Blogger vs Wordpress in hindi कौन सबसे बेहतर है

दोस्तो आज के लेख में हम जानेंगे Blogger vs Wordpress in hindi कौन सबसे बेहतर है, ये सवाल हर किसी के मन में होता है ब्लॉग बनाने के लिए Blogger चुने या wordpress.


Blogger vs Wordpress in hindi कौन सबसे बेहतर है


परंतु इसमें चिंता का कोई विषय नही है आज के लेख में आपको सब पता चला जायेगा, आप दुबारा गुगल पर सर्च नही करेंगे ब्लॉगर और वर्डप्रेस में कौन सबसे बेहतर है?


जब भी आप और हम एक ब्लॉग बनाने के बारे में सोचते तो हमारे मन में पहला सवाल यही उठता है, हम Blogger और Wordpress दोनो में से किस प्लेटफार्म पर अपना ब्लॉग शुरू करे, क्युकी आज कल हर कोई Blogging से पैसा कमाने के लिए ही ब्लॉग बनाता है, ताकि ओ ब्लॉग से ज्यादा से ज्यादा Earning कर सके और ब्लॉगिंग के फील्ड में सफल हो सके।


बहुत से लोगो का विचार Blogger पर ब्लॉग बनाने का होता है, क्युकी ब्लॉगर पर आपका एक भी पैसा खर्च नही होता है ब्लॉगर पर आपको Domain Name से लेकर Hosting तक Life Time फ्री में मिल जाता है।


वही हम वर्डप्रेस की बात करे तो WordPress पर ब्लॉग बनाने का खर्चा बहुत ही ज्यादा होता है और यह हर साल आपको इसमें किसी न किसी चीज के लिए इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है। इसलिए आज हम आपको Blogger vs Wordpress in hindi कौन सबसे बेहतर है, इस सवाल का सही जवाब देने वाला हु. सबसे पहले आपको ब्लॉगर क्या होता है ये जानना जरूरी है।



    Blogger क्या है (what is blogger in hindi)



    Blogger भी एक Google का ही प्रोडक्ट है जिसको Pyra Labs नामक एक कंपनी ने शुरू किया था, और गूगल ने बाद में उसे अपने नाम कर लिया, अब Blogger.com या Blogspot.com दोनो ही Google की property है। 


    ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाना बिल्कुल मुफ्त है, इसमें आपको Domain और Hosting खरीदने की जरूरत नही पड़ती है, गूगल आपको Domain Name और Hosting फ्री में प्रोवाइड करती है, ये गूगल के ही web servers पर ही काम करता है और इसकी Security भी अच्छी होती है।


    अगर आप blogger.com पर फ्री में ब्लॉग बनाते है तो आपको Blogspot.com का Extension मिलता है, Blogger आपको फ्री में एक Sub Domain उपलब्ध करवा देता है, और आप इसमें जब चाहे एक कस्टम Domain Name को Add कर सकते है


    ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको html और java script का ज्ञान थोड़ा बहुत होना चाहिए तभी आप अपने ब्लॉग को सही से Customize कर सकते है, हालांकि Wordpress में ऐसा नहीं होता है WordPress में आप ये सब काम Plugin के द्वारा भी कर सकते है। 


    आइए अब हम जानते है Wordpress क्या होता है?


    WordPress क्या है (what is WordPress in hindi)


    Wordpress का प्रयोग वेबसाइट बनाने में किया जाता है यह एक Content Management System (CMS) है, जो बिल्कुल फ्री है पर आपको वर्डप्रेस चलाने के लिए एक Domain Name और उसे Host करने के लिए एक Hosting की जरूरत पड़ती है।


    Blogger vs Wordpress in hindi कौन सबसे बेहतर है


    Wordpress में वेबसाइट बनाने के लिए html, java script Coding की कोई जरूरत नही होती है, Wordpress में आपको बहुत ही फ्री WordPress Theme और Plugin मिल जाते है जिससे आप अपने वेबसाइट को अच्छे से Customize कर सकते है


    वर्डप्रेस को PHP MySQL की सहायता से बनाया गया एक फ्री Open Source सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है, जो किसी भी वेब सर्वर यानी किसी भी Hosting पर Install हो जाता है


    यदि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का डिजाइन बदलना चाहते है तो आप वर्डप्रेस की मदद से सारे काम आप आसानी से कर सकते है, और एक जरूरी बात एक वेबसाइट के सर्वे के अनुसार दुनिया का लगभग 35% वेबसाइट वर्डप्रेस का ही इस्तेमाल करते है


    Blogger पर ब्लॉग बनाने के फायदे


    ब्लॉगर पर आपको ब्लॉग बनाने के लिए ज्यादा पैसा खर्च नही करना पड़ता है, ब्लॉगर पर आपको Domain Name से लेकर Hosting तक फ्री में मिलता है जो गूगल की होस्टिंग पर चलता है, और ब्लॉगर पर अनेकों ब्लॉग मुफ्त में बना सकते है, ब्लॉगर में आपको html, CSS, Coding की बेसिक जानकारी अति आवश्यक है। इसके अलावा ब्लॉगर बहुत सुरछित है क्युकी इसका सिक्योरिटी गूगल के पास होती है।


    वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के फायदे


    Wordpress आपको ब्लॉग को आकर्षित और सबसे हट के ब्लॉग बनाने का मौका देता है, वर्डप्रेस पर आप कम समय में अपने ब्लॉग या वेबसाइट की कस्टमाइज कर सकते है, वर्डप्रेस में आप किसी भी तरह का वेबसाइट बना सकते है, इसमें आपको कोई html,CSS, Coding की ज्यादा आवश्यकता नही पड़ती है।


    Blogger vs Wordpress in hindi दोनो ही ब्लॉगिंग में सही है, परंतु दोनो में बहुत से अंतर है जो एक दूसरे को शर्वश्रेस्त बनाते है,


    Blogger vs Wordpress में क्या अंतर होता है


    Blogger और Wordpress का मुख्य अंतर दोनो पर बनाने वाले ब्लॉग सर्च से है।


    Also Read

    1. Blogging Meaning in Hindi, Blogging के प्रकार (types of Blog)
    2. Online Earning Kaise Kare Without Investment -Hindi
    3. SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे और 1 पेज पर रैंक करे-Hindi

    #1 Ownership


    अगर आपके पास गूगल अकाउंट है तो आप आसानी से ब्लोगर पर अपना ब्लॉग बना सकते है, आप एक गूगल अकाउंट से कम से कम 100 ब्लॉग आसानी से बना सकते है, पर इसमें आपका ब्लॉग गूगल के Server में ही होस्ट होता है, इसका मतलब गूगल जब चाहे आपका ब्लॉग को डिलीट कर सकता है, और आप उसके लिए कोई Claim भी नहीं कर सकते है।


    WordPress में आपको वर्डप्रेस का सॉफ्टवेयर एक Hosting में इंस्टॉल करना पड़ता है, आप खुद इसके Owner होते है आप जब चाहे उसे चला सकते है और आप जब चाहे उसे बंद कर सकते है उसका Data आपके पास ही रहता है, जो की आप चाहे तो खुद से दूसरे Hosting में भी Transfer कर सकतें है।


    #2 Cantrol 


    Blogger पर आपको हर एक ब्लॉग के साथ एक Simple सा Managing System दिया जाता है, जिससे आसानी से अपने ब्लॉग को मैनेज कर सकते है, लेकिन अगर आप अपने हिसाब से उसमे कुछ extra Add करना चाहते है तो वह संभव नहीं है, उसमे जितना Option दिया जाता है आपको उसी से अपना काम चलाना पड़ता है।


    Wordpress एक Open Source सॉफ्टवेयर है, इसका ये मतलब है आप इसमें अपने अनुसार ब्लॉग को Modify कर सकते है, और जो चाहें extra Features भी Add कर सकते है, अगर आप अपने कंपनी के लिए वेबसाइट बनाना चाहते है तो आप इसमें आसानी से बना सकते है, वर्डप्रेस में बहुत सारे plugin आते है जिसके सहारे आप बिना coding के भी बदलाव कर सकते है।


    #3 Look


    Blogger templates एक design होता है, जिसको आप use करके अपने ब्लॉग का Look बदल सकते है, Blogspot की बात करे तो इसमें बहुत कम ही official template आते है, पर इसमें एक beginner के लिए इसका Look बदलना संभव नहीं है


    बहुत सारे Non official website है जो फ्री में premium version का template provide करते है पर ओ बहुत ही Low Quality का होता है जो user Friendly और premium फिलिंग नही दे पाता है।


    वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट के लिए बहुत सारे free और premium templates Available है, आपका ब्लॉग हो या किसी कंपनी का वेबसाइट हो वर्डप्रेस में आपको सब Quality के theme मिलेंगे, जिसका उपयोग करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट Look अपने अनुसार दे सकते है, और वर्डप्रेस में theme का बदलाव करना blogspot से भी आसान है।


    #4 Security


    Google दुनिया का सबसे बेस्ट वेबसाइट है, और blogger Platform Google के ही सर्वर पर होस्ट होता है, अगर आप Blogspot में अपना ब्लॉग बनाते है तो आपको गूगल security का फायदा मिलेगा और उसके साथ साथ आपके ब्लॉग पर कितना भी ट्रैफिक क्यूं ना आए गूगल उसे आसानी से Handle कर लेता है, इसका मतलब ये है आपका ब्लॉग कभी भी ज्यादा ट्रेफिक की वजह से डाउन नही होगा।


    वैसे तो WordPress भी बहुत secure है, पर इसमें आपको हमेशा Security का ध्यान रखना पड़ता है, अगर आप एक limited resources वाला Hosting का उपयोग करते है तो ये ज्यादा ट्रेफिक को संभाल नहीं पाएगा और आपका ब्लॉग का ट्रेफिक डाउन होता चला जायेगा इसको सिक्योर रखने किए आपको powerful server खरीदना पड़ेगा, वर्डप्रेस में बहुत सारे ऐसे plugin हैं जो hacker से बचाता है और आपके ब्लॉग या वेबसाइट की सुरक्षित रखता है।


    #5 Transfer


    Blogspot में अपनी ब्लॉग को ट्रांसफर करना संभव है, ब्लॉगर ब्लॉग को ट्रांसफर करने के लिए Export का सुविधा प्रदान करता है, पर आप अपने ब्लॉग को पहले जैसा दूसरे प्लेटफार्म पर नहीं रख सकते है, इससे आपको SEO का प्रभाव पड़ता है जिससे आपके विजिटर काम हो जायेंगे और इससे आपको बहुत बड़ा नुकसान भी हो सकता है।


    लेकिन वर्डप्रेस में ऐसा विल्कुल नही है आप इसमें वर्डप्रेस को दूसरे होस्टिंग में transfer करना हो आप बहुत आसानी से कर सकते है


    #6 Update


    New features के मामले में या फिर न्यू अपडेट में ब्लॉगर प्लेटफार्म बहुत ही पीछे है इसमें अपडेट बिल्कुल ना के बराबर है, गूगल पिछले कुछ सालों में अपना बहुत सारा प्रोडक्ट बंद कर चुका है, तो इसका कोई गारंटी नहीं है को फ्यूचर में गूगल ब्लॉगर की बंद नही करेगा।


    Wordpress Open Source Software होने के कारण किसी कम्पनी या फिर developer के ऊपर निर्भर नहीं रहता है, इसका अपडेट साल में बहुत बार आता रहता है आप चाहे तो इसे अपने मन मुताबिक अपने कंपनी के लिए modify कर सकतें है


    #7 SEO (Search Engine Optimization)


    SEO के मामले में ब्लॉगर थोड़ा पहले से बेहतर हो गया है, पर इतना भी नही हुआ है जो आपको SEO की सारी जरूरतों को पूरा कर सकता है।


    वर्डप्रेस SEO Friendly है और इसमें बहुत सारे premium plugin आते है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने ब्लॉग को SEO बेहतर बना सकतें है, SEO के मामले में देखा जाए तो ब्लॉगर से बेहरत वर्डप्रेस है।


    निष्कर्ष


    दोस्तो आज के लेख में जान चुके है Blogger vs Wordpress कौन सबसे बेहतर है, अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया है तो आप अपने दोस्तो के साथ शेयर करे ताकी उन्हें भी पता चले अगर आपको इससे जुड़ी कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है 'धन्यवाद,


    Tags

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.