SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे और 1 पेज पर रैंक करे-Hindi

दोस्तो आज के लेख में आपका स्वागत है, क्या आप भी एक ब्लॉगर है और आपके  ब्लॉग पर ट्रेफिक नही आ रहा है और आप जानना चाहते है SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे और ये हर ब्लॉगर के लिए क्यू जरूरी है। तो अपके हर सवाल का जवाब इसी पोस्ट में मिलेगा, क्या आपको पता है  'SEO क्या है, अगर आप SEO के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है।


SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे और 1 पेज पर रैंक करे-Hindi



दोस्तो आप चाहे जितना भी अच्छा कंटेंट लिखते हो और आप अपने पोस्ट में अच्छा Heading, Content, Paragraph भी सामिल करते है फिर भीं आपका पोस्ट गूगल में अच्छा पोजिशन पर रैंक नही करता है, अगर रैंक करता भी हैं तो आपका आर्टिकल का पोजिशन 6 या 7 वे पेज पर दिखाई देता है। लेकिन आपको अगर Google में #1 पेज पर रैंक करना है तो आपको SEO Friendly Blog Post लिखना पड़ेगा। 


अगर आपका Blog Post #1 Page पर रैंक करेगा तो इसमें जायज सी बात है आपका ट्रेफिक में बढ़ोतरी होगी, पर ट्रेफिक बढ़ाना इतना आसान काम भी नही होता है ट्रैफिक बढ़ाने के लिए पेशंस और कड़ी मेहनत की जरूरत होती है, आइए अब जानते है, SEO Friendly Blog Post कैसे लिखते है।



    SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe?


    दोस्तो सभी ब्लोगर अपने अनुभव के आधार पर ही बताते है मैं भी आपको अपने अनुभव के आधार पर ही बता रहा हु, SEO का पुरा नाम Search Engine Optimization होता है, अगर आप SEO Friendly Article लिख रहे हो तो गुगल को बता रहे हो आप किस टॉपिक पर आर्टिकल लिख रहे हो उसके जरिए ही गूगल कंटेंट को सर्च इंजन के लिए ओटिमाइज्ड करता है।


    SEO Friendly Blog Post लिखने से क्या होता है,हमारे Blog या वेबसाइट का रैंक बढ़ता है, अपने आर्टिकल को गूगल Search Engine में #1 पेज पर लाता है, अगर किसी विजिटर को किसी चीज के बारे में जानना है तो ओ हमारा कॉन्टेंट उसके सामने लायेगा इससे हमारा रैंक तो बढ़ेगा उसके साथ साथ हमारा Income में भी वृद्धि होगी।


    Keyword Research


    अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा की ये keyword क्या है, इसमें कोई ज्यादा Science की बात नही है, आप जो भी phrase और सेंटेंस को Google में Search करते होंगे वही आपका कीवर्ड है, जैसे अपने गूगल में सर्च किया ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे और ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए।


    यही आपका कीवर्ड है, अब आप सोचेंगे कौन सा कीवर्ड सही होगा रैंक करने के लिए, कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आपको Tools का इस्मेला करना होगा ये tool आपको paid भी मिलेगा और फ्री भी मिलेगा जिसमे से फ्री tool है जिसका नाम "Google Keyword Planner" हैं. Keyword का आप ऐसा चयन करे जिसमे कॉमोटिशन कम हो तभी आप Google में जल्दी रैंक कर सकते है।


    हम आपको यही Suggest करेंगे आप Long Tail Keyword का अधिक से अधिक उपयोग करे, और कम से कम Short Tail Keyword का उपयोग करे, क्युकी इसमें आप जब भी Long Tail keyword Keyword का उपयोग करेंगे तो आपको उसके साथ साथ Short Tail Keyword भी रैंक करेगा।


    Title Heading को Optimize करे


    Title भी एक SEO का अहम भूमिका निभाता है, यदि आप सही ढंग से Title Optimize नही करते है तो आप अपनी Articles को कभी भी रैंक नही कर पाएंगे, याद रहे आपका Title जो हैं वही आपके Article का Keyword होना चाहिए। जैसे की आपका Focus keyword है " SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे"  और आप कुछ और लिख रहे है तो आप Article के Title में वही कीवर्ड होना चाहिए।


    Paragraph में keyword का इस्तेमाल करे


    ब्लॉग पोस्ट का पहला Paragraph सबसे महत्वपूर्ण होता है, क्युकी सबसे पहले जो भी विजिटर आपके ब्लॉग पर आता है पहला Paragraph से ही पता करता है आप किस टॉपिक पर Article लिखे है, और उसके साथ ही आप अपने पहले पैराग्राफ में अपने फोकस कीवर्ड का प्रयोग करे


    जैसे मान लीजिए अगर आप कोई Article लिख रहे है जिसका कीवर्ड है "SEO क्या है" तो आपको उसको कीवर्ड के हिसाब से लेना होगा,  आप उस कीवर्ड को जान बूझ कर बार बार ना लिखे ये Google के Guide lines के खिलाफ होगा और इसको keyword Stuffing भीं बोलते है।


    Paragraph छोटा लिखे


    अक्सर आज कल आर्टिकल को रैंक कराने के लिए हम बड़े बड़े आर्टिकल्स लिखते है, जिस कारण यूजर उनको पढ़ने के वजय आलस महसूस करता है, वैसे ही YouTube के आने के बाद लोग पढ़ना कम पसंद करते है।


    यूजर पोस्ट पढ़ने से पहले ही स्क्रॉल करता है और उस आर्टिकल पर काम समय देता है, ऐसे में आपका बाउंस रेट बढ़ेगा और गूगल आपके पोस्ट की धीरे धीरे नीचे कर देगा और अन्य आर्टिकल्स को अपर रैंक कराने लगेगा


    Image Alt Tag का प्रयोग करे


    कोई भी Search Engine Image को Read नही कर पाता है, ऐसे में आपको search engine को बताना होगा आप Image का इस्तेमाल किए है, और आपका Image किसके Related है इसके लिए ही हमे Image में Alt Tag का प्रयोग करना होता है।


    SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे और 1 पेज पर रैंक करे-Hindi


    Image Alt Tag का प्रयोग करने के लिए SEO Friendly Image के नाम से Plugin भी आता है आप चाहे तो उसे भी Use कर सकते है, और हमेशा Image को Compress करके ही उसका उपयोग करे, इससे हमारा Page Loading भी ठीक रहेगा।


    Heading और Subheading (h2,h3) का प्रयोग करे


    Heading और Subheading का इस्तेमाल करना अपने आप में एक SEO ही है, क्युकी विजिटर की Heading से ही पता चलता है, ये आर्टिकल्स किस टॉपिक पर है।


    वैसे तो Heading और Subheading का मतलब h2 और h3 होता है, इसमें आपको कौन सा कीवर्ड का इस्तमाल करना है, लेकिन ये याद रहे आप को भी कीवर्ड इस्तेमाल करते है उसकी वैसे ही मत लिखे उसमे थोड़ा बदलाव करके ही लिखे


    जैसे आप उधारण लेलो " आर्टिकल कैसे लिखे " आपको बिलकुल Same नही लिखना है, आप इसको बदलकर ऐसे भी लिख सकते है " आर्टिकल को अच्छे से कैसे लिखते है" आप इसको h2 Heading में भी लिख सकते है और h3 Heading में भी लिख सकते है।


    Important और Related Keyword को Bold करे 


    ये काम आप आर्टिकल्स लिखने के बाद भी कर सकते है इससे हमे ये फायदा होगा सर्च इंजन को Keyword पर Focus करने में आसानी होगी, आपको जरूरत मंद कीवर्ड को Bold करना SEO Friendly Blog Post लिखने का एक अच्छा तरीका भी है।


    1 से 2 Italic Keyword लिखे 


    आपको कुछ Keyword को Italic Keyword में कर दीजिए, इससे भी आपको अपने आर्टिकल में बहुत फर्क पड़ता है SEO के लिए, हमेशा एक बात का ध्यान रखे कोई भी Word को बार बार ना लिखे इससे यूजर को Boring Feel होगा और यूजर आर्टिकल को पढ़ना पसंद नही करेंगे।


    Internal Links to Related Articles 


    अगर आप अपने ब्लॉग पर Quality Article लिखे है तो आपको बीच में उस Quality Link को भी डालकर उसका उपयोग कर सकते है, ऐसे में ये होगा एक ब्लॉग या साइट का Engagement बना रहेगा, विजिटर आपके साइट या ब्लॉग के दूसरे पोस्ट को भी पढ़ेंगे।


    Meta Description का प्रयोग करे


    आप जब भी पोस्ट पब्लिश करो आपको सबसे पहले Meta Description को चेक कर लेना चाहिए, इसमें आपको उन कीवर्ड का इस्तेमाल करना है जो आपके पोस्ट के Heading, Title, Description, Subheading में प्रयोग किया गया हो।

    उस Description का Length कम से कम 140 या 150 Words का होना चाहिए, आप कभी भी Meta Description का copy ना करे इसमें हमेशा आपको Related Keyword का ही इस्तेमाल करना चाहिए।


    Post में YouTube Video डाले 


    आज कल बहुत सारे ऐसे भी लोग है जो video देखकर समझना ज्यादा पसंद करते है, आपको बहुत सारे ब्लॉगर ऐसा कहते नजर आएंगे की ब्लॉग में वीडियो डालने से ब्लॉग का speed कम हो जाता है, मुझे पता है YouTube इतना एडवांस हो चुका है Lazy लोडिंग के कारण भी आपके ब्लॉग पोस्ट का Speed कम नही होने देता है।


    पेज में वीडियो add करने से आपको SEO में बहुत फायदा होता है, क्युकी जिसको भी आर्टिकल पढ़ना पसंद नही होता है ओ वीडियो देखकर अपने सवाल का जवाब हासिल कर सकता है, ये तो आपको पता होगा अगर यूजर आपके ब्लॉग पोस्ट से Satisfied होंगे तो गूगल आपके ब्लॉग का रैंक कम नही होने देगा इसलिए पोस्ट में वीडियो add करना जरूरी है।


    निष्कर्ष


    दोस्तो आज हमने इस लेख में जानने की कोशिश किया SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे और 1 पेज पर रैंक करे-Hindi और मुझे उम्मीद है आप लोगो को ये लेख अच्छा लगा होगा, अगर अच्छा लगा है तो आप इस लेख को अपने दोस्तो के साथ शेयर करे ताकी फ्यूचर में उन्हें इन दिक्कत का सामना ना करना पड़े 'धन्यवाद,

    Tags

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.