ब्लॉग को कैसे Grow करे। How to grow your website on blogger

दोस्तो इंटरनेट की दुनिया में बहुत सारे ब्लॉगर अपने ब्लॉग को grow करना चाहते है। और अपने ब्लॉग पर ट्रेफिक पाना चाहते है। इंटरनेट की दुनिया में आपको कई ऐसे articles और video देखने को मिलेंगे जिसमे आपको बताया जाता है आप अपने ब्लॉग पर कैसे काम करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। लेकिन दोस्तो मैं आपको बता देता हु बस articles और video देखने से आपका ब्लॉग या वेबसाइट ना तो grow करेगा ना तो उसपे अच्छा खासा ट्रेफिक आएगा।


ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए हमे बहुत Hard Work करना पड़ता है । हमे कुछ नया सीखते हुए अपने visiter को भी देखना होता है हमे लगातार किसी ना किसी भी चीज की जानकारी पाने के लिए Exoeriments करते रहना होता है आपका यही expriment आपके ब्लॉग को grow भीं करेगा और उसके साथ आपका ब्लॉग पर ट्रेफिक भी आएंगे।


दोस्तो आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे एक ब्लॉग को कैसे grow करे और अपने ब्लॉग पर ट्रेफिक कैसे बढ़ाएं। कुछ तरीको का उपयोग करके हम ये कर सकते है। मैं आपको विश्वास दिलाता हु इन तरीकों का उपयोग करने से आपके ब्लॉग में ट्रेफिक बढ़ेगा और आपका ब्लॉग भी grow करेगा।

Blog पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं?


Strating में ही सभी ब्लॉगर सिर्फ अपने ब्लॉग को Desine करने में ही अपना समय खराब कर लेते है। और बिना किसी Reaserch के अपना ब्लॉग बना लेते है और उसपे पोस्ट लिखते रहते है जिसकी वजह से नए ब्लॉगर सुरुआती मेहनत बर्बाद हो जाता है।


दोस्तो यदि आप अपना ब्लॉग सुरू करने से पहले थोड़ी बहुत Reaserch किया है और आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट भी समय से डाल रहे है। तो आप एक बात को ध्यान में रखते हुए पोस्ट डाले आपका ब्लॉग पर पोस्ट SEO Friendly होना चाहिए ।तभी आपका ब्लॉग का articles viral होंगे।


Blog पर ट्रैफिक लाने के लिए और उसके साथ अपना ब्लॉग grow करने के लिए निचे दीए गए कुछ steps को फॉलो करे।

Professional Blog Desine


दोस्तो आप लोगो को अच्छे से पता होगा किसी भी ब्लॉग पर खराब डिजाइन के कारण ब्लॉग पर ट्रैफिक नही आता है आपके ब्लॉग पर तो visiter आयेंगे पर आपकी डिजाइन अगर अच्छा नही है तो आपके विजिटर आपके ब्लॉग से बाहर भी चले जायेंगे। जिससे ब्लॉग का bounce rate बढ़ेगा और आपके ब्लॉग पर दुबारा नही आयेंगे तो गूगल की algoritham के हिसाब से आपका ब्लॉग विश्वासपात्र नही माना जायेगा। जिससे आपका ब्लॉग किसी भी गूगल Search Engine में आसानी से Rank नही कर पाएगा तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी नही आयेगा।


अपने ब्लॉग के लिए अच्छा से theme का चुनाव करे और उसको अच्छे से डिजाइन करे ताकि आपके विजिटर को भी अच्छा लगे और आपके visiter content को अच्छे से पढ़ और समझ सके।

Theme को चुनने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।


• Theme में आपकी जरूरत के सभी विकल्प मौजूद हो जैसे Sidebar,Home,Feathure, Images आदी होने चाहिए।
• आपका ब्लॉग काम Load ले और आपका Theme SEO Friendly होना चाहिए।
• Blog की डिजाइन को बेहतर बनाने के साथ साथ ब्लॉगिंग के लिए जरूरी सभी आवश्यक Function वाली Theme का चुना करने के लिए Newspepar Theme या अन्य बेस्ट wordpress Theme को ले सकते है।

Publishe Quantity Content:


दोस्तो आप सभी को पता होगा Blogging की दुनिया में Content ही राजा होता है। आप जितना अच्छा Content लिखेंगे आपका उतना ही आर्टिकल virel होगा और आपके visiter भीं आसानी से पढ़ सकेंगे। Google Guidelines में साफ लिखा है आप सिर्फ अपने User के लिए पोस्ट लिखे।अगर आपका पोस्ट अच्छा है तो आपका articles ऑटोमैटिक Google Search Engin में Rank करेगा।


• अतः आप ब्लॉग पर Quality Content ही Publish करे। जो आपके visiter के लिए Helpful और उपयोगी हो।


Contents को बेहतर बनाने के लिए नीचे दिए गए steps को देखे।

• Reasech: ब्लॉग कॉन्टेंट को और भी बेहतर बनाने के लिए उसके बारे में पहले आप अच्छे से Reaserch करले ताकि उसके बारे में आप और भी अच्छे से कंटेंट को लिख पाए।
• Headlines: visiter के समझने के लिए आसान और Attractive Headlines का उपयोग करे।Articles में 4 से 5 Pragraph के बाद एक Attractive Headlines का उपयोग जरूर करे।
• Remove Boaring Content: Viseter को अपना समय बर्बाद करना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है।आप कोशिश करे उसमे अच्छा कॉन्टेंट डालने के लिए उसमे आप पोस्ट को बड़ा करने के लिए कोई भी किसी भी प्रकार का Boaring Content का उपयोग न करे।

Articles Length


आज भी मै जब लोगो का पोस्ट देखता हु उसमे मात्र 500 से 700 Words का ही होता है ऐसे में दोस्तो आपका कभी भी आर्टिकल्स वायरल नही होंगे । और ना ही आपका ब्लॉग grow करेगा आपको ब्लॉग grow या फिर ट्रैफिक पाने के लिए आप अपना आर्टिकल काम से काम 2500 या 3000 words का लिखे। 


अतः यदि आपको अपने पोस्ट को Google search engine में पहले पेज पर लाना है तो आप दूसरों से बेहतर और कम से कम 2500+ Words का उपयोग करके ही लिखे।

Keyword Research:


पोस्ट लिखने से पहले आपको Keyword Research करना बहुत जरूरी होता है l अगर आप बिना keyword research के पोस्त लिखेंगे तो ओ अंदर में तीर चलाने जैसा होगा और आपका पोस्ट बहुत मुस्कील से Rank होगा। इसलिए आप पोस्ट लिखने से पहले आप जिस भी Niche पे लिखना चाहते है तो आप।उसके बारे में अच्छे से 
Research करने के बाद ही लिखे। 

Keyword research में मुख्य तीन चीजे आती है।


• Find Keyword
• Analyse Competition on Keyword 
• Low competition Keyword 



Social Media: 

दोस्तो आप सभी को पता होगा Social Media क्या होता है और ये कैसे काम करता है मेरा यही मानना है आज कल Social Media पर रोज लाखो का ट्रेफिक आता है आप सोशल मीडिया पर से भी अपना ट्रैफिक ले सकते है। आपको you tube, Facebook, LinkedIn जैसे प्लेटफार्म पर एकाउंट बनाकर उसपर अपनी ब्लॉग के बारे में लिखना होगा। visiter को अपका बताया हुआ informetion अच्छा लगेगा तो ओ आपके ब्लॉग पर जरूर visit करेगा।
Read More 

निष्कर्ष 


मुझे आशा है आप सभी को यह पोस्ट पसंद आया होगा और आप अपने ब्लॉग को कैसे grow करना है या कैसे अपने ब्लॉग पर ट्रेफिक लेके आना है समझ गए होगे
अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल पूछना होगा तो आप कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.