मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें-Hindi

Mobile se blogging kaise kare : दोस्तो आज हम इस लेख के द्वारा बताएंगे मोबाइल से ब्लॉगिंग कसे करे, आज भीं बहुत ऐसे लोग है जिनके पास Computer या Laptop नही है, ऐसे में लाखो लोग हमेशा इंटरनेट पर search करते रहते है, क्या मोबाइल से ब्लागिंग कर सकते है।


Mobile se blogging kaise kare


लेकिन दोस्तो इसमें आपको घबराने की बात नहीं है बहुत लोग सोचते है ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए हमारे पास कंप्यूटर या तो लैपटॉप होना जरूरी है, पर ऐसा नहीं है आज हम स्टेप By स्टेप बतायेंगे आप Mobile se blog kaise suru kar sakte hai, और आपको मोबाईल से ब्लॉग शुरू करने के लिए किन किन चीजों का उपयोग करना जरूरी होगा।


Mobile se blogging kaise kare - Hindi


दोस्तो आप अब ये तो जान ही चुके होंगे की आज हम इस लेख में Mobile Se Blogging Kaise Kare की पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है, तो चलिए समय ना गवाते हुए हुए इसके विषय में एक एक करके बात करते है अगर आप इस लेख को पूरा पढ़ लेते है तो आपको किसी और लेख को पढ़ने की जरूरत नही पड़ेगी।


हमे अपने मोबाइल से ब्लॉग क्यू करना चाहिए


ये सवाल बहुत लोगो के मन में होगा मोबाइल से ब्लागिंग कैसे करे पर मैं आपको कुछ बातें क्लियर कर देना चाहता हु, आप मोबाइल से ब्लॉग तो आसानी से बना लेंगे पर शायद ही अपने ब्लॉग को optimized कर पाएंगे अपने मोबाइल फोन पर।


लेकिन एक बार शुरू कर दिया अपने ब्लॉग किसी भीं प्लेटफार्म पर जैसे की Blogger.com, WordPress या wixx.com पर तो सायद आपको Computer की ज़रूरत ही ना पड़े Article की Posting या editing के लिए।


ऐसा मैं इसलिए कह रहा हु आज के समय में सब तेजी से आगे बढ़ना चाहते है वही बड़े ब्लॉगर Long Post डालते है, पर लाखो लोग ऐसे भी है जो Short लेख पढ़ना पसंद करते है जिसमे शॉर्ट में है सब कुछ दरसाने को कोशिश करे।


मोबाइल ब्लॉगिंग के लिए बेहतर प्लेटफार्म कौन सा है?


ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए हमे सबसे पहले कोई एक प्लेटफार्म चुनना पड़ता है जिसपे हम अपने site को Publish कर सके, अभी के टाइम में बहुत से free Hosted मौजूद है जैसे की WordPress, Blogger.com  इन दोनो प्लेटफार्म पर काफी फीचर मौजूद है जो की यूजर को Allow करता हैं उनके पोस्ट को Compose या edit Publish करने में.


ब्लॉगर और वर्डप्रेस में कुछ खास अंतर नही होता है ब्लॉगर थोड़ा ज्यादा सिम्पल है और configure करने के साथ साथ उसका उपयोग करने में भी आसानी है, वर्डप्रेस ब्लॉगर के मामले में थोड़ा कॉस्टमाइज करने में जड़ा सिंपल है, आप चाहे दोनो में से कोई सा भी प्लेटफार्म का उपयोग करे दोनो का ही official apps मौजूद है।


मोबाइल ब्लॉगिंग के फायदे और नुकसान



Mobile se blogging kaise kare


मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के लिए हमे दो तरह के स्तर देखने के मिलता है।

Read Also

मोबाइल ब्लोगिंग के फायदे


  • आप मोबाइल से ब्लॉगिंग कभी भी और कही भी कर सकते है बस अपने पास एक फोन और अच्छा इंटरनेट connection होना चाहिए।
  • आप जब फ्री हो तभी आप मोबाइल पर ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है।
  • आप अपने website का access कभी भीं और कही से भी कर सकते है।

मोबाइल ब्लॉगिंग के नुकसान


  • ये  आसान तो होता है पर फोन के स्क्रीन छोटा होने के वजह से यूजर को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है
  • आप अपने स्मार्ट फोन से ब्लॉग से रिलेटेड सभी कार्य नही कर सकते है।
  • आप इसमें core website को या html code को edit नहीं कर सकते।
  • आप इसमें फास्ट टाइप नही कर सकते कम्प्यूटर के मुकाबले।

मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करे कुछ प्रश्न (FAQ)



Q. क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते है?

जी हा दोस्तो आप अपने मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते है ये थोड़ा मुस्कील है कर नामुंकिन नही है आप अपने मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के लिए कुछ app का सहारा ले सकते है।


Q. मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के लिए किन किन apps की जरूरत होती है?

मोबाइल से हमे ब्लॉगिंग करने के लिए आपको कुछ apps ki जरूरत पड़ती है जैसे की Caneva, Blogger, WordPress, और Google Analytics सामिल है आप ऐसे फ्री में प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने ब्लॉग को बना सकते है।


Q. मोबाइल से फ्री ब्लॉग कैसे बनाए?

मोबाइल से फ्री ब्लॉग बनाने के आप ब्लॉगर का उपयोग कर सकते है, यह एक गूगल का ही प्रोडक्ट है आप इस पर ट्रस्ट भी कर सकते है, beginner ब्लॉगर इसी का उपयोग करते है।


Q. क्या मोबाइल पर ब्लॉगिंग करके कमाया जा सकता है?


जी हा आप मोबाइल से ब्लॉगिंग करके पैसा भी कमा सकते है, ब्लॉग बनाने के बाद आप एडसेंस का अप्रूवल लेके अपने ब्लॉग पर advertisement दिखाके आप पैसा भी कमा सकते है।


Q. दुनिया का सबसे बड़ा ब्लॉगर कौन है?


दोस्तो मैं आपको बता देना चाहता दुनिया का सबसे बड़ा ब्लॉगर का नाम 'हर्ष अग्रवाल, है जिनको किंग ऑफ ब्लॉगर भी कहा जाता है, और ये shout Me Loud के फाउंडर भी है


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.