SEO क्या है और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कैसे करते है?

SEO क्या है :- नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे SEO क्या है? और यह कैसे काम करता है एक ब्लॉग और वेबसाइट के लिए क्यों जरूरी है। SEO optimization दोस्तों अगर आपने सीईओ नहीं किया तो आपका कोई भी पोस्ट या आर्टिकल ठीक से रैंक नहीं करेगा SEO हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ब्लॉग और वेबसाइट के लिए सीईओ से ट्रैफिक आने की संभावना ज्यादा होती है अगर सीईओ नहीं हुआ तो ब्लॉगर या वेबसाइटपोस्ट लिखने वालों का सारी मेहनत बरबाद हो जायेगी।


लेकिन यहां तक पहुंचाना आसान काम नहीं है क्योंकि इसके लिए आपको अपने आर्टिकल को सही ढंग से लिखना होगा। और उसको सही तरीके से optimized करना होगा जिससे वह सर्च engine में ठीक से रैंक कर सकें।


SEO क्या है? ( What is SEO in hindi)


Search Engine Optimization :- search engine optimization एक तकनीक है जिससे हम अपने पोस्ट या वेबसाइट को उच्च स्तर पर रैंक करा सकते हैं यह सभी को पता होगा जब बात सर्च इंजन की हो रही है तब आपकी जानकारी के लिए बता दूं सर्च इंजन में Google पूरी दुनिया का सबसे पॉपुलर सर्च इंजन है इसके अलावा Bing, Yahoo जैसे और भी सर्च इंजन मौजूद है SEO की मदद से हम अपने ब्लॉग को सभी सर्चिंग इन पर नंबर वन पोजीशन पर रैंक करा सकते हैं।


Example - जैसे मान लीजिए Google में जाकर कुछ भी Keyword search करते है। उस Keyword रिलेटेड जितनी भी कांटेक्ट आती है जितनी भी कांटेक्ट आपको गूगल पर दिखाई देती है वह सभी अलग-अलग ब्लॉग से ही होते हैं।


जो रिजल्ट में हमें सबसे ऊपर दिखाई देता है वह गूगल में नंबर वन रैंक पर है तभी वह सबसे ऊपर अपनी जगह बना के रखा है इसका मतलब यह है उस ब्लॉग में अच्छी तरह से SEO किया गया है जिससे कि उसमें ज्यादा से ज्यादा visitor आते हैं और उस ब्लॉग को पढ़ते हैं।


आपका website search result में सबसे ऊपर हो तो इंटरनेट यूजर्स सबसे पहले आपके site में ही visit करेंगे जिससे आपके site में ज्यादा से ज्यादा organic traffic आएगा और आपकी इनकम की संभावनाएं ज्यादा बढ़ जाएगी इसीलिए हमें ब्लॉग में सही तरीके से SEO करना बहुत जरूरी होता है।


मानलीजिये मैंने एक वेबसाइट बना दिया  और उस पर अच्छे-अच्छे hight quality content भी पब्लिश कर दिया लेकिन अगर मैंने अपने ब्लॉग में या फिर वेबसाइट में अच्छी तरह से SEO का इस्तेमाल नहीं किया तो हमारी वेबसाइट लोगों तक नहीं पहुंच पाएगी और हमें वेबसाइट बनाने का कोई भी फायदा नहीं होगा।


SEO को समझना इतना भी मुश्किल नहीं है अगर आपने इसे सीख लिया तो अपने ब्लॉग या वेबसाइट को अच्छी तरह से और भी बेहतर बना सकते हैं और उसकी वैल्यू सर्च इंजन में बढ़ा सकते हैं SEO को सीख लेने के बाद जब उसका आप इस्तेमाल करेंगे अपने ब्लॉक के लिए तो आपको उसका रिजल्ट तुरंत नहीं देखने को मिलेगा इसके लिए आपको लगातार मेहनत करना पड़ेगा और उस पर काम करना पड़ेगा क्योंकि सब्र का फल मीठा होता है और आपकी मेहनत का रंग आपको जरूर दिखेगा।

SEO कितने प्रकार के होते है (Types of SEO)

• On Page SEO
• Off Page SEO


1. On Page SEO क्या होता है ?


On Page SEO का काम आपके ब्लॉग में ही होता है इसका मतलब है कि आपकी वेबसाइट को ठीक तरह से डिजाइन करना जो SEO Friendly हो।


SEO के रूल को फॉलो कर अपनी वेबसाइट में टेंपलेट्स का इस्तेमाल करना अच्छे content लिखना और उन्हें अच्छे keywords का इस्तेमाल करना जो सर्च इंजन में सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है।


Keyword का इस्तेमाल पेज में सही जगह करना होता है जैसे टमेटा tittle,Meta description content में keyword का इस्तेमाल करना इससे गूगल को जानने में आसानी होती है कि आपका कांटेक्ट किसके बारे में लिखा गया है और जल्दी आपके वेबसाइट को गूगल पेज पर रैंक करने में मदद करता है जिससे आपके ब्लॉक की ट्रैफिक पड़ जाती है

2. Of Page SEO क्या होता है?


Of Page SEO का सारा काम ब्लॉग के बाहर से होता है Of Page SEO  हमें अपनी ब्लॉग को प्रमोशन करना होता है जैसे बहुत से पापुलर ब्लॉग में जाकर उनके आर्टिकल पर कमेंट करना और अपनी वेबसाइट का लिंक submit करना इसे हम backlink कहते हैं backlink से हमे वेबसाइट  को बहुत फायदा होता है।


Social networking site जैसे facebook twitter instagram जैसे femius बहुत social network है जहा जाके अपने followers बड़ाए इससे आपके वेबसाइट में ज्यादा visitor बढ़ने के चांस ज्यादा होते हैं।


दोस्तों आप आप समझ ही गए होंगे SEO क्या है (What is SEO) यदि आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर कोई भी Doutts है कि आप चाहते हैं कि इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीचे कॉमेंट लिख सकते हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.