सर्वर क्या है और ये कैसे काम करता है इसके प्रकार In Hindi

दोस्तो आज के लेख में हम जानेंगे सर्वर क्या है (What is Server) और ये कैसे काम करता है सर्वर कितने प्रकार के होते है। (Types of Server) आपने कभी ना कभी सर्वर का नाम सुना होगा। कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के दुनिया में सर्वर की शुरुआत आज से कई साल पहले ही हो गई थी

 

सर्वर क्या है और ये कैसे काम करता है इसके प्रकार In Hindi

जब हम बैंक में किसी काम से जातें है या फिर हम किसी प्रकार का ऑनलाइन टिकट बुक करते है वहा आपको कभी ना कभीं Server Error या फिर Server Down जैसा प्रोब्लम का सामना करना पड़ा होगा। Server Error या फिर Server Down जैसा प्रोब्लम क्यू होता है आज के लेख में हम इसे भी कवर करेंगे।


हम लोग आज के समय में सरलतापूर्वक इंटरनेट के माध्यम से किसी भी इंफॉर्मेशन को आसानी से Access कर पाते है। अपने कभी सोचा है ये तमाम तरह की इंफॉर्मेशन कैसे और कहा से आते है। जी हा दोस्तो ये तमाम तरह की इंफॉर्मेशन किसी न किसी सर्वर में Store रहता है तभी आप उन्हें Access कर पाते है। जैसे की ब्लॉग पढ़ना, App Download करना, किसी प्रकार का वीडियो देखना या उसे डाउनलोड करना। 


इन्टरनेट में सर्वर सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है जो सभी प्रकार के डाटा को स्टोर करके रखता है। और यूजर के रिक्वेस्ट के हिसाब से यूजर को इंफॉर्मेशन दिखाने का कार्य करता है। हर एक internet यूजर को सर्वर के बारे में जानकारी होना अति आवश्यक है खासकर उन लोगो के लिए जो आईआईटी के स्टूडेंट है। इस लिए इस लेख को पूरा पढ़े मुझे उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपके मन से सर्वर से जुड़ी हर एक सवाल दूर हो जायेगी।


तो चलिए ज्यादा समय ना गवाते हुए मेन टॉपिक के बारे में बात करते है हम जानेंगे सर्वर क्या है (What is Server) और ये कैसे काम करता है सर्वर कितने प्रकार के होते है। (Types of Server) 



    सर्वर क्या है?(What is Server)


    सर्वर एक सॉफ्टवेयर या डिवाइस होता है जो दूसरे कंप्यूटर को जानकारी प्रदान करता है। सरल भाषा में कहे तो सर्वर पर यूजर के रिक्वेस्ट के हिसाब से सर्वर उन्हें जानकारी प्रदान करता है। सर्वर का काम होता इंटरनेट के यूजर को सेवा देना यानी यूजर को ओ सभी जानकारी देना जो ओ जानना चाहता है।


    गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जहा से हम जो चाहे जितना चाहे उतना information हासिल कर सकते है। गूगल हमे ये सभी जानकारी अलग अलग वेबसाइट के सर्वर से लेकर देता है जैसे की You Tube में वीडियो देखते है या फिर वेब ब्राउजर में जाकर कुछ भी सर्च करते है। तो उसका रिजल्ट हम अपने कंप्यूटर या अपने किसी भी डिवाइस में देख सकते है।


    इन सब का डाटा कही ना कही स्टोर होकर रहता है जो सर्वर यूजर के रिक्वेस्ट पर उन्हें जानकारी प्रदान करता है। सर्वर एक कंप्यूटर की तरह ही होता है और दुनिया में सारे अलग अलग पावर वाले सर्वर भी मौजूद है, अगर हम साधारण लैपटॉप या कंप्यूटर में सर्वर इंस्टॉल करते है तो ओ भी एक सर्वर की तरह ही काम करेगा। ऐसे सर्वर को हम Non Dedicated Server भी कहते है ऐसा इसलिए क्युकी ऐसा सर्वर 24*7 चालू रहकर काम नही करते है।


    Non Dedicated Server को हम अपने हिसाब से Home, Collage, school, office इत्यादि में उपयोग कर सकते है और इसे हम Local Area Network (LAN) भी कहते है। लेकिन कुछ कंप्यूटर 24*7 चालू रहते है और दूसरे कंप्यूटर को सर्वर प्रोवाइड करते है ऐसे कंप्यूटर को हम Dedicated सर्वर कहते है


    ऐसे कंप्यूटर बहुत ही महंगे होते है जो दुसरो को सर्वर प्रोवाइड करते है क्युकी इनमे high quality और high speed का प्रोसेसर और RAM लगा होता है। इंटरनेट की सहायता से हम जो भी गूगल में सर्च करते है उसके इंफॉर्मेशन हमे Dedicated सर्वर से ही प्राप्त होता है।


    सर्वर कैसे काम करता है?( How Does Work Server)


    जैसा की मैने पहले ही बताया सर्वर कैसे काम करता है मान लीजिए आपको you tube पर किसी भी इंफॉर्मेशन से रिलेटेड वीडियो देखना चाहते है तो आप क्या करेंगे आप you tube को ओपन करेंगे और उसमे उस इंफॉर्मेशन से रिलेटेड कुछ भी सर्च करेंगे।


    तो ये एक यूजर द्वारा रिक्वेस्ट के रूप में परिवर्तन हो जाता है और ये internet के जरिए you tube के सर्वर पर चला जाता है जहा you tube का सारा डाटा स्टोर होकर रहता है। वहा पर सर्वर आपके द्वारा सर्च किए गए इंफॉर्मेशन से रिलेटेड वीडियो को ढूंढकर उसका डाटा आपके लैपटॉप या आपके डिवाइस पर भेज देता है जिसके कारण आप वीडियो देख पाते है।


    हम जो भी Information हासिल करना चाहते है जैसे कोई फाइल डाउनलोड करना हो गया या फिर ब्राउजिंग और कोई मेल भेजते है सोशल साइट का उपयोग करते है इसके अलावा हम जितना भी काम ऑनलाइन करना चाहते है या फिर करते है इन सब का डाटा सर्वर पर ही होता है और इन सब का इंफॉर्मेशन लेने के लिए सर्वर हमारी सहायता करता है।


    सर्वर के प्रकार (Types of Server)


    Server कई प्रकार के होते है हर एक सर्वर का अलग अलग काम होता है। Website Hosting से लेकर इंटरनेट की सुरक्षा और Email Video की सेवा तक सभी कार्य सर्वर द्वारा ही किया जाता है।


    सर्वर क्या है और ये कैसे काम करता है इसके प्रकार In Hindi


    जैसा की मैने बताया कंप्यूटर की दुनिया में कई प्रकार का सर्वर होता है। आपका CPU भी एक सर्वर जैसा ही काम करता है CPU आपके पर्सनल information को स्टोर करके रखता है। जिसे आप जब चाहे अपने पर्सनल इंफॉर्मेशन को Access कर सकते है। इसे हम Local Server भी कहते है। इसी तरह सर्वर अनेक प्रकार के होते है चलिए कुछ प्रमुख सर्वर के बारे में जानते है।


    #1 वेब सर्वर (Web Server)


    वेब सर्वर एक ऐसा सर्वर होता है जिसमे internet पर मौजूद वेबसाइट और ब्लॉग का डाटा स्टोर रहता है। इन सर्वर को हम होस्टिंग भी कहते है इसमें Image, Video, Text, Audio आदि जैसा डाटा स्टोर रहता है। वेब सर्वर में यूजर की रिक्वेस्ट पर प्रतिक्रिया करने के लिए Hypertext Protocol (HTTP) का इस्तेमाल किया जाता है।


    #2 एप्लीकेशन सर्वर (Application Server)


    एप्लीकेशन सर्वर एक ऐसा सर्वर होता है, जो एप्लीकेशन को इंस्टाल स्टोर और ऑपरेट करने में सयाहता करता है एप्लीकेशन सर्वर में आप एप्लीकेशन बना भी सकते और उसमे संचालित भी कर सकते है। यह एक ऐसा framework है जहा सभी एप्लीकेशन को विकसित करने अथवा चलाने के लिए एप्लीकेशन सर्वर का उपयोग किया जाता है यह भी कई प्रकार के होते है PHP और NET framework.


    #3 मेल सर्वर (Mail Server)


    मेल सर्वर एक ऐसा सर्वर होता है जहा ईमेल को भेजने और प्राप्त करने के लिए बनाया गया है, मेल सर्वर में ईमेल का डाटा स्टोर रहता है। मेल सर्वर क्लाइंट कंप्यूटर से मेल प्राप्त करते है और इसे मेल सर्वर पर हेजते है।


    #4 फाइल सर्वर (File Server)


    फाइल सर्वर एक ऐसा सर्वर है जो कम्प्यूटर के किसी भी प्रकार के फाइल या डॉक्यूमेंट को एक जगह पर स्टोर रखता है। यूजर द्वार दिए है रिक्वेस्ट पर उसे उसी कंप्यूटर पर दिखाता है।


    #5 चैट सर्वर (Chat Server)


    चैट सर्वर भी एक प्रकार का पावरफुल सर्वर है इस सर्वर को मैसेज करने के।लिए इस्तेमाल करते है। इस सर्वर के सहायता से यूजर रियल टाइम मैसेजिंग का लाभ उठा पाते है। जैसे आप किसी को WhatsApp पर मैसेज करते है वह मैसेज यूजर के पास तुरंत पहुंच जाता है। यह सब एक चैट सर्वर से सम्भव हो पता है।


    #6 फैक्स सर्वर (Fax Server)


    फैक्स सर्वर एक ऐसा सर्वर है जो Faxes को प्राप्त करते है या भेजते है और ये डिस्ट्रीब्यूट करने में सहायक होता है। इस सर्वर का उपयोग बहुत ही Large Scale Organization Level पर होता है।


    #7 मल्टीमीडिया सर्वर (Multimedia Server)


    Multimedia सर्वर एक ऐसा सर्वर होता है जिसकी सहायता से ऑडियो, वीडियो, इमेजेस को स्टोर रखते है। तथा उन्हें डिस्ट्रीब्यूट करने में सहायता करता है, Internet पर वीडियो, ऑडियो वाले वेबसाइट इस सर्वर का इस्तेमाल करते है।


    #8 लिस्ट सर्वर (List Server)


    लिस्ट सर्वर एक ऐसा सर्वर को कहा जाता है, जिसकी सहायता से मेलिंग लिस्ट को मैनेज करने का काम किया जाता है जैसे newspapers, Ads इत्यादि।


    #9 एफटीपी सर्वर (FTP Server)


    FTP सर्वर का पूरा नाम (File Transfer Protocol) है, यह सर्वर फाइल को एक जगह से दूसरे जगह पर ट्रांसफर करने का काम करती है। यह सर्वर बहुत पुरानी ही जो फाइल को सुरक्षित रूप से ट्रांसफर करती है।


    #10 प्रॉक्सी सर्वर (Proxy Server)


    Proxy सर्वर ऐसे सर्वर को कहा जाता है जो यूजर और internet के मध्यांतर में काम करता है। यह सर्वर यूजर के दिए गए रिक्वेस्ट को अपनी IP address के द्वारा internet तक पहुंचता है। और इंटरनेट से इंफॉर्मेशन लेकर यूजर के पास पहुंचता है। प्रॉक्सी सर्वर के पास खुद का IP address होता है इसका इस्तेमाल internet पर Security के लिए भी किया जाता है।


    #11 डेटाबेस सर्वर (Database Server)


    डेटाबेस सर्वर सबसे अलग प्रकार के सर्वर होते है जो अन्य सर्वर में स्टोर डाटा को मैनेज करने का काम करती है। डाटाबेस सर्वर की केवल Authorized Person ही एक्सेस कर पाते है।


    #12 टेलनेट सर्वर (Telnet server)


    यदि हम बात करे टेलनेट सर्वर क्या है। टेलनेट सर्वर से ही यूजर किसी काम को ऑनलाइन करते समय लॉगिन करने में सहायता प्रदान करता है।


    सर्वर डाउन क्यों होता है?


    अपने अक्सर किसी सरकारी काम में या फिर बैंक में सुना होगा सर्वर डाउन है। पर क्या आप जानते हैं सर्वर क्यों डाउन हो जाता है। जब सर्वर धीरे काम करता है या फिर यूजर की रिक्वेस्ट को लोड नही कर पाता है तो इसे सर्वर डाउन या सर्वर फैल हो जाता है, जिसमे आपको Server Down, Server Error जैसा मैसेज देखने को मिलता है।


    सर्वर डाउन होने के बहुत से कारण है जैसे की आप जानते है सर्वर हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर होते है। जब इनमे कोई तकनीकी प्रोब्लम आ जाते है वैसे समय में सर्वर डाउन हो जाता है क्युकी सर्वर भी एक मशीन है। और मशीन में तकनीकी समस्या आती रहती है। और भीं इसके कारण हो सकते है जैसे की ज्यादा ट्रेफिक का आना, DOS अटैक होना,पावर का फेल होना,ऑपरेटिंग सिस्टम का क्रास होना इत्यादि।


    Also Read

    FAQs


    वेब सर्वर क्या होता है?

    वेब सर्वर इन्टरनेट पर मौजूद ब्लॉग या वेबसाइट का डाटा स्टोर करता है और यूजर के दिए गए रिक्वेस्ट पर यूजर को डाटा ट्रांसफर करता है।


    सर्वर डाउन क्यू होता है?

    सर्वर डाउन इसलिए होता है या तो सर्वर पर अधिक ट्रेफिक या तो तकनीकी Fault के वजह से सर्वर डाउन हो सकता है।


    सर्वर का क्या काम होता है?

    सर्वर का काम डाटा को स्टोर रखना और यूजर के रिक्वेस्ट पर इंफॉर्मेशन को यूजर तक पहुंचना।


    निष्कर्ष


    मुझे उम्मीद है अब आप समझ ही गए होंगे सर्वर क्या है (What is Server) और ये कैसे काम करता है सर्वर कितने प्रकार के होते है। (Types of Server). अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि सर्वर के बारे में और भी लोग जान सके 'धन्यवाद,


    Tags

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.