Google Adsense Disable क्यों होता है Disable होने से कैसे बचे।

Google Adsense Disable kyu hota hai,आज कल सभी Blogger, Youtuber को पता है Google Adsense kya hai , और Google Adsense का उपयोग कैसे करते है, लेकिन सबके मन में एक डर पैदा हो जाता है Google Adsense मिलने के बाद, कही हमारा गूगल Adsense Disable ना हो जाए।


आज हम इस लेख में जानेंगे Google Adsense kya hai, Google Adsense Account ko Disable hone se kaise bachaye और वह कौन कौन से कारण है जिससे Google Adsense Account Disable ho jate hai, या फिर Permanently Ban हो जाता है।



    Google Adsense kya hai, जानिए पूरा प्रोसेस


    Google Adsense एक Google का ही Advertising Product है, जो ब्लॉगर हो या वेबसाइट हो या यू ट्यूब हो इन सभी पाल्टफॉर्म पर ads दिखाने का अनुमति देता है, Google Adsense Quality ads दिखता है जिसके वजह से Google Adsense को powerful Product माना जाता है। यह एक online earning का सबसे Best तरीका है जिसको use करके लोग यहा़ से हजारों डॉलर का इनकम करते है


    Google Adsense ko Disable hone se kaise bachaye


    Google Adsense को Disable होने से आपको बचाने ले लिए सबसे पहले आप Google Adsense के Polices का ध्यान रखे, क्युकी दोस्तो Google Adsense का अप्रूवल पाना इतना आसान नहीं है। ऐसे में हमे बहुत सी चीजों को ध्यान रखना पड़ता है अपने Adsense को Active रखने के लिए।


    जैसे की मैने पहले ही बताया Google Adsense एक Google का ही प्रोडक्ट है Google Adsense से जुड़ने के लिए Rule और Policies को follow करना पड़ता है। हम अगर उसे फॉलो नही करते है तो जाहिर सी बात है Google हमारे account को हमेशा के लिए Ban कर देगा।


    बहुत सारे website, Blog, you Tuber को earning Google Adsense से ही आता है, इस लिए आप नही चाहते है की आपकी एक छोटी से गलती के वजह से आपका गूगल Account हमेशा के लिए बंद हो जाए। तो आप नीचे दिए गए कुछ स्टेप को फॉलो करे।


    Google Adsense Approval मिलने के बाद हमे क्या क्या नही करना चाहिए


    आपको पता होना चाहिए आप किसी भी चीज को उपयोग में लेने से पहले उसके बारे में अच्छे से Research करना बहुत जरूरी होता है, इसलिए सबसे पहले आपको Google Adsense की Policies के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए। नीचे दिए गए Points को पढ़कर आप Google Adsense को Ban होने से बचा सकते है।


    खुद के Ad पर क्लिक ना करे


    सबसे पहले आप किसी भी तरह के लालच में आकर खुद के Ad पर क्लीक ना करे और न ही अपने किसी दोस्तो से कराए, ऐसे में गूगल को पता चल जाता है आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर fake क्लिक आ रहे है, ऐसे में भी आपके Google Adsense Account को Ban कर सकता है


    Unsupported Language का उपयोग ना करें 


    Google Word में मौजूद सभी Language को Google Adsense के लिया अप्रूवल नही दिया है, अगर आपकी website, Blog उस लिस्ट में से एक है तो आपकी  account Disable हो जायेगी, ऐसे में आप सोच समझ के अपना Language का ही उपयोग करे।


    Content या Image का Copy Paste ना करें


    Google Adsense  Disable क्यों होता है, Disable होने से कैसे बचे।


    बहुत से Beagainer लोग क्या करते है दुसरो की वेबसाइट को देख बिल्कुल वैसा ही करने की सोचते जैसे उसने किया रहता है पर आपको ऐसा नहीं करना है, आप उससे हट के Blog Post लिखने की कोशिश करे और उसमे use करने वाला image का भी copy ना करे, ऐसे में भी आपका Google Adsense account Ban होने का खतरा बना रहता है।



    Ads को सही जगह ना लगाना



    Google Adsense को Disable होने से बचाने के लिए आपको सही जगह पर ही Ads का Placement करे, आप अपने मर्जी से Google Ads का Placement नही कर सकते क्युकी ये भी Google Adsense के Policies के खिलाफ होगा। और खास कर के Click here or click to download  Heading के नीचे ना लगाए, इससे आपका CTR बढ़ जायेगा, और आपका Google Adsense ka account Disable हो सकता है।


    Read More

    Spam Score


    कई बार देखा गया दोस्तो Beagainer लोग अपना ब्लॉग तो बनाते है पर उसमे Spammy Backlink भीं बना देते है, इससे उस ब्लॉग का Authority तो बढ़ जाता है और इसके साथ साथ Spam Score भी बढ़ जाता है। जो ब्लॉग या वेबसाइट के लिए बेहद हानिकारक साबित होता है।


    निष्कर्ष 

    दोस्तो मुझे उम्मीद है मेरी दी गई जानकारी आपको समझ में आ गई होगी आपको पता चल गया होगा, Google Adsense ko Disable hone se kaise bachaye, अगर आपको समझ में आ गई है तो इस पोस्ट को और भी लोगो से साझा करे ताकी उन्हें भी समझ में आ जाए 'धन्यवाद,


    Tags

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.