Blogging Meaning in Hindi, Blogging के प्रकार (types of Blog)

घर बैठे पैसा कमाने के मामले में सबसे अच्छा तरीका है Blogging, आज हम इस लेख में जानेंगे Blogging Meaning in Hindi, ब्लोगिंग को हिंदी में क्या कहते है? ब्लॉगिंग क्या होता है? ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए, ब्लॉगिंग कितने प्रकार का होता है (types of Blog)


Blogging Meaning in Hindi, Blogging के प्रकार (types of Blog)


अक्सर हमारे मन में ये खयाल आता है जब हम किसी जानकारी के बारे में गूगल पर सर्च करते हैं जैसे ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए और उस जानकारी से जुड़ी कुछ पोस्ट हमारे सामने आ जाता है जिनमे से ज्यादातर ब्लॉगिंग के बारे में होता है, 


इसलिए हमारे दिमाग में ब्लॉगिंग को लेकर कई तरह के सवाल खड़ा हो जाता है, ब्लॉगिंग क्या है, और ब्लॉगिंग और ब्लॉगर में क्या अंतर होता है इसी समस्या को दूर करने के लिए मैने इस पोस्ट को इस तरह लिखा है जिससे आप इसे आसानी से समझ सके। यहीं एक ऐसा Sector है जो बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और आगे बढ़ता ही रहेगा, आने वाले समय में आधे से ज्यादा दुनिया ऑनलाइन ही शिफ्ट हो चुकी होगी।



    Blogging Meaning In Hindi 


    अगर ऐसा कोई व्यक्ति जो इंटरनेट से पैसा कमाना चाहता है तो इसके लिए उसको इंटरनेट पर अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाना पड़ेगा इसलिए वह आएगा और इन्टरनेट पर ब्लॉग बनाएगा और ब्लॉग बनाने के बाद उसको जिस विषय के ऊपर जानकारी होगी वह उस विषय के ऊपर अपने विचारधारा, ज्ञान, जानकारी, और अपने Experience से सम्बन्धित आर्टिकल लिखेगा।


    आर्टिकल लिखने के बाद उस आर्टिकल को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर पब्लिश करेगा, जिससे लोगो तक उसको बताई गई जानकारी पहुंच पाती है ब्लॉगिंग में आप वही लिखते है जिसका आपको पूर्ण ज्ञान होता है या फिर उसमे आपका बहुत रुचि है। ऐसा करने से आप ब्लॉगिंग की दुनिया में जल्दी सफलता प्राप्त कर पाते है। इसे ही हम ब्लॉगिंग भी कहते है।


    Blog और Blogging में क्या अंतर होता है


    ब्लॉग एक वेबसाइट है जिसे हम ऑनलाइन जर्नल भी कहते है क्युकी इसमें हम Daily, Weekly या Monthly Post Publish करते रहते है और इसमें हम Up To Date रहते है इसे ही हम ब्लॉग कहते है, जबकि Blogging Blog बनाने की प्रक्रिया को कहते है।


    Blog और ब्लॉगर में क्या अंतर है


    हालाकि मैने पहले ही बताया ब्लॉग एक वेबसाइट है जिसपर हम आर्टिकल पोस्ट करते है और अपना अनुभव दूसरो के सामने रखते है जो व्यक्ति इस ब्लॉग या वेबसाइट को बनाता है उसे ही हम ब्लॉगर कहते है।


    Blog और Website में क्या अंतर है


    ब्लॉग एक ऑनलाइन जर्नल है जो वेबसाइट जैसा ही दिखता है पर ब्लॉग और वेबसाइट का काम अलग अलग है, और दोनो के उद्देश्य भी अलग होते है


    • ब्लॉग में Regular Post Publish की जाती है जबकि वेबसाइट पर कोई पोस्ट पब्लिश नही की जाती है।

    • वेबसाइट कंपनी के आधार पर काम करती है वेबसाइट में कुछ जरूरी जानकारी दी जाती जो Organization और Local Business से सम्बन्धित होता है


    Blogging Meaning In Hindi ब्लॉगिंग की प्रक्रिया


    ब्लॉगिंग की प्रक्रिया का मतलब ब्लॉगिंग से जुड़े हर काम करना पड़ता है, ब्लॉगिंग में आप एक ब्लॉग बनाने से लेकर Content लिखना, ब्लॉग को Customize करना, ब्लॉग का SEO करना, ब्लॉग को Google में रैंक कराकर पैसा कमाना इत्यादि ब्लॉगिंग के प्रकिया में आते है।


    ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे पहले तो आपके पास एक Blogging Niche होना चाहिए, और इस Niche के अनुसार आपके पास एक Domain Name भी होना अनिवार्य है, उसके बाद आपको डिसाइड करना है आप किस प्लेटेफॉम पर अपना ब्लॉगिंग शुरू करेंगे, WordPress और Blogger.com में से किसी एक का चयन करके ब्लॉगिंग कर सकते है।


    Blogging Meaning In Hindi फ्री में Blogging कैसे कर सकते है


    दोस्तो अगर आप फ्री में ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपको चिंता करने की कोई बात नही है Google ने इसके लिए Blogger.com को 23 August 1999 को पायरा लैब्स के द्वारा Lunch किया था, Blogger.com पर आप बिना किसी 1 रुपया खर्च के भी अपना ब्लॉग बना सकते है।


    जी हा दोस्तो आप ब्लॉगर पर भी अपना ब्लॉग बनाकर पैसा कमा सकते है, Blogger.com Google का फ्री Publishing Tool है जहा आपको फ्री डोमेन और फ्री होस्टिंग भी मिल जाती है, आपको डोमेन और होस्टिंग पर पैसा खर्च करने की जरूरत नही पड़ेगी।


    ब्लॉगिंग के लिए कौन सा प्लेटफार्म का चयन करे


    ब्लॉगिंग करने के लिए आज के समय में सबसे बढ़िया वर्डप्रेस है, WordPress पर लगभग 80% लोग ब्लॉग बनाकर उपयोग कर रहे है और अच्छा खासा पैसा कमा रहे है, वर्डप्रेस एक फ्री Content Management System है, WordPress में ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक Hosting और डोमेन की जरूरत पड़ती है। पर यह आपको थोड़ा पैसे इन्वेस्ट करना पड़ेगा।


    अगर आप WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए Bluehost होस्टिंग का उपयोग करेंगे तो आपको Bluehost की तरफ से 1 साल का डोमेन फ्री में मिल जाता है, Bluehost होस्टिंग सबसे अच्छा और कम दामों में आपको मिल जाता है Bluehost को खुद WordPress भी रिकमेंड करता है।


    ब्लॉग कितने प्रकार के होते है types of Blog?


    दोस्तो अब तो आप समझ ही गए होंगे Blogging Meaning In Hindi का क्या मतलब होता है, आइए अब हम जानेंगे ब्लॉग कितने प्रकार के होते है types of Blog

     

                        Blogging Meaning in Hindi, Blogging के प्रकार (types of Blog)



    अगर हम बात करे Blog कितने प्रकार के होते है, तो हम आपको बता दे ब्लॉग कई प्रकार के होते है, अगर आप एक ब्लॉगर बनाना चाहते है तो आपको जानना बहुत जरूरी ही ब्लॉग कितने प्रकार के 

    होते है, नीचे हम आपको कुछ ब्लॉग के प्रकार के बारे में बताए है आप उसे ध्यान से जरूर पढ़े।


    #1 Affiliate Blogs


    Affiliate ब्लॉग का मतलब होता है जो ब्लॉगर दूसरे Company के Products को बेचकर कमिशन के तौर पर पैसा कमाते है, Affiliate Blogs में दुसरो के प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए Affiliate Link का इस्तेमाल होता है, एफिलिएट लिंक जिस कंपनी का प्रोडक्ट्स बेचना होता है वही कम्पनी Affiliate Link Provide कराती है,


    Affiliate Bloggers प्रोडक्ट्स से जुड़े हुए आर्टिकल लिखते है, और आर्टिकल के जरिए लोगो प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए प्रोत्साहित करते है, जब लोग Blogger के दिए हुए लिंक से प्रोडक्ट्स खरीदते है तो उनको कमिशन के तौर पर पैसा मिलता है, अगर आप Affiliate Blog बनाना चाहतें है तो आपको SEO करना आना चाहिए तभी आप गूगल में अपने ब्लॉग को रैंक करा सकते है अगर आप SEO के बारे में जानना चाहते है तो इस पर क्लिक करे। SEO क्या है

     

    #2 Niche blogs


    यह ब्लॉग किसी एक निर्धारित विषय पर बनाया जाता है, Niche Blogger किसी एक विषय को ध्यान में रखते हुए इस पर आर्टिकल लिखते है और लोगो  को अधिक से अधिक इस ब्लॉग से जोड़कर रखते है उनके ब्लॉग से जीतने लोग जुड़े रहेंगे उन्हें उतने ही अच्छा खासा कमाई होगी, उदाहरण के लिए अगर आपका ब्लॉग किसी Health से सम्बन्धित है तो वहा बस हेल्थ से जुड़ी हुई आर्टिकल होना चाहिए।


    अगर आप Niche ब्लॉग बनाना चाहते है तो आप किसी एक टॉपिक का चयन करे जिस के बारे में आपको सम्पूर्ण ज्ञान हो और आप उसके विषय में कुछ लिख सके और जो लोगो को चाहिए तभी आपका ब्लॉग गूगल में रैंक करेगा, आप खेल, हेल्थ, टेक, ट्रैवल, न्यूज इत्यादि टॉपिक का चयन कर सकते है।


    #3 Personal Blogs


    Personal Blogger अपने भावनाओ और अनुभवों के बारे में लिखते उन्हे किसी प्रकार का पवंधी नही रहता है, Personal Blogger अपने मुताबिक Content लिख सकते है, Personal Blogger अपने ब्लॉग में अलग अलग विषय पर एक साथ काम कर सकते है।


    अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाने में बारे में सोच रहे तो Personal ब्लॉग अपने लिए एक अच्छा पसंद और एक अच्छा टॉपिक साबित हो सकता है, अगर आपकी किसी ऐसे टॉपिक के ऊपर थोड़ा बहुत ज्ञान है तो आप इस पर ब्लॉग बनाकर ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। Personal Blog पर काम करने के लिए आपको अच्छे कम्युनिकेशन के साथ आर्टिकल लिखने होंगे तभी आपके ब्लॉग पर लोग जुड़ेंगे।


    #4 Professional Blogs 


    Professional Blogger ओ होते जो पैसा कमाने के जी उद्देस से ब्लॉग बनाते है, आसान भाषा में समझे तो जिनका ब्लॉगिंग कैरियर हैं और उसका लक्ष्य ब्लॉगिंग के जरिए पैसा कमाना होता है, ऐसे लोगो को Professional Blogger कहते है, प्रोफेशनल ब्लॉगर गूगल में किसी भी पोस्ट को रैंक कराने के लिए छमता रखते है, प्रोफेशनल का मुख्य काम डिजिटल उत्पादको को बनाना और उसके बारे में बताना होता है।


    #5 Business Blogs


    Business ब्लॉगर अपने Business को बढ़ाने के लिए ब्लॉग बनाते है, Business Blogger अपना बिजनेस या किसी कामनी का बिजनेस को बढ़ाने के लिए उसपर आर्टिकल लिखते है, और इस बिजनेस से लोगो को अधिक से अधिक जोड़ना, इसमें ओ खुद के बारे में काम लिखते हैं अंको व्यवसाय से जुड़े उत्पादको के बारे में लिखना होता है, ताकि जो लोग ब्लॉग पर आते ओ लोग ग्राहक के ही रूप में आते है।


    #6 Freelance Bloggers


    Freelance Blogger ओ होते है जो दुसरो को सेवाए देते है, और उसके बदले उनसे पैसे लेते है, आसान भाषा में कहे तो ये ऐसे लोग होते है जो दूसरो के लिए आर्टिकल्स लिखते है, अगर आप ब्लॉग बनाना नही चाहते हैं और आपको किसी एक टॉपिक पर ज्ञान है तो आप दूसरो के लिए भी आर्टिकल लिखकर पैसा कमा सकते है, आज के समय में बड़े बड़े कंपनी Freelance Blogger को ढूंढते रहते है जो उनके लिए ऐसी सेवाए प्रदान करा सके अगर आप में भीं ऐसा कोई खूबी हैं तो आप भी एक Freelancer ब्लॉगर बन सकते है।


    #7 Micro Niche Blogs


    Micro Niche ब्लॉग का मतलब होता है किसी भी एक Particular Niche के अंदर जितने भी टॉपिक या फिर कीवर्ड आते है उसपर आप Micro Niche Blogs बना सकते है, Micro Niche Blog Google में जल्दी रैंक करता है, इसके।लिए आपको एक Low Competition Keyword का चयन करना होता है जिसका Volume ज्यादा हो, Micro Niche Blogs पर आप 30 या 40 आर्टिकल ही पोस्ट कर सकते है, इसमें मेहनत भी काफी कम लगता है और रोजाना आर्टिकल लिखने की जरूरत भी नहीं पड़ती है, इस लिए आज के समय में बहुत से लोग Micro Niche Blogs ka उपयोग कर रहे है।


    #8 Multi Niche Blogs


    Multi Niche ब्लॉग किसी Particular Niche पर आधारित नहीं होता है, Multi Niche Blog पर अलग अलग विषय पर जानकारी प्रदान की जा सकती है, आसान भाषा में बताए तो ये दो या दो से अधिक Niche मिलाकर जो।ब्लॉग बयाना जाता है उसे ही Multi Niche कहा जाता है, Multi Niche Blog बनाने के बहुत सारे फायदे है जैसे की आपका ब्लॉग बहुत सारे कीवर्ड पर रैंक करने लग जाते है। अगर आप Multi Niche Blog बनाना चाहते है तो आपको जानना होगा की आप किस टॉपिक के बारे में ज्यादा जानते है, आप उसी से रिलेटेड ब्लॉग बनाए तभी आपको ब्लॉगिंग छेत्र में सफलता मिलेगी।


    FAQs


    ब्लॉगिंग का मतलब क्या होता है?


    अब आसान भाषा में कहे तो Hindi Meaning of Blog का अर्थ होता है एक ऐसी साधारण सा वेबसाइट जिसपर हम कुछ भी लिख सकते है जिसे हम web Content Writing भीं कहते है।


    ब्लॉग की शुरुआत कब हुई?


    ब्लॉगर की शुरआत सबसे पहले 1999 में Payra Labs ने एक होस्टिंग टूल के रूप में किया था, और साल 2003 में इसे गूगल ने खरीद लिया और इसका नाम पहले Blogspot था अब ब्लॉगर कर दिया गया है।


    एशिया के सबसे बड़े ब्लॉगर कौन है?


    एशिया का सबसे बड़ा ब्लॉगर इंडियन ब्लॉगर में से सबसे फेमस ब्लॉगर गौरव तनेजा है।


    निष्कर्ष


    दोस्तो आज के इस लेख में आपने जाना Blogging Meaning in Hindi ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए?, ब्लॉगिंग कितने प्रकार का होता है types of Blogs. मुझे उम्मीद है ये पोस्ट आपको बेहद पसंद आई होगी अगर आपको ये पसंद आई है तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ भी shere करे ताकी उन्हें भी पता चले

    Tags

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.