हार्डवेयर क्या है। इसके कार्य ।प्रकार।परिभाषा (What is Hardware in Hindi)

नमस्कार  दोस्तों आज के लेख मे हम जनेगे Hardware क्या है और ये कितने प्रकार के होते है। दोस्तों आप कही ना कही कभी ना कभी तो Hardware और Software का  नाम तो सुना ही होगा। ये दोनों कंप्युटर के मुख्य पार्ट्स होते है। इनके बिना कंप्युटर का कोई अष्टित्व नहीं होता है। आज के समय मे तकनीकी और टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने मे कंप्युटर का सबसे बड़ा महत्व है। 

हार्डवेयर क्या है। इसके कार्य । प्रकार।परिभाषा (What is Hardware in Hindi)


हार्डवेयर की परिभाषा और इसके कार्य सॉफ्टवेरे से बहुत ही अलग होता है। लेकिन यह एक दूसरे के बगैर कोई भी काम नहीं कर सकते है, सरल भाषा मे कहे तो इसके बिना कंप्युटर का कोई अष्टित्व नहीं रहता है। अगर आपने कंप्युटर के इस कार्यप्रणाली को समझ लिया तो आप कंप्युटर के किसी भी समस्या का निवारण आसानी से निकाल सकते है। चलिए आपका ज्यादा समय ना लेते हुए अपने टॉपिक पर आते है। 

    हार्डवेयर क्या है (What is Hardware in Hindi)


    हार्डवेयर की बात करे तो कंप्युटर का ओ हिस्सा जिसे हम आसानी से देख और उसे  छु सकते है वह सभी कंप्युटर के हार्डवेयर कहलाते है। हार्डवेयर को कंप्युटर का शरीर भी माना जाता है हार्डवेयर से ही कंप्युटर का एक आकार बनता है। जैसे - कीवर्ड, माउस, माइक्रफोन आदि कंप्युटर के हार्डवेयर मे ही आते है। 

    हार्डवेयर के बिना कंप्युटर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है, हार्डवेयर से काम करने के लिए सॉफ्टवेरे का इस्तेमाल करना पड़ता है। अब तो आपको पता ही चल गया होगा कंप्युटर को चलाने के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेरे इन दोनों का होना कितना महत्व है। 


    कंप्युटर के कुछ हार्डवेयर हमे बाहर से ही दिखाई देते है हम उन्हे External Hardware कहते है हालांकि कुछ हार्डवेयर ऐसे होते है जो हमे आसानी से दिखाई नहीं देते है ओ असल मे कंप्युटर केस के अंदर लगे होते है उन्हे हम Internal Hardware कहते है। जैसे- Motherboard, CPU, Hard Disk, RAM, DVD Driver आदि. 


    हार्डवेयर की परिभाषा ( Definition of Hardware in Hindi)


    हार्डवेयर कंप्युटर का वह भौतिक भाग है जिसकी मदद से एक कंप्युटर का निर्माण होता है । सरल भाषा मे समझे तो हम कंप्युटर के जिस हिस्से को छु सकते है वही कंप्युटर का हार्डवेयर है। अतः कंप्युटर मे दिखाई देने वाला स्क्रीन, कीबोर्ड, मदरबोर्ड, माउस, सीपीयू सभी एक प्रकार के हार्डवेयर ही होते है। 

    हार्डवेयर कंप्युटर का एक बहुत जरूरी हिस्सा होता है। अगर कंप्युटर मे हार्डवेयर नहीं होगा तो कंप्युटर का कोई वजूद नहीं होगा। हार्डवेयर के द्वारा यूजर ना सिर्फ सूचना डालते है बल्कि हार्डवेयर क मदद से यूजर सूचना भी प्राप्त करते है। 


    कंप्युटर हार्डवेयर के प्रकार (Types of Computer in Hindi)


    दोस्तों अभी तक आपको हार्डवेयर क्या है और ये कैसे कार्य करता है समझ ही गए होंगे अब हम बात करते है हार्डवेयर कितने प्रकार के होते है। हार्डवेयर को मुख्यतः 5 भागों मे विभाजित किया है जो निम्न प्रकार है। 


    #1. इनपुट डिवाइस (Input device)


    कंप्युटर के जीतने भी डिवाइस है जिससे हम कंप्युटर को निर्देश देते है उन्हे हम इनपुट डिवाइस कहते है, बिना इनपुट डिवाइस के कंप्युटर को किसी भी प्रकार का निर्देश नहीं दिया जा सकता है। जब कोई कंप्युटर इनपुट डिवाइस से निर्देश लेता है तभी जाकर कंप्युटर जानकारी के तौर पर आउट्पुट देता है। और सभी प्रकार के इनपुट डिवाइस एक प्रकार के हार्डवेयर हो होते है। जैसे की कीवर्ड, माउस, स्कैनर, माइक्रफोन, टच स्क्रीन, इत्यादि। 

    #2. आउट्पुट डिवाइस (Output Device)


    जब एक कंप्युटर इनपुट डिवाइस के द्वारा निर्देश प्राप्त करता है और उस निर्देश को प्रोसेस करके परिणाम को आउट्पुट डिवाइस मे दिखाता है। अर्थात कंप्युटर के ऐसे डिवाइस जो कंप्युटर प्राप्त निर्देशों के अनुकूल परणाम दिखाता है उन्हे ही आउट्पुट डिवाइस कहते है। कंप्युटर के सभी प्रकार के आउट्पुट डिवाइस भी हार्डवेयर के अंतर्गत आते है। जैसे की मानिटर, प्रिंटर, प्लाटर, हेड्फोन, प्रजेक्टर इत्यादि। 


    #3. सिस्टम यूनिट (System Unit)


    सिस्टम यूनिट एक ऐसा हार्डवेयर है जिसे लोग आम बोल चल की भाषा मे CPU भी कहते है जो की ये गलत है। CPU कंप्युटर की इंटरनल डिवाइस होता है। सिस्टम यूनिट एक प्रकार का कनेक्टर होता है जिसमे विभिन्न प्रकार के एलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगे होते है।  इसका आकार भी एक छोटे बॉक्स के समान होता है। उसे ही हम सिस्टम यूनिट कहते है। 


    #4. आंतरिक भाग (Internal Device)


    कंप्युटर के ऐसे भाग जो की कंप्युटर के अंदर लगे होते है उन्हे ही हम Internal Device कहते है, Internal Device को हम बाहर से आसानी से नहीं देख सकते है क्युकी यह कंप्युटर केस के अंदर लगा होता हो, लेकिन आप अगर इसे देखना चाहते है तो आप कंप्युटर केस को खोलकर देख सकते है पर बाहर से नहीं देख सकते है। Internal Device बहुत ही Sensitive रहते है Internal Device मे थोड़ा स भी खरोंच आने पर ये खराब भी हो सकते है इसलिए इसे इन्हे कंप्युटर केस मे रखा जाता है। जैसे की मदरबोर्ड, रैम, रोम, एसएमपीएस, फैन, सीपीयू, हार्ड डिस्क ड्राइव, एसएसडी इत्यादि। 

    #5. कम्यूनिकेशन डिवाइस (Communication Device)


    कम्यूनिकेशन डिवाइस एक ऐसा डिवाइस है जिसकी मदद से एक कंप्युटर दूसरे कंप्युटर के साथ संपर्क बना सकता है । ऐसे डिवाइस को हम कम्यूनिकेशन डिवाइस कहते है, जैसे की Modem, Broadband, Router इत्यादि। 


    कंप्युटर हार्डवेयर के कार्य (How To Work Computer Hardware)


    कंप्युटर मे लगे सभी हार्डवेयर का कार्य अलग अलग होता है, जो की निम्न प्रकार है। 

    हार्डवेयर क्या है। इसके कार्य । प्रकार।परिभाषा (What is Hardware in Hindi)


    1. इनपुट डिवाइस के द्वारा हम कंप्युटर को निर्देश देते है। 

    2. आउट्पुट डिवाइस मे प्राप्त निर्देशों को परिणाम के रूप मे दिखाता है। 

    3. CPU इनपुट डिवाइस से निर्देश को प्राप्त करता है और उन्हे प्रोसेस करके अनुकूल परिणामों को आउट्पुट मे दिखाता है। 

    4. RAM कंप्युटर की Primary Memory होते है जिसमे कंप्युटर मे Current Time मे चलने वाले Program का Data Store रहता है। 

    5. मदरबोर्ड से कंप्युटर के सभी पार्ट्स जुड़े हुए होते है। 

    6. हार्ड डिस्क कंप्युटर की Permanent Storage होती है जिसमे सारा डाटा स्टोर होकर रहता है और ओ तब तक रहता है जब तक यूजर उसको खुद से डिलीट ना करे। 


    हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर मे अंतर (Difference Between Hardware And Software)


    कंप्युटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर मे निम्न प्रकार के अंतर होते है जो इस प्रकार है। 

    1. हार्डवेयर कंप्युटर का शरीर है जो की सॉफ्टवेयर उसमे जान डालने का काम करती है। 

    2. हार्डवेयर भौतिक भाग है जिसमे हम देख और छु सकते है जबकि सॉफ्टवेयर को हम ना हम देख सकते है और ना छु सकते है। 

    3. हार्डवेयर को हम एक बार खरीदते है जबकि सॉफ्टवेयर को अलग अलग काम के आधार पर इंस्टॉल करते है। 

    4. एक कंप्युटर को काम करने के लिया हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों का ही जरूरत होती है। 

    5. हार्डवेयर के बिना सॉफ्टवेयर काम नहीं कर सकते और सॉफ्टवेयर के बिना हार्डवेयर काम नहीं कर सकते है। 

    इन्हे भी पढे 



    निष्कर्ष 


    दोस्तों आज हमने इस लेख के माध्यम से आपको बताया कंप्युटर हार्डवेयर क्या है और ये कितने प्रकार के होते है। एक कंप्युटर को काम करने के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों का होना बेहद जरूरी है तभी जाकर कंप्युटर अपने कामों को अंजाम दे पाएगा।  मुझे उम्मीद है आज का लेख आप लोगों को बेहद पसंद आया होगा अगर आपको इस लेख से कुछ सीखने को मिला है तो आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि और लोगों को भी इसके बारे मे जानकारी हासिल हो 'धन्यवाद,





    Tags

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.