता है, इससे यह पता चलता है आज के Date में लोगो को क्या पसंद है और Google पे किस कीवर्ड पर Searches ज्यादा हो रहे है।


निष्कर्ष


दोस्तो आपको ये पोस्ट Google Trends kya hai (what is Google Trends) कैसा लगा मुझे उम्मीद है आपको ये बेहद अच्छा लगा होगा अगर आपको ये अच्छा लगा है तो आप इसे आगे तक shere करे ताकी और लोगो को भी पता चले Google Trends kya hai और इसे हम कैसे उपयोग में ला सकते है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.